मतदाता सूची में गडबडी की शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही,प्रत्याशी ने जताया विरोध

सागर।जिले में कॉंग्रेस प्रत्याशी द्वारा चुनाव स्टेंडिंग कमिटी की बैठक का बहिष्कार किया गया।प्रत्याशी का आरोप है वोटर्स लिस्ट की धांधली उजागर होने के बाद भी निर्वाचन आयोग ने कोई कार्यवाही नहीं की गई।


    सागर में कॉंग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पारुल साहू केसरी ने वोटर्स लिस्ट में गड़बड़ी के मामले में पहले ही चुनाव आयोग को अवगत कराया था , किन्तु चुनाव आयोग द्वारा आज दिनांक तक,  की गई कार्यवाही से अवगत नहीं कराया गया है़।  इसी कारण  से जिला निर्वाचन  आयोग की आज संपन्न स्टेंडिंग कमेंंटी की बैठक का कॉंग्रेस पार्टी  औऱ प्रत्याशी के द्वारा बहिष्कार किया गया।इस मामले में प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने बताया की ऐसा प्रतीत हो रहा है़ कि प्रशासन सत्ता के दबाव मैं काम कर रहा है़  जिससे निष्पक्ष मतदान बाधित हो सकता है़। श्री ज्योतिषी  ने कहा की यदि चुनाव आयोग कॉंग्रेस प्रत्याशी द्वारा लगाए आरोपो के ऊपर ठोस कार्यवाही नहीं करता है़,  तो चुनाव निष्पक्ष होने की संभावना कम रहेगी । जब चुनाव की निष्पक्षता रहेगी , तभी सही लोकतंत्र की स्थापना हो सकती है़।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा