किस प्रकार यह सौदेबाज़ी की व बिकाऊ सरकार बनी है , जनता यह सच्चाई समझती है और जनता इनको मुंहतोड़ जवाब देगी-कमलनाथ
भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ स्व.इंदिरा गांधी जी ओर स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती इन्हें याद किया और पत्रकारो से चर्चा में कहा कि इंदिरा जी से मेरा संपर्क उस समय का है ,जब मैं काफी छोटा था।उनकी दी गई सीख और उनके कहे गए शब्द आज भी मेरे कानों में गूंजते हैं ,उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला।उनकी दी गई सीख आज भी मेरे लिए अमूल्य धरोहर है।
उन्होंने कहा कि मेने अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में देश-प्रदेश में कई चुनाव देखें , कई चुनाव लड़े , कई लड़वाये।मैं जानता हूँ कि विरोधी दल की क्या परिस्थिति होती है , जब वह हार रहे होते हैं ,एक स्थिति होती है जब वह पीट रहे होते हैं।तब वो प्रशासन का ,पुलिस का ,शराब का ,पैसे का उपयोग करना शुरू कर देते हैं।
श्री नाथ ने कहा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर पूरा विश्वास है ,मुझे पूरा भरोसा है कि मध्य प्रदेश के मतदाता और इन 28 सीटों के जागरूक मतदाता मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेंगे।हमारे प्रजातंत्र और संविधान की रक्षा करेंगे।किस प्रकार यह सौदेबाज़ी की व बिकाऊ सरकार बनी है , जनता यह सच्चाई समझती है और जनता इनको मुंहतोड़ जवाब देगी।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मैं आज आगर और हाटपीपलिया के दौरे पर जा रहा हूँ ,मैं कल भी प्रचार पर जाऊंगा।मुझ पर प्रचार की कोई रोक नहीं लगी है।भाजपा का पूरा प्रयास चल रहा है ,वे तड़प रहे हैं ,अब प्रश्न उनके हारने का नहीं है ,अब तो प्रश्न हर सीट पर कितने से हारने का बचा है।