उप चुनाव-खुद को टाइगर ओर कौवा के बाद अब सिंधिया ने खुद को बताया कुत्ता
अशोकनगर।मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनावों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. नेताओं की बयानबाजी तेज होती जा रही है. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन के सिंधिया को कुत्ता बताने वाले बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है. उन्होंने मंच से कहा कि "सुन लीजिए कमलनाथ जी कि हां मैं कुत्ता हूं, क्योंकि मेरा मालिक यह जनता है, जिसकी मैं सेवा करता हूं, मैं सेवा करता हूं. हां कमल नाथ जी में कुत्ता हूं क्योंकि कुत्ता अपने मालिक और अपने दाता की रक्षा करता है, और जो उसके मालिकों के साथ भ्रष्टाचार करेगा, गलत करेगा उसे कुत्ता काटेगा भी "।
अशोक नगर विधानसभा के शाडोरा में कार्यकर्ता सम्मेलन में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से एक कहावत सुनाते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया था।झूठ बोले कौआ काटे काले कौवे से डरियो और वह काला कौआ मैं हूं।ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद को काला कौआ कहा था और उसी काले ने कांग्रेस को काटा है। गौरलतब हो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा में शामिल होने पर अपने आपको टाइगर बताया था. बहरहाल, उपचुनाव से पहले मध्यप्रदेश की राजनीति में टाइगर, कौवा और अब कुत्ते शब्द की एंट्री हो गई है.