स्वप्न जिस भाषा में देखो उसी को प्रचारित करो - आचार्य विद्यासागर जी,गुरुदेव के करकमलों से 'मातृभाषा-भाग तीन' विमोचित

इंदौर। हिन्दी भाषा हमारे संस्कारों की जननी है, भाषा को निर्दोष रखें, इसी में राष्ट्र की प्रगति निहित है। उक्त विचार संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज द्वारा मातृभाषा उन्नयन संस्थान से जुड़े रचनाकारों के हिन्दी भाषा को प्रचारित करने वाली कविताओं के संग्रह 'मातृभाषा.कॉम-भाग तीन' के विमोचन के दौरान कहे गए। पुस्तक संस्मय प्रकाशन द्वारा प्रकाशित हुई है एवं इसका सम्पादन मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' द्वारा किया गया है।
ज्ञात हो कि शरद पूर्णिमा को आचार्य श्री का अवतरण दिवस भी है।
इस अवसर पर संयम सरोवर के राजहंस संत शिरोमणी राष्ट्र संत आचार्य विद्यासागर जी द्वारा कहा गया कि 'जिस भाषा में आप स्वप्न देखते हैं, उसी भाषा में कार्य करें, उसे प्रचारित करें, हिन्दी में अधिकाधिक लिखें व भाषा को अंग्रेज़ी मिश्रित न बनाएँ। हिन्दी का प्रचार करें।'
आचार्य श्री ने मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाए जाने के लिए चलाए जा रहे आंदोलन को आशीर्वाद भी दिया।
संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' ने जैन कवि संगम के बारे में आचार्य श्री को विस्तार से बताया तथा आचार्य श्री के अवतरण दिवस निमित्त डॉ अंशुल आराध्यम द्वारा लिखे गीत, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के जैन कवियों ने अपनी भूमिका निभाई, उसकी भी चर्चा की। विमोचन के अवसर पर ब्रह्मचारी सुनील भैया सहित संस्थान के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नितेश गुप्ता, रोहित त्रिवेदी आदि उपस्थित रहे।
मातृभाषा-भाग तीन में डॉ. अर्पण जैन 'अविचल', कवि मुकेश मोलवा, शिखा जैन, भावना शर्मा, गणतंत्र ओजस्वी, नरेंद्रपाल जैन, डॉ. नीना जोशी, कवि मुकेश मनमौजी, कृष्ण कुमार सिसौदिया, सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) से डॉ. भावना कुँवर एवं प्रगीत कुँवर, निकिता शर्मा, विजयलक्ष्मी भट्ट शर्मा, कुसुमलता 'कुसुम', डॉ. मनीला कुमारी, नीना महाजन, स्नेहलता 'नीर', सीमा गर्ग मंजरी, नवनीता कटकवार, सुभाष सिंघई जैन, ओमप्रकाश, मोनिका शर्मा 'मन', प्रतिभा पंचोली, रमेशचंद्र शर्मा, तरुणा पुण्डीर 'तरुनिल', ऋतु ऊषा राय, डॉ. अलका रानी अग्रवाल, अनिता मंदिलवार, विनीता सरस्वती, मुक्ता मिश्रा, वूमन्स प्रेस क्लब की अध्यक्ष शीतल रॉय, सुरेश शर्मा, डॉ. विजेता साव, कवयित्री सरिता सिंघई 'कोहिनूर', डॉ. इंद्रजीत सुकुमार, कुमार संदीप, मोनिका जैन 'साव', सीमा निगम, ओजेन्द्र तिवारी, रश्मिलता मिश्रा, नूतन गर्ग, नीलम नील, अलका शर्मा, वरुण चतुर्वेदी, डॉ. ओरीना अब्बासी, आस्था जैन, सरिता गुप्ता, प्रो. शरद नारायण खरे, निशा नंदनी भारतीय, किरण मोर, भावना गौड़, डॉ. संध्या सिलावट, डॉ. अनिल जैन उपहार,चंदन अधिकारी, नेहा नाहटा एवं सन्दीप सृजन की कविताएँ सम्मिलित हैं।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा