इंदिरा जी के शब्द आज भी मेरे कानों में गूंजते है: कमलनाथ

 भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी के शहीद दिवस और स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रदेश कांगे्रस मुख्यालय पहुंचकर इंदिरा जी और वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया। इस अवसर पर सांसद श्री नकुल नाथ भी उनके साथ थे। 
श्री नाथ ने इंदिरा जी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि इंदिरा जी के साथ मेरा संपर्क उस समय से हैं, जब मैं बहुत छोटा था। उनकी दी गई सीख और उनके शब्द आज भी मेरे कानों में गूंजते हैं। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला और मैंने उन्हीं के मार्गदर्शन में हमेशा काम किया है। उनकी सीख आज भी मेरे लिये अमूल्य धरोहर है। उन्हांेने कहा कि आज भी स्व. इंदिरा जी को पूरे विश्व में याद किया जाता है।  
श्री नाथ ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को लोह पुरूष बताते हुए कहा कि देश में उन्होंने एक नई ऊर्जा और क्रांति लाकर देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। 
प्रदेश कांगे्रस मुख्यालय में आयोजित श्रद्धासुमन कार्यक्रम में प्रदेश कांगे्रस के उपाध्यक्षद्वय चंद्रप्रभाष शेखर और प्रकाश जैन, महामंत्री राजीव सिंह, मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा, मीडिया उपाध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता, कैलाश मिश्रा, आसिफ जकी, दीपचंद यादव, जे.पी. धनोपिया, दुर्गेश शर्मा, त्रिलोक दीपानी, आनन्द तारण, जितेन्द्र मिश्रा, ब्रजभूषण नाथ, उमेश झा, विजय सिरवैया, निहाल अहमद, जहीर अहमद, महेश मालवीय सहित अनेक कांगे्रस जन उपस्थित थे। 


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी