बिहार में आयकर विभाग की बड़ी कार्यवाही

बिहार।बिहार में चुनावी माहौल के बीच गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की। एक साथ पटना, हिलसा, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार और गया में स्टोन चिप्स के व्यापारी और सरकारी काम करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ धावा बोला।     


         टीम ने चार सर्च और आठ सर्वे की कार्रवाई की। इस काम में आयकर विभाग की 30 से अधिक टीमें लगी रही। सर्च और छापेमारी में आयकर टीम को करोड़ों रुपए नकद, ज्वेलरी, करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। टीम की छापेमारी शुक्रवार को भी जारी रहेगी। 


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा