भाजपा को समझ में आ गया, अब घमंड नहीं पालना-उमा भारती,अपनी पार्टी उमा का हमला
भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का अपनी ही पार्टी पर हमला किया। प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को लेकर राजगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उमा भारती ने मंच से अपनी ही पार्टी पर पिछले चुनाव में सरकार नहीं बनने को लेकर तंज कसा। उन्होंने कहा कि भाजपा को समझ में आ गया, अब घमंड नहीं पालना है। भाजपा और पब्लिक दोनों को जोर का झटका धीरे से लगा।
पिछले चुनाव में भाजपा की सरकार न बनने को लेकर इशारों ही इशारों उमा भारती ने ये बताया कि भाजपा की हार का कारण कहीं ना कहीं "घमंड" था।वह राजगढ़ में उपचुनाव को लेकर ब्यावरा विधानसभा के सुठालिया में भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह के पक्ष में सभा करने पहुंची थी।उमा भारती ने कहा, 'मैंने कहा कि यह झटका बहुत जरूरी भी था, क्योंकि भाजपा को समझ में आ गया कि हमको अब घमंड नहीं पालना है। जनता हमारे पट्टे में नहीं लिखी है, जो हमको हमेशा वोट देती रहेगी। ये भाजपा के समझ में आ गया और जनता को ये समझ में आ गया कि भारतीय जनता पार्टी से अच्छी पार्टी पूरे भारतवर्ष में नहीं है।'
प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री यहीं नहीं रूकी और उन्होंने आगे कहा कि दोनों का प्यार एक-दूसरे के लिए वापस लौट आया है। दोनों को एक-दूसरे की कीमत समझ में आने लग गई। अब शिवराज जी फिर से सबको प्यारे लगने लगे। हमारे मुख्यमंत्री आप सबको प्रिय लगने लगे और हमें भी समझ में आ गया है कि गलती कहां हुई थी।'