बदनावर से दत्तीगांव नहीं शिवराज-सिंधिया चुनाव लड़ रहे हैंः ज्योतिरादित्य

धार। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को बदनावर विधानसभा सीट के ग्राम भेसोला में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. उन्होंने यहां पर भाजपा प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील की. इस दौरान राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बदनावर का उपचुनाव राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का चुनाव नहीं है, यह चुनाव मेरा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का चुनाव है.