मुंबई में लोकल ट्रेनों  के संचालन के लिए रेलवे से अनुमति मांगी

मुम्बई।महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में लोकल ट्रेनों  के संचालन के लिए रेलवे को प्रस्ताव भेजते हुए ट्रेनों को शुरू करने की अनुमति माँगी है। 


सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सेक्रेटरी किशोर राजे निंबालकर ने इस संबंध में मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे और रेलवे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्ताव भेजते हुए ट्रेनों के संचालन की इजाजत माँगी है।


 लॉकडाउन के ही वक्त से ही मुंबई में लोकल ट्रेन का संचालन बंद था, जिसे कि आंशिक रूप से धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है।


इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को बंबई उच्च न्यायालय को सूचित किया था कि मुंबई में लोकल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने को लेकर उसे कोई आपत्ति नहीं है और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करके और मास्क पहन कर आम जनता भी इन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकती है। 


अभी केवल उन्हीं लोगों को लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की इजाजत है जो आवश्यक सेवाओं में काम कर रहे हैं। कोविड-19 महामारी के कारण लोकल ट्रेन सेवाओं का सीमित संचालन हो रहा है।


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी