पिछोर चंदेरी रोड़ पर भीषण सड़क हादसा पति पत्नि सहित दो मासूम बच्चों की मौत

शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के गजोरा गांव के समीप हाईवे पर एक तेज रफ्तार स्कार्पियों ने बाईक टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में बाइक सवार पति पत्नि सहित एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा मासूम गंभीर रूप से घायल है जिसकी उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।


    पिछोर के गजोरा गाँव के समीप हाइवे रोड पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा ने 2 मासूम ओर माता पिता की जान ले ली। यह हादसा तेज रफ्तार स्कार्पियो ओर मोटरसाइकिल के टक्कर का है। जिससे बाईक पर सवार बालकिशन केवट उम्र 30 साल पत्नि जयंती केवट उम्र 28 साल और बिल्लू केवट उम्र 5 साल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में शिवम और प्रियंका केवट जो छोटे छोटे मासूम है वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें उपचार हेतु शिवपुरी जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन शिवम की भी उपचार के दौरान मौत हो गई । बालकिशन केवट अपनी पत्नि सहित 3 मासूमों को एक ही बाईक पर लेकर जा रहा था। तभी यह हादसा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने स्कार्पियों के चालक के खिलाफ गैरईरादतन हत्या की धारा 304 ए,289,337 भादवि के तहत मामला दर्ज कर स्कार्पियों को जप्त कर लिया है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा