पूर्व मंत्री सचिन यादव का बड़ा दावा- कई बीजेपी विधायक हमारे संपर्क में
भोपाल।उपचुनाव से पहले पूर्व मंत्री सचिन यादव का बड़ा दावा किया कि कई बीजेपी विधायक हमारे संपर्क में है।
प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होना है। इससे पहले भी पार्टियों के बीच दल-बदलने का सिलसिला जारी है। बीजेपी (BJP) द्वारा लगातार कहा जा रहा है कि कई कांग्रेसी विधायक अब भी उसके संपर्क में है। इसी बीच अब कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सचिन यादव ने भी बड़ा खुलासा किया है। कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे के समर्थन में अशोकनगर वोट मांगने पहुंचे। जहाँ पूर्व मंत्री सचिन यादव ने कहा है कि कई बीजेपी के विधायक कांग्रेस के संपर्क में है। जिसके बाद सियासत में हलचल मचना तय है।