मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सरदार पटेल को किया नमन

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर नमन करते हुए कहा कि देश के एकीकरण के लिए सरदार पटेल के एतिहासिक प्रयासों का स्मरण कर गर्व का अनुभव होता है। वे राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की प्रतिमूर्ति थे। 


सरदार पटेल ने राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिए जो कदम उठाए वे उनके व्यक्तित्व के दृढ़ संकल्प और मजबूत इच्छा-शक्ति के परिचायक हैं। आज वर्तमान भारत का स्वरूप सरदार पटेल के प्रयासों का ही फल है। आज सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही है। 


सरदार पटेल के बलिदान के प्रतीक के रूप में गुजरात के केवड़िया में प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रयासों से स्टेचू ऑफ यूनिटी निर्मित कर उन्हें राष्ट्र ने आदरांजलि दी है। यह परिसर विश्व का अनोखा श्रद्धास्थल बन गया है।


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी