सिंधिया जी ने मुझे भी मंत्री पद और 50 करोड़ का ऑफर दिया था -उमंग सिंगार, विधायक कांग्रेस,पूर्व मंत्री

धार।कांग्रेस के विधायक ओर पूर्व मंत्री उमंग सिंगार ने कहा मुझे भी मंत्री पद और 50 करोड़ का ऑफर दिया गया था।ये ऑफर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया था।


 कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे विधायक उमंग सिंघार ने पत्रकारों के सामने आरोप लगाया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए 50 करोड़ रुपए और मंत्री पद का ऑफर दिया था। लेकिन, उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया था। क्योंकि, वे जमुनादेवी के परिवार से हैं और अवसरवादी राजनीति नहीं करते। उमंग सिंघार ने कहा कि मुझे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुलाया और कहा था कि मेरी भाजपा में बात हो गई है, तुम्हें 50 करोड़ और मंत्री पद मिलेगा! लेकिन, मैंने सिंधिया से कह दिया था कि मेरा परिवार सच्चाई की राजनीति करता है। मैं जमुनादेवीजी का भतीजा हूं। उन्होंने कभी सच्चाई से अलग होकर राजनीति नहीं की। मेरे अंदर वही संस्कार है और इसी के लिए मैं काम करूंगा। मैं कांग्रेस के लिए काम करूंगा, मैं अवसरवादी और विश्वासघात वाली राजनीति मैं नहीं करता।
 श्री सिंघार ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने जानना चाहा था कि यह ऑफर मुझे किसने दिया था। यही कारण है कि मैं आज इस बात का खुलासा करने जा रहा हूं कि मुझे यह ऑफर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया था। सिंधिया ने यह भी कहा था कि कांग्रेस में कैरियर नहीं रह गया है। पत्रकारों से बात करते हुए सिंगार ने कहा कि भाजपा कांग्रेस की लहर से भाजपा बौखला गई है। इसलिए विधायकों की खरीद का दौर शुरू कर दिया है। 


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी