BJP नेता से मारपीट, पसली टूटी, रीड की हड्डी क्रेक, ICU में

मुरैना  मुरैना जिले से बीजेपी कार्यकारी मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा  के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। शर्मा को गंभीर हालत में ICU में भर्ती करवाया गया है।उनकी पसली टूट गई है और रीड की हड्डी में भी क्रेक आया है। चोट के चलते आंते भी फटने की बात सामने आ रही है।हैरानी की बात ये है कि घटना के 24 घंटे से ज्यादा हो गए है लेकिन अबतक पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नही की है।
     जानकारी के अनुसार घटना बुधवार देर शाम की है, जहां नैनागढ़ रोड़ स्थित महेश्वरी धर्मशाला में भाजपा प्रत्याशी रघुराज कंषाना के समर्थन में भाजपा की एक बैठक चल रही थी, इसी दौरान  शहर मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश शर्मा पर कुछ युवाओं ने हमला कर दिया और वो गंभीर रुप से घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। आईसीयू में भर्ती दिनेश शर्मा की जांचें हुईं तो पता चला कि, पिटाई से उनकी पसली की हड्डी टूट गई हैं। रीढ़ की हड्डी के ज्वाइंट में भी क्रेक हुआ है। इतना ही नहीं डॉक्टरों  ने आंतों में भी गहरी चोट बताई है।
इस मारपीट के पूर्व विधायक परशुराम मुदगल के बेटे रिंकू और उसके दोस्तों पर लगे है। चुनावी माहौल में इस मुद्दे ने जोर पकड़ लिया है। वहीं मारपीट की घटना से भड़के एक पक्ष ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हैरानी की बात तो ये है कि घटना के 24 घंटे से ज्यादा बीत जाने के  बाद पुलिस ने कोई मामला दर्ज नही किया गया है। आरोप है कि पुलिस एफआइआर की जगह राजीनामा पर दबाव बना रही है। जल्द ही मामले की खुलासे होने की बात सामने आ रही है।


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी