सुशांत राजपूत मामला- फॉर्म हाउस पर NCB ने दोबारा दी दस्तक, कई दिग्गज फिल्ममेकर पर कस सकता है शिकंजा

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में सामने आए ड्रग एंगल में NCB अपनी जांच कर रही है। इस मामले में अबतक कई स्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं जिन्हें तलब कर NCB उनसे पूछताछ कर चुकी है। वहीं इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी एक्टर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था जिसके मुताबिक उन्होंने बताया कि एक्टर खुद भी ड्रग्स का सेवन करते थें। इन सब सवालों के बीच सुशांत सिंह राजपूत मौत मामला अब भी अनसुलझा हुआ है। ड्रग एंगल मामले को देखते हुए NCB ने फिर से एक्टर के मुंबई वाले वॉटर स्टोन रिजॉर्ट में दस्तक दी है।
खबरों के मुताबिक NCB की टीम ड्रग्स एंगल की तफ्तीश के सिलसिले में एक्टर के मुंबई वाले वॉटर स्टोन रिजॉर्ट और फार्म हाउस पर एक बार फिर गई जहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण एंगल की जांच की और जानकारी और डाटा भी इकट्ठा किए।
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अक्सर ही वॉटर स्टोन रिजॉर्ट में आकर रहा करते थे। रिया के साथ यूरोप ट्रिप बीच में छोड़ने के बाद भी सुशांत यही रुके थे।
NCB ने वाटर स्टोन रिजॉर्ट से नवंबर 2019 से जून 2020 तक का सारा डाटा अपने कब्जे में ले लिया है। जिसमे 2019 से लेकर 2020 तक रिजॉर्ट में आने जाने वालों की एंट्री की तमाम जानकारियां भी शामिल हैं। 2019 से 2020 तक सुशान्त से इस रिजॉर्ट में मिलने आने वाले विजिटर्स की जानकारी ली है।
इसके अलावा भी कुछ और महत्वपूर्ण जानकारी रिजॉर्ट से हासिल की है। NCB सुत्रों के मुताबिक इस रिजॉर्ट में एक फ़िल्म मेकर लगातार सुशांत से मिलने आते थे। जिनसे NCB जल्द पूछताछ कर सकती है।
NCB हाल में सुशांत के लोनावला स्थित फॉर्म हाउस पर भी एक बार फिर से पहुंची थी। जहां से उन्होंने कई महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल की।


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी