महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए सरकार ने दस दिन और बढ़ाये
भोपाल। राज्य शासन ने महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए अंतिम तारीख दस दिन और बढ़ा दी है ।लेकिन इसके लिए छात्र छात्राओं को 3 नवंबर तक अपना प्रवेश पंजीयन ऑन लाइन कराना होगा।
इस प्रक्रिया के तहत शासकीय महाविद्यालय भेल ,भोपाल में रोजगार परक पाठ्यक्रम बी एस सी ,प्रथम वर्ष में क्लीनिकल न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स
में भोपाल और समूचे प्रदेश के छात्रों के लिए स्थान रिक्त हैं। इसमें डिग्री धारी छात्र छात्राओं की इन दिनों चिकित्सा और पैथोलॉजी क्षेत्र में भारी मांग है ।महाविद्यालय के सूत्रों के मुताबिक़ उच्च शिक्षा विभाग ने चौथे दौर की प्रवेश प्रक्रिया शुक्रवार से प्रारंभ कर दी है ।
इस तरह बायोलॉजी संकाय के इस पाठ्यक्रम में प्रवेश का यह अंतिम अवसर है ।इस महाविद्यालय में लगभग दो दशक से संचालित इस पाठ्यक्रम में सौ फ़ीसदी रोज़गार मिलता है ग़ौर तलब है कि महाविद्यालय से इस पाठ्यक्रम को उत्तीर्ण कर चुके करीब करीब सभी छात्र आज रोज़गार में संलग्न हैं । यह अकेला ऐसा पाठ्यक्रम है ,जो अस्पतालों,पैथोलॉजी प्रयोगशालाओं, आंगनबाड़ी,महिला बाल विकास के अनेक कार्यक्रमों,भारतीय खाद्य निगम, विश्व स्वास्थ्य संगठन, स्वास्थ्य विभाग के अनेक कार्यक्रमों, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूट्रीशन, आई सी एम आर और फूड एंड एग्रीक्लचर संस्थान इत्यादि में सीधे रोज़गार आहार चिकित्सक एवं आहार विशेषज्ञ के रूप में अवसर उपलब्ध कराता है । छात्र छात्राएं इस सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं ।