महिला अत्याचार के खिलाफ रैली ओर प्रदर्शन
ग्वालियर।अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के राष्ट्रीय आह्वान पर हाथरस सामूहिक बलात्कार मामले को पुलिस व ताकतवर लोगों द्वारा कमजोर करने एवं पीड़ित परिवार को ही फंसाने की साजिश के खिलाफ ओर निकिता तोमर की हत्या के विरोध में गदाईपुरा से धर्मकांटा एबी रोड तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया।
जुलूस का नेतृत्व कर रही जनवादी महिला संगठन की जिला सचिव प्रीती सिंह ने बताया की जब तक सत्तावर्ग बलात्कारी, अपराधियों को बचाने व संरक्षण देने का काम करते रहेंगे तब तक महिलाओं की सुरक्षा संभव नहीं महिलाओं के हक में बने कानून को मजबूत करके ही उनके खिलाफ होने वाली हिंसा को रोका जा सकता है।प्रदर्शन में उषा गोस्वामी, विमला जाटव, संजना जाटव, रेवती बाई, रामश्री बाई एवं अन्य महिलाएं शामिल रहीं।