मौसम विभाग-नवंबर के पहले सप्ताह बाद चमकेगी ठंड, चलेगी सर्द हवाएं
भोपाल।करोंना महामारी का संकट जहां कभी कम तो कभी ज्यादा होते जा रहा है वहीं दूसरी तरफ मौसम में बदलाव के साथ सर्दी के मौसम की भी शुरुआत हो गई है इस बीच ही इस बार नवम्बर के पहले हफ्ते से ही ठंड का असर शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही दिन में भी सर्द हवाएं चलने के अनुमान जताए जा रहे हैं।
प्रदेश के मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार , इस साल प्रशांत महासागर से ला नीना प्रभाव की वजह से जहां तेज ठंड पड़ने के आसार हैं वहीं यह ठंड ज्यादा दिन तक चलेगी। जिसके चलते इस बार डेढ़ महीने कड़ाके की ठंड पड़ेगी। आगे अनुमान के मुताबिक इस बार दिसंबर के दूसरे सप्ताह से लेकर जनवरी अंत तक तेज ठंड पड़ेगी। पिछले साल की तुलना में ठंड के 15 दिन इस बार ज्यादा रहेंगे। मौसम रुक-रुक कर बहने वाली सर्द हवाओं के कारण ज्यादा कठोर हो सकता है।आने वाले दिनों में बढ़ेगा ठंड का असर
इस संबंध में, मौसम केंद्र भोपाल में रडार इंचार्ज वेदप्रकाश सिंह ने पूर्वानुमान जताते हुए बताया कि धीरे-धीरे दिन का तापमान 30 डिग्री से कम होगा और रात का 16 से 18 के बीच रहेगा। वहीं आगे नवंबर से जम्मू-कश्मीर के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा। जैसे ही यह उत्तर भारत के मैदानी इलाकों की ओर शिफ्ट होगा वैसे ही ठंड का असर बढ़ता जाएगा। बताते चले कि, पूरा नवम्बर और दिसम्बर के पहले सप्ताह तक गुलाबी ठंड रहेगी। जिसके बाद जनवरी के आखिरी तक कड़ाके की ठंड पड़ेगी। जनवरी में पाला पडऩे के भी अनुमान है।