फ्रांस के राष्ट्रपति के बयान के खिलाफ भोपाल में प्रदर्शन, कांग्रेस विधायक समेत 2 हजार प्रदर्शनकरियो पर केस दर्ज
भोपाल।फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ भोपाल में प्रदर्शन किया गया।पुलिस ने इस मामले में कांग्रे के विधायक समेत 2 हजार प्रदर्शनकरियो पर केस दर्ज किया।
फ्रांस के राष्ट्रपति के बयान को लेकर दुनिया भर के मुसलमानों में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी भोपाल के इकबाल मैदान में भी गुरुवार को विधायक आरिफ मसूद की अगवाई में हजारों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए और फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही उनसे माफी मांगने की अपील की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाईं गईं, जिसके चलते पुलिस ने विधायक आरिफ मसूद समेत दो हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.