बिहार में आयकर विभाग की बड़ी कार्यवाही

बिहार।बिहार में चुनावी माहौल के बीच गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की। एक साथ पटना, हिलसा, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार और गया में स्टोन चिप्स के व्यापारी और सरकारी काम करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ धावा बोला।     


         टीम ने चार सर्च और आठ सर्वे की कार्रवाई की। इस काम में आयकर विभाग की 30 से अधिक टीमें लगी रही। सर्च और छापेमारी में आयकर टीम को करोड़ों रुपए नकद, ज्वेलरी, करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। टीम की छापेमारी शुक्रवार को भी जारी रहेगी। 


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी