शिकायत पर पटवारी मोके पर ही सस्पेंड
खाचरोद।जिला कलेक्टर के सामने पटवारी की शिकायत आई तो मोके पर ही सस्पेंड कर दिया।मामल खाचरौद का है।जहाँ समस्य ओर विकास का आकलन करने कलेक्टर गाँव मड़ावदा मे गए थे।
खाचरौद कलेक्टर आशीष सिंह गांव मड़ावदा पहुंचे जहां पर ग्राम पंचायत कार्यालय पर ग्राम चोपाल में ग्रामीणों से चर्चा की और ग्रामवासीयों की समस्या का निराकरण किया। और उनसे रुबरु चर्चा की जिसमें खेत सड़क योजना, खाद की समस्या और अन्य कुछ समस्या ग्रामीणों द्वारा बताई गई है उनका भी दो चार दिन में हल किया जाएगा। कलेक्टर ने खेत सड़क योजना की समस्या को मोके पर ही सेक्शन किया गया। ग्रामवासीयों ने कलेक्टर से पटवारी की शिकायत करते हुए बताया की जो पुराने नामंत्रण और बटवारे है वह समय पर नहीं हो रहे है। और लोगो द्वारा काम के बदले पटवारी द्वारा रुपए मांगने का आरोप कलेक्अर के सामने लगाया था। जिस पर कलेक्टर ने मौके पर ही पटवारी धर्मेन्द्र पंवार को सस्पेंड करने के आदेश दिए। इस मौके पर एसडीएम पुरषोत्म कुमार, तहसीलदार मधु नायक, नागब तहसीलदार शिवकांत पांडे, अप्रित मेहता, जनपद सीईओ जीमी बाहेती, खाचरौद थाना प्रभारी अरविन्द्रसिंह बारीया आदी सभी विभागीय अधिकारी मौजूद थे।