29 अक्टूबर को आईआईटीटीएम में खुले रहेंगे डाक मत पत्र सुविधा केन्द्र  30 व 31 अक्टूबर को डीआरपी लाइन व एक नवम्बर को कलेक्ट्रेट में मिलेगी यह सुविधा 

ग्वालियर। डाक मत पत्र डालने के लिये 29 अक्टूबर को भी आईआईटीटीएम (भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान) में विधानसभा क्षेत्रवार डाक मत पत्र सुविधा केन्द्र खुले रहेंगे। इसी तरह 30 व 31 अक्टूबर को डीआरपी लाईन स्थित कम्युनिटी हॉल में यह सुविधा केन्द्र बनाए जायेंगे। इसके बाद कलेक्ट्रेट में एक नवम्बर को तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सुविधा केन्द्र चालू रहेंगे। जिन अधिकारी-कर्मचारियों ने डाक मत पत्र के लिये फार्म-12 भरकर जमा कराए हैं और जिनके नाम डाक मत पत्र सूची में शामिल हैं उनसे अपील की गई है कि वे अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करें।  


 डाक मत पत्र के नोडल अधिकारी श्री के के गौर ने बताया कि इन सुविधा केन्द्रों पर अधिकारी-कर्मचारी प्रात: 10 बजे से सायंकाल 5.30 बजे तक डाक मत पत्र डाले जा सकेंगे। 


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी