चुनाव आयोग की कार्यवाही, मंत्री श्री यादव पर एक दिन की रोक,मंत्री सुश्री ठाकुर को नोटिस
भोपाल।मध्य प्रदेश के दो मंत्रियों पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है।मंत्री मोहन यादव पर राज्य में कैसे भी सार्वजनिक भाषण देने को लेकर एक दिन की रोक लगाई है वहीं मंत्री उषा ठाकुर को उनके कथित बयान "धर्म आधारित शिक्षा कतरता पनपाती है" के लिए नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश के मंत्री मोहन यादव को राज्य में किसी भी सार्वजनिक सभा, जुलूस, रैलियों, रोड शो और साक्षात्कार, और मीडिया में एक दिन के लिए सार्वजनिक भाषण देने से रोक दिया है।चुनाव आयोग ने मंत्री मोहन यादव पर असहज भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर यह कार्रवाई की है।
वहीं एक अन्य मंत्री उषा ठाकुर को इंदौर में एक कार्यक्रम में दिए गए उनके बयान को लेकर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।मंत्री उषा ठाकुर को उनके कथित बयान "धर्म आधारित शिक्षा कतरता पनपाती है" के लिए नोटिस जारी हुआ है।