कमलनाथ को लेकर आयोग का आदेश चोकाने वाला,35 35 करोड़ रुपये में बिकने वाले ये लोग गद्दार है-दिग्विजय सिंह

भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ को स्टार प्रचारको की लिस्ट से हटाने पर कहा कि चुनाव आयोग का आदेश चोकाने वाला है।


श्री सिंह ने कहा कि डबरा में दिए गए बयान पर उन्हें नोटिस दिया गया और उन्होंने 48 घण्टे में उसका जवाब दिया। जिसके बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने कमलनाथ को एडवाइजरी दी की आप अपनी भाषा को संयमित रखे।अब कल के निर्णय में 13 अक्टूबर के बयान का उल्लेख करते हुए उन्हें स्टार प्रचारको की लिस्ट से अलग कर दिया। स्टार प्रचारक की सूची का अधिकार राजनीतिक दलों का है केंद्रीय चुनाव आयोग का नही है। आयोग ने अपनी मान्यताओं और गाइडलाइन का भी उल्लंघन किया है।कमलनाथ ने जो कहा उससे ज्यादा गंभीर और भद्दी बात कमलनाथ के खिलाफ शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय, वीडी शर्मा ने कमलनाथ के खिलाफ की है, लेकिन उनके खिलाफ कार्यवाही नही की यह दोहरा मापदंड उचित नही है यह आदेश निराधार है और उसको सुप्रीम कोर्ट में हमने चुनोती दी है। 10 नवम्बर को पूरा मध्यप्रदेश दिवाली मनाएगा ओर चुनाव परिणाम हमारे पक्ष में आएंगे, सरकारी मशीनरी का खुले रूप से दुरुपयोग किया जा रहा है।कांग्रेस के पंजे से चुने गए और कमल के फूल पर चुनाव लड़ रहे है 35 35 करोड़ रुपये में बिकने वाले ये लोग गद्दार है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा