कांग्रेस के लिए मै लानत देती हूंःप्रज्ञा ठाकुर

भोपाल।सांसद प्रज्ञा ठाकुर की ने कहा कि पुलगांव अटैक के दौरान देश की सरकार ने वो कार्रवाई की जो उसे करनी चाहिए थी और मौजूदा गृह मंत्री ने सही फैसला किया था।


लेकिन विपक्ष के राहुल गांधी ने विरोध किया था।अभिनंदन जब पाकिस्तान पहुंचा तब भाजपा के कारण पाकिस्तानियों के हाथ पैर कांप रहे थे।


सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने पत्रकारों से चर्चा को ओर कहा कि कांग्रेस का पाकिस्तान और चीन प्रेम ज्यादा दिन नही चलेगा...कोई कानून निश्चित रुप से आना चाहिए जो देश का वंदेमातरम गीत का अपमान करने वाले हैं उन्हे सजा देने के लिए सख्त कानून आना चाहिए...देश भक्त को किसी समिति मे रहने की जरुरत नही है..


पत्रकार वार्ता के मुख्य बाते...


कांग्रेस के लिए मै लानत देती हूंःप्रज्ञा ठाकुर


दिग्विजय सिंह मालेगांव बमब्लास्ट के षडयंत्रकारी थे...


अगर दिग्विजय का उससे लेना देना नही होता तो मुझे टॉर्चर नही किया जाता...


राष्ट्रीय चिन्ह का,राष्ट्रीय गीत का अपमान करने वालों को सजा मिलनी चाहिए...


बीजेपी ने बलिदान दिया है...बीजेपी मे पीएम मोदी अमित शाह देश भक्त है और इन्होने 370 धारा हटाई...


बलात्कार की घटनाएं एक मानसिकता का हिस्सा है...


हाथरस मे लडकी को किस ने मारा वो जांच का विषय है...


बलात्कार जो होते हैं उसका किसी तरह से समर्थन नही होना चाहिए और आरोपी को मृत्युदंड मिलना चाहिए...


झांसी की रानी के साथ जो हुआ वो इतिहास है...सिंधिया ने दूसरी पार्टी में रह कर 370 और राम मंदिर का समर्थन किया था...


फ्रांस या विश्व में आतंकी गतिविधि फैलाने वाले बेधर्मी हैं...


आतंक फैलाने वाले सिर्फ एक ही वर्ग के क्यों है,भोपाल मे भी ऐसे गद्दारों की कमी नही है...


प्रज्ञा ठाकुर,सांसद


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा