Posts

Showing posts from October, 2020

रंगोली दे रहीं हैं संदेश वोट डालने जरूर आइयेगा

Image
ग्वालियर।मतदान केन्द्रों के प्रवेश द्वारों पर महिलाओं द्वारा बनाई गईं सतरंगी रंगोली आकर्षण का केन्द्र बन रहीं हैं। इन सुंदर-सुंदर रंगोलियों को देखकर एक बारगी ऐसा आभास होता है कि मानो ये कह रहीं हैं कि 3 नवंबर को वोट डालने जरूर आइयेगा। विधानसभा क्षेत्र डबरा के मतदान केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने अन्य महिलाओं के सहयोग से मतदाताओं के स्वागत के लिए एक से बढ़कर एक रंगोलीं बनाईं हैं।  जिले में विधानसभा उप चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एंड इलेक्ट्रोरल पार्टिसिपेशन) के तहत चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान केन्द्रों को सजाया-सँवारने का काम भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में महिलाओं द्वारा रंगोली बनाई जा रहीं हैं।  ज्ञात हो जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर, 16-ग्वालियर पूर्व एवं 19-डबरा (अजा) में 3 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से सायंकाल 6 बजे तक मतदान होगा। मतों की गिनती 10 नवम्बर को एमएलबी कॉलेज में होगी। 

सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री परमार ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई

Image
भोपाल।सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार ने मंत्रालय में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रथम पूर्व उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाये रखने की शपथ दिलाई। उल्लेखनीय है कि आधुनिक एकीकृत राष्ट्र के निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल ने भारतीय रियासतों का एकीकरण कर राष्ट्र को मजबूती प्रदान की और आधुनिक भारत का निर्माण किया। उनके इन महान प्रयास को यादगार बनाने के लिए वर्ष 2014 से गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशसन श्री विनोद कुमार, अपर मुख्य सचिव श्री अजीत केसरी,आई सी पी केशरी, प्रमुख सचिव श्री संजय शुक्ल, श्रीमती रश्मि अरुण शमी, पल्लवी जैन, कल्पना श्रीवास्तव, संजीव झा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

भारत माता के सच्चे सपूत लौह पुरुष को नमन: मंत्री श्री पटेल

भोपाल।लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सम्पूर्ण जीवन देश के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित कर दिया था। वे देश की एकता और अखंडता के प्रतीक हैं। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा के छीपाबड़ में सरदार वल्लभ भाई पटेल कि जयन्ती के अवसर पर यह बात कही। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए सन 1947 में रियासतों के एकीकरण में उनके महान योगदान के लिए हम सदैव उनके ऋणी रहेंगे। उनके अदम्य साहस के समक्ष तत्कालीन नवाबों और राजघरानों को अपनी रियासतों का भारत मे विलय स्वीकार करना पड़ा। श्री पटेल ने भारत रत्न लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन करते हुए सभी से देश की एकता और अखंडता के लिए उनके बताए मार्ग पर चलने को कहा है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सरदार वल्लभ भाई की प्रेरणा से आज सम्पूर्ण विश्व में भारत माता का गौरव बढ़ा रहे हैं।

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (मेपकास्ट) द्वारा 1 नवम्बर 2020 को होगा राउंड टेबल कान्फ्रेंस का आयोजन 

भोपाल।मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (मेपकास्ट) द्वारा रविवार एक नवम्बर 2020 को राउंड टेबल कान्फ्रेंस का आयोजन सुबह साढ़े 10 बजे से होटल पलाश रेसीडेंसी में किया गया है। कांफ़्रेस के मुख्य अतिथि सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्यम और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा होंगे। कान्फ्रेंस का विषय 'प्रदेश के विकास में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थानों की भूमिका आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए भावी रोडमैप रखा गया है। सम्मेलन का आयोजन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् मेपकास्ट और विज्ञान भारती के संयुक्त तत्वावधान में होगा। इस अवसर पर विज्ञान भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री जयंत सहस्त्रबुद्धे, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सचिव श्री एम. सेलवेन्द्रन, सूक्ष्म, लघु तथा मध्यम उद्यम सचिव श्री विवेक कुमार पोरवाल भी उपस्थित रहेंगे।

प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के रूप में देखना चाहते थे सिंधिया खुद को - मुकुल वासनिक

इंदौर।मध्य प्रदेश के प्रभारी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक ने राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पलटवार किया है। मुकुल वासनिक ने उपचुनाव को सिंधिया की राजनीतिक महत्वाकांक्षा का परिणाम बताया है।      आज इंदौर एयरपोर्ट पर मुकुल वासनिक ने स्पष्ट किया, कि चुनाव परिणामों के बाद सिंधिया खुद को प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व के रूप में देखना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस के 80 फीसदी विधायकों की रायशुमारी कमलनाथ के साथ थी. इसलिए कमलनाथ को मुख्यमंत्री बनाया गया था।मुकुल वासनिक ने सिंधिया का नाम लिए बिना आरोप लगाया कि मतदाता ने कांग्रेस के हक में जनादेश दिया था, लेकिन कुछ लोग व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के कारण बहुत परेशान थे, जिन्होंने ना सिर्फ कांग्रेस से गद्दारी की बल्कि जनादेश के खिलाफ जाकर इस प्रदेश की जनता के साथ भी गद्दारी की है। लेकिन आने वाली 10 तारीख को जब वोटों की गिनती होगी तो ऐसे गद्दारों को उनके कारनामे का जवाब मिल जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सरदार पटेल को किया नमन

भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर नमन करते हुए कहा कि देश के एकीकरण के लिए सरदार पटेल के एतिहासिक प्रयासों का स्मरण कर गर्व का अनुभव होता है। वे राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की प्रतिमूर्ति थे।  सरदार पटेल ने राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिए जो कदम उठाए वे उनके व्यक्तित्व के दृढ़ संकल्प और मजबूत इच्छा-शक्ति के परिचायक हैं। आज वर्तमान भारत का स्वरूप सरदार पटेल के प्रयासों का ही फल है। आज सरदार पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जा रही है।  सरदार पटेल के बलिदान के प्रतीक के रूप में गुजरात के केवड़िया में प्रधानमंत्री श्री मोदी के प्रयासों से स्टेचू ऑफ यूनिटी निर्मित कर उन्हें राष्ट्र ने आदरांजलि दी है। यह परिसर विश्व का अनोखा श्रद्धास्थल बन गया है।

सांवेर के सामुदायिक भवन, होटल, लॉज, अतिथिगृहों आदि की होगी सतत निगरानी,बाहरी व्यक्तियों को रखें पाये जाने पर उन्हें किया जायेगा क्षेत्र के बाहर

इंदौर । इन्दौर जिले में विधानसभा क्षेत्र सांवेर में तीन नवम्बर को मतदान होगा। निर्वाचन के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था एवं निर्वाचन की शुचिता बनाये रखने के लिये कल्याण मंडप, सामुदायिक भवन, होटल, लॉज, अतिथिगृहों आदि के संबंध में दिशा-निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा जारी किये गये है।    कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकरी श्री मनीष सिंह ने रिटर्निंग अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे यह सुनिश्चित करें कि  वैवाहिक सभा मंडपों/सामुदायिक भवनों और इसी तरह की जगहों पर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए उपहार सामग्रियाँ प्रदाय करने एवं भोजन मुफ्त परोसने का कार्य नहीं हो। इस हेतु सतत् निगरानी करते रहें। मतदान दिवस के 03 दिवस पूर्व से मतदान दिवस तक इस तरह की जांच में तीव्रता लाये और देखें कि मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए कोई भी समारोह आयोजित नहीं किया जाए। वैवाहिक/सामुदायिक भवनों/लॉज और अतिथिगृहों में पूर्व में यदि कोई बुकिंग ली गई हो तो उसकी सूची प्राप्त कर सत्यापन करें कि उक्त समारोह मतदाता को प्रभावित करने के लिए कोई नकली आयोजन तो नहीं क

मतदाताओं को उनके अधिकार, कर्तव्यों तथा उन्हें दी जा रही सुविधाओं की जानकारी देने के लिये विभिन्न व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने निर्देश

इंदौर।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह ने  सांवेर विधानसभा उप चुनाव के दौरान मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक करने के संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की है । उन्होंने मतदाताओं को उनकी सुविधा के लिये बनाये गये नियमों, अधिकारों, व्यवस्थाओं आदि की जानकारी देने के निर्देश दिये है। इस संबंध में नगर निगम की आयुक्त तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई हेतु कहा है। मतदान केन्द्र का पता आयोग की वेबसाइट और एप से भी मिल सकेगा  विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सांवेर के लिए मतदान 3 नवम्बर को होगा। इस हेतु मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। मतदान 03 नवंबर, 2020 को प्रातः 07 बजे से शाम 06 बजे तक होगा। मतदाताओं को मतदान केन्द्र की जानकारी हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित फोटो युक्त मतदाता पर्ची पर मतदान केन्द्र का पता तथा गूगल मेप-व्यू भी प्रदर्शित होती है। इसके अतिरिक्त मतदाता अपने मतदान केन्द्र का पता भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाईट www.eci.nic.in अथवा मुख्य निर्वाचन पदा

एकनाथ खडसे के बाद अब पंकजा मुंडे के भी बीजेपी छोड़ने की अटकलें 

मुम्बई।भारतीय जनता पार्टी के नेता रहे एकनाथ खडसे हाल ही में शरद पवार की अगुवाई वाली एनसीपी में शामिल हो गए. अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पंकजा मुंडे भी उन्हीं की राह चल सकती हैं।     भारतीय जनता पार्टी की महाराष्ट्र इकाई से अब एक और बड़ा चेहरे के इस्तीफा देने की अटकलें लगने लगी हैं। हाल ही में एकनाथ खडसे अपने समर्थकों के साथ नेश्नलिस्ट कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे।अब कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा (भाजयुमो) की पूर्व अध्यक्ष और दिवंगत बीजेपी गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे पार्टी का साथ छोड़ सकती हैं। भाजपा की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने हाल ही में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार प्रशंसा की थी, जिसके बाद उनके पार्टी छोड़ने की अटकलें तेज हो गईं।सूत्रों के मुताबिक, पंकजा ने पार्टी में शामिल होने के लिए शिवसेना के प्रस्ताव को स्पष्ट रूप से खारिज नहीं किया है। शिवसेना से ऑफर आने के तीन दिन बाद आया बयान पंकजा की प्रशंसा और शुभकामनाएं पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, भाजपा इकाई के मुखिया चंद्रकांत पाटिल, सांसद रावसाहेब दानवे और पूर्व मंत्री

नरेंद्र रघुवंशी आत्महत्या मामला- सुसाइड से पहले 5 पन्नो का सुसाइड पत्र लिखा, हाई कोर्ट जज सहित कई जगह भेजी कापी

इंदौर।नरेंद्र रघुवंशी के परिवारजनों ने जब सुसाइड से एक दिन पहले की नरेंद्र रघुवंशी की दिनभर की दिनचर्या की जानकारी उनके ड्राइवर से ली तो एक बड़ी बात सामने आई कि सुसाइड से एक दिन पहले नरेंद्र रघुवंशी ने 5 पेज का एक लेटर जो की हाइकोर्ट जज के नाम से लिखा था। उस पत्र को इंदौर की DTDC कोरियर कंपनी से 6 जगह कोरियर किया था।।        जिसमें इंदौर के वकील विवेक सिंह तथा एक अन्य वकील के नाम से , मध्यप्रदेश के चीफ जस्टिस के नाम से जबलपुर , भोपाल मुख्यमंत्री निवास , दिल्ली में मानव अधिकार आयोग व महिला आयोग व सुप्रीम कोर्ट के नाम से भी इन सभी जगह पर 5 पेज का यह पत्र कोरियर किया गया। जिसमे नरेंद्र रघुवंशी द्वारा हनीट्रैप मामले में उलझाने सहित भोपाल के वल्लभ भवन में बैठे अधिकारीयो के बारे में कई बातें लिखी है व हाई कोर्ट जज शैलेंद्र शुक्ला से न्याय की गुहार लगाते हुए पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है साथ ही यह भी लिखा है कि मरता हुआ आदमी कभी झूठ नही बोलता।      इंदौर में इस केस में 102 परिवारों को फर्जी रूप से फसाकर 102 परिवार को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।ईस पत्र की एक कॉपी आज नरेंद्र रघ

कॉंग्रेस ने मुख्यमंत्री सहित कई नेताओं की शिकातय की

भोपाल।कांग्रेस ने चुनाव आयोग से सीएम शिवराज सिंह चौहान,प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा,बीजेपी प्रदेशाधयक्ष वी ड़ी शर्मा सहित अन्य भाजपा नेताओं की शिकायत की है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान,गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा,प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा,भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित भाजपा के अन्य प्रत्याशियों की शिकायत कर आचार संहिता का उलघंन का प्रकरण दर्ज कर उन्हें चुनाव प्रचार से प्रतिबंधित करने की मांग की है।

उप चुनाव-खुद को टाइगर ओर कौवा के बाद अब सिंधिया ने खुद को बताया कुत्ता

अशोकनगर।मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनावों की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. नेताओं की बयानबाजी तेज होती जा रही है. कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन के सिंधिया को कुत्ता बताने वाले बयान पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पलटवार किया है. उन्होंने मंच से कहा कि "सुन लीजिए कमलनाथ जी कि हां मैं कुत्ता हूं, क्योंकि मेरा मालिक यह जनता है, जिसकी मैं सेवा करता हूं, मैं सेवा करता हूं. हां कमल नाथ जी में कुत्ता हूं क्योंकि कुत्ता अपने मालिक और अपने दाता की रक्षा करता है, और जो उसके मालिकों के साथ भ्रष्टाचार करेगा, गलत करेगा उसे कुत्ता काटेगा भी "।    अशोक नगर विधानसभा के शाडोरा में कार्यकर्ता सम्मेलन में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंच से एक कहावत सुनाते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया था।झूठ बोले कौआ काटे काले कौवे से डरियो और वह काला कौआ मैं हूं।ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद को काला कौआ कहा था और उसी काले ने कांग्रेस को काटा है। गौरलतब हो कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा में शामिल होने पर अपने आपको टाइगर बताया था. बहरहाल, उपचुनाव से पहले मध्यप्रदेश की राजनीति में टाइगर, कौवा और अब कुत्ते शब्द क

चुनाव आयोग की कार्यवाही, मंत्री श्री यादव पर एक दिन की रोक,मंत्री सुश्री ठाकुर को नोटिस

भोपाल।मध्य प्रदेश के दो मंत्रियों पर चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है।मंत्री मोहन यादव पर राज्य में कैसे भी सार्वजनिक भाषण देने को लेकर एक दिन की रोक लगाई है वहीं मंत्री उषा ठाकुर को उनके कथित बयान "धर्म आधारित शिक्षा कतरता पनपाती है" के लिए नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है।       चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश के मंत्री मोहन यादव को राज्य में किसी भी सार्वजनिक सभा, जुलूस, रैलियों, रोड शो और साक्षात्कार, और मीडिया में एक दिन के लिए सार्वजनिक भाषण देने से रोक दिया है।चुनाव आयोग ने मंत्री मोहन यादव पर असहज भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर यह कार्रवाई की है।     वहीं एक अन्य मंत्री उषा ठाकुर को इंदौर में एक कार्यक्रम में दिए गए उनके बयान को लेकर नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।मंत्री उषा ठाकुर को उनके कथित बयान "धर्म आधारित शिक्षा कतरता पनपाती है" के लिए नोटिस जारी हुआ है।

बीजेपी प्रत्याशी प्रदूम्न सिंह लोधी कोरोना पाजिटिव होने के बाद भी लगातार किया जनसंपर्क

छतरपुर।बडामलहरा से भाजपा प्रत्याशी प्रदुम्न सिंह लोधी के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हो चुकी है।फिर भी जनता के बीच में रहकर निरंतर मेल मिलाप करते रहे।     बीजेपी प्रत्याशी प्रदुम्न सिह ने न सिर्फ क्षेत्र की जनता से अपने कोरोना होने की बात छुपाई बल्कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और मंत्री गोपाल भार्गव सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं के सतत संपर्क मे रहकर उनकी जांन को जोखिम मे डाला है। अब सवाल उठता है कि क्या उनके संपर्क में रहने वाले उनके जीजा सुरेन्द्र सिंह, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री उमाभारती, हरिशंकर खटीक,गोपाल भार्गव सहित अन्य कई लोगों को कोरोनटीन करेगा प्रशासन? जनता की जांन जोखिम मे डालकर केवल चुनाव के लिए उन्हें यूं ही जनता से संपर्क करने दिया जायेगा तब क्षेत्रवासियों की जिम्मेदारी बढ़ जाती है कि प्रदुम्न सिह लोधी के संपर्क में रहे भाजपा नेताओं से खुद ही दूरी बनाकर रखें।

बीजेपी नेता ब्रजमोहन ओर सपा प्रत्याशी राकेश ने कांग्रेस का दामन थामा

Image
ग्वालियर।डबरा विधान सभा के उपचुनाव के अंतिम दौर में मुख्यमंत्री की सभा से पहले भाजपा को झटका लगा।इस इलाके के जनता से जुड़े बीजेपी नेता बृजमोहन अग्रवाल ने बीजेपी छोड़ कांग्रेस का दामन थामा। डबरा विधानसभा से बीजेपी के जमीनी नेता ब्रज मोहन अग्रवाल ने  कांग्रेस का दामन थाम लिया वही सपा प्रत्याशी राकेश परिहार ने कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश राजे को समर्थन दिया है।उपचुनाव में डबरा विधानसभा से सपा के टिकट राकेश पर चुनाव लड़ रहे थे। कांग्रेस पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव पूर्व मंत्री विजयलष्मी साधो ने बृजमोहन अग्रवाल और राकेश परिहार को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई।दोनों के कांग्रेस का दामन थाम लेने से उपचुनाव में बीजेपी कांग्रेस में मुकाबला रोचक हो गया है।

सिंधिया जी ने मुझे भी मंत्री पद और 50 करोड़ का ऑफर दिया था -उमंग सिंगार, विधायक कांग्रेस,पूर्व मंत्री

Image
धार।कांग्रेस के विधायक ओर पूर्व मंत्री उमंग सिंगार ने कहा मुझे भी मंत्री पद और 50 करोड़ का ऑफर दिया गया था।ये ऑफर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया था।  कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे विधायक उमंग सिंघार ने पत्रकारों के सामने आरोप लगाया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुझे भाजपा में शामिल होने के लिए 50 करोड़ रुपए और मंत्री पद का ऑफर दिया था। लेकिन, उन्होंने यह ऑफर ठुकरा दिया था। क्योंकि, वे जमुनादेवी के परिवार से हैं और अवसरवादी राजनीति नहीं करते। उमंग सिंघार ने कहा कि मुझे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुलाया और कहा था कि मेरी भाजपा में बात हो गई है, तुम्हें 50 करोड़ और मंत्री पद मिलेगा! लेकिन, मैंने सिंधिया से कह दिया था कि मेरा परिवार सच्चाई की राजनीति करता है। मैं जमुनादेवीजी का भतीजा हूं। उन्होंने कभी सच्चाई से अलग होकर राजनीति नहीं की। मेरे अंदर वही संस्कार है और इसी के लिए मैं काम करूंगा। मैं कांग्रेस के लिए काम करूंगा, मैं अवसरवादी और विश्वासघात वाली राजनीति मैं नहीं करता।  श्री सिंघार ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने जानना चाहा था कि यह ऑफर मुझे किसने दिया था। यही कारण है कि मैं

अतीक अहमद के 11 बैंक खाते सीज, अब गुर्गों के अकाउंट पर नजर

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार की भूमाफियाओं पर कार्रवाई करते हुए माफिया डॉन अतीक अहमद के 11 बैंक खाते सीज कर दिए हैं।उसके सहयोगियों और गुर्गों के बैंक खातों पर पुलिस की नजर है।             उत्तर प्रदेश सरकार की भूमाफियाओं पर कार्रवाई जारी है। माफिया डॉन अतीक अहमद के 11 बैंक खाते पुलिस ने सीज कर दिए हैं।जाच कर रही पुलिस टीम ने अतीक अहमद के साथ काम करने वाले कई सक्रिय सदस्यों के बैंक खातों की जानकारी जुटाई है. पता किया गया है कि आखिरकार इन बैंकों में आने वाले पैसों का स्रोत क्या है? जानकारी के मुताबिक अतीक अहमद के इन जानकारों के बैंक खातों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।अब तक अतीक अहमद के खुद के 11 बैंक खाते प्रयागराज के जिला अधिकारी की अनुमति के बाद पुलिस ने सीज किए हैं। इनमें से 7 प्रयागराज, 2 बलरामपुर, 1 खाता दिल्ली और एक खाता लखनऊ के बैंक में है।अतीक अहमद के जिन करीबियों के खिलाफ प्रशासन बैंक खातों को सील करने की कार्रवाई करने जा रहा है, उनमें से ज्यादातर ऐसे हैं जिन पर गैंगस्टर एक्ट लगा हुआ है। अधिकारियों का यह भी कहना है कि अपराध के जरिये जमा की गई संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी की जा रह

कांग्रेस के साथ पक्षपात हो रहा है,जिला निर्वाचन अधिकारी से मिले कांग्रेसी

इंदौर।कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ हो रही कथित एकपक्षीय कार्रवाई के विरोध में विवेक तंखा राज्यसभा सांसद कांग्रेस एवं सांवेर के कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू सहित कांग्रेस नेताओं ने कलेक्टर मनीष सिंह एवं पर्यवेक्षक चुनाव आयोग से मुलाकात की।     कांग्रेस का आरोप है कि चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के विरोध में जो कांग्रेस के साथ पक्षपात हो रहा है जहां भाजपा के महासचिव  कैलाश विजयवर्गीय के चुन्नू मुन्नू वाले बयान पर उन्हें सिर्फ समझाइश देकर छोड़ा गया वहीं कमलनाथ के बयान पर चुनाव आयोग ने सख्त निर्देश देते हुए उन्हें प्रचार से दूर रखने का नोटिस जारी किया। इसी सब के विरोध में विवेक तंखा एवं कांग्रेसी नेताओं ने अपना विरोध जताते हुए न्यायसंगत कार्यवाही की मांग की।

कमलनाथ को लेकर आयोग का आदेश चोकाने वाला,35 35 करोड़ रुपये में बिकने वाले ये लोग गद्दार है-दिग्विजय सिंह

भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ को स्टार प्रचारको की लिस्ट से हटाने पर कहा कि चुनाव आयोग का आदेश चोकाने वाला है। श्री सिंह ने कहा कि डबरा में दिए गए बयान पर उन्हें नोटिस दिया गया और उन्होंने 48 घण्टे में उसका जवाब दिया। जिसके बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने कमलनाथ को एडवाइजरी दी की आप अपनी भाषा को संयमित रखे।अब कल के निर्णय में 13 अक्टूबर के बयान का उल्लेख करते हुए उन्हें स्टार प्रचारको की लिस्ट से अलग कर दिया। स्टार प्रचारक की सूची का अधिकार राजनीतिक दलों का है केंद्रीय चुनाव आयोग का नही है। आयोग ने अपनी मान्यताओं और गाइडलाइन का भी उल्लंघन किया है।कमलनाथ ने जो कहा उससे ज्यादा गंभीर और भद्दी बात कमलनाथ के खिलाफ शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय, वीडी शर्मा ने कमलनाथ के खिलाफ की है, लेकिन उनके खिलाफ कार्यवाही नही की यह दोहरा मापदंड उचित नही है यह आदेश निराधार है और उसको सुप्रीम कोर्ट में हमने चुनोती दी है। 10 नवम्बर को पूरा मध्यप्रदेश दिवाली मनाएगा ओर चुनाव परिणाम हमारे पक्ष में आएंगे, सरकारी मशीनरी का खुले रूप से दुरुपयोग किया जा रहा है।कांग्रेस के प

यूपी के नेशनल पार्क और सफारी सैलानियों के 1 नवम्बर से खुलेंगे

लखनऊ।यूपी के नेशनल पार्क और सफारी सैलानियों के लिए एक नवंबर से खुलेंगे।इस वर्ष पार्क 15 दिन पहले खुलेंगे।    उत्तरप्रदेश सरकार  नेशनल पार्क और सफारी सैलानियों के खोल रहे है।यहां सैलानियों से कोविड-19 का पालन सख्ती से कराया जाएगा।65 वर्ष से ऊपर बुजुर्ग और 10 वर्ष से कम बच्चों को नहीं मिलेगा प्रवेश।मास्क न लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना होगा। दुधवा नेशनल पार्क, पीलीभीत टाइगर रिजर्व व कतर्नियाघाट पर बड़ी संख्या में सैलानियों के पहुँचने की संभावना है।इनके लिये वन विभाग ने पूरी की तैयारियां कर ली है।

आचार संहिता के उल्लंघन का मामला-उपयंत्री की सेवा समाप्त ठेकेदार पर नगर निगम ने दर्ज कराई एफआईआर

इंदौर। नगर निगम के ठैकेदार द्वारा सांवेर विधानसभा में नगर निगम को बिना सूचना दिये व निगम अधिकारियो की जानकारी के बिना सडक निर्माण कार्य शुरू करने पर सुखलिया झोन के प्रभारी झोनल अधिकारी विनोद वर्मा द्वारा शुक्रवार को ठैकेदार निर्माण एजेेंसी नितिन इंटरप्राइजेस के विरूद्ध थाना हीरा नगर में आदर्श आचरण संहिता उल्लघन की एफआईआर दर्ज कराई गई है।           इसके अलावा निगम ने निर्माणकर्ता एजेंसी का उक्त स्वीकृत कार्य निरस्त कर, अमानत राशि राजसात कर ली गई है। ठेकेदार एजेंसी को 3 वर्ष के लिये ब्लेक लिस्टैड भी किया गया है निगम आयुक्त के आदेश पर ठैकेदार का पंजीयन निरस्त करने हेतु लोक निर्माण विभाग मध्य प्रदेश शासन को पत्र भेजा गया है। ठैकेदार/निर्माण एजेेंसी नितिन इंटरप्राइजेस के निगम से संबंधित समस्त भुगतान रोके गये, वार्ड में पदस्थ दैनिक वेतनभोगी प्रभारी उपयंत्री सुमित शर्मा की सेवा भी समाप्त कर दी गई है।

महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं: इलाहाबाद हाई कोर्ट

प्रयागराज।इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक मामले में कहा है कि महज शादी के लिए धर्म परिवर्तन वैध नहीं है। अदालत ने यह टिप्पणी उस याचिका को खारिज करते हुए की जिसमें एक नवविवाहित जोड़े ने अदालत से पुलिस और लड़की के पिता को उनकी वैवाहिक जिंदगी में खलल नहीं डालने का निर्देश देने की गुहार लगाई थी।      न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी ने पिछले महीने प्रियांशी उर्फ समरीन और उसके जीवन साथी द्वारा दायर एक याचिका पर यह आदेश पारित किया। याचिका में कहा गया था कि उन्होंने इस साल जुलाई में शादी की, लेकिन लड़की के परिजन उनकी वैवाहिक जिंदगी में हस्तक्षेप कर रहे हैं। इस याचिका को खारिज करते हुए अदालत ने कहा, 'अदालत ने दस्तावेज देखने के बाद पाया कि लड़की ने 29 जून, 2020 को अपना धर्म परिवर्तन किया और एक महीने बाद 31 जुलाई, 2020 को उसने शादी की जिससे स्पष्ट पता चलता है कि यह धर्म परिवर्तन केवल शादी के लिए किया गया.' अदालत ने नूर जहां बेगम के मामले का संदर्भ ग्रहण किया जिसमें 2014 में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा था कि महज शादी के उद्देश्य से धर्म परिवर्तन अस्वीकार्य है। नूर जहाँ केस नूर जहाँ बेगम के मामले में इलाह

इंदिरा जी के शब्द आज भी मेरे कानों में गूंजते है: कमलनाथ

 भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न, स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी जी के शहीद दिवस और स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रदेश कांगे्रस मुख्यालय पहुंचकर इंदिरा जी और वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उनका पुण्य स्मरण किया। इस अवसर पर सांसद श्री नकुल नाथ भी उनके साथ थे।  श्री नाथ ने इंदिरा जी को अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि इंदिरा जी के साथ मेरा संपर्क उस समय से हैं, जब मैं बहुत छोटा था। उनकी दी गई सीख और उनके शब्द आज भी मेरे कानों में गूंजते हैं। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला और मैंने उन्हीं के मार्गदर्शन में हमेशा काम किया है। उनकी सीख आज भी मेरे लिये अमूल्य धरोहर है। उन्हांेने कहा कि आज भी स्व. इंदिरा जी को पूरे विश्व में याद किया जाता है।   श्री नाथ ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को लोह पुरूष बताते हुए कहा कि देश में उन्होंने एक नई ऊर्जा और क्रांति लाकर देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।  प्रदेश कांगे्रस मुख्यालय में आयोजित श्रद्धासुमन कार्यक्रम में प्रदेश कांगे्रस के उपाध्यक्षद्वय चंद्रप्रभाष शेखर और

किस प्रकार यह सौदेबाज़ी की व बिकाऊ सरकार बनी है , जनता यह सच्चाई समझती है और जनता इनको मुंहतोड़ जवाब देगी-कमलनाथ

भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ स्व.इंदिरा गांधी जी ओर स्व. सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की  जयंती इन्हें याद किया और पत्रकारो से चर्चा में कहा कि इंदिरा जी से मेरा संपर्क उस समय का है ,जब मैं काफी छोटा था।उनकी दी गई सीख और उनके कहे गए शब्द आज भी मेरे कानों में गूंजते हैं ,उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला।उनकी दी गई सीख आज भी मेरे लिए अमूल्य धरोहर है। उन्होंने कहा कि मेने अपने लम्बे राजनीतिक जीवन में देश-प्रदेश में कई चुनाव देखें , कई  चुनाव लड़े , कई लड़वाये।मैं जानता हूँ कि विरोधी दल की क्या परिस्थिति होती है , जब वह हार रहे होते हैं ,एक स्थिति होती है जब वह पीट रहे होते हैं।तब वो प्रशासन का ,पुलिस का ,शराब का ,पैसे का उपयोग करना शुरू कर देते हैं।     श्री नाथ ने कहा कि मुझे मध्य प्रदेश के मतदाताओं पर पूरा विश्वास है ,मुझे पूरा भरोसा है कि मध्य प्रदेश के मतदाता और इन 28 सीटों के जागरूक मतदाता मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेंगे।हमारे प्रजातंत्र और संविधान की रक्षा करेंगे।किस प्रकार यह सौदेबाज़ी की व बिकाऊ सरकार बनी है , जनता यह सच्चाई समझती है और जनता इनको मुंहतोड़ जवाब देगी।पूर्व मुख्यमं

पिछोर चंदेरी रोड़ पर भीषण सड़क हादसा पति पत्नि सहित दो मासूम बच्चों की मौत

Image
शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के गजोरा गांव के समीप हाईवे पर एक तेज रफ्तार स्कार्पियों ने बाईक टक्कर मार दी।इस दुर्घटना में बाइक सवार पति पत्नि सहित एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा मासूम गंभीर रूप से घायल है जिसकी उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।     पिछोर के गजोरा गाँव के समीप हाइवे रोड पर शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा ने 2 मासूम ओर माता पिता की जान ले ली। यह हादसा तेज रफ्तार स्कार्पियो ओर मोटरसाइकिल के टक्कर का है। जिससे बाईक पर सवार बालकिशन केवट उम्र 30 साल पत्नि जयंती केवट उम्र 28 साल और बिल्लू केवट उम्र 5 साल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में शिवम और प्रियंका केवट जो छोटे छोटे मासूम है वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें उपचार हेतु शिवपुरी जिला अस्पताल भेजा गया लेकिन शिवम की भी उपचार के दौरान मौत हो गई । बालकिशन केवट अपनी पत्नि सहित 3 मासूमों को एक ही बाईक पर लेकर जा रहा था। तभी यह हादसा हुआ है। इस मामले में पुलिस ने स्कार्पियों के चालक के खिलाफ गैरईरादतन हत्या की धारा 304 ए,289,337 भादवि के तहत मामला दर्ज कर स्कार्पियों को जप्त कर लिया है।

भूकंप के बाद समुद्र का पानी शहर में भरा

डेक्स।तुर्की और ग्रीस में शुक्रवार शाम भूकंप के तेज झटके आए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7 मापी गई है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार तुर्की में 4 लोगों की मौत और 120 लोगों के घायल होने की खबर है। कई इमारतें भी जमींदोज हो गईं। ग्रीस में झटकों के बाद लोग दहशत में घरों से बाहर आ गए। झटकों के बाद समुद्र का जलस्तर बढ़ गया और तुर्की के शहर इजमिर में समुद्र का पानी भर गया।

बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग, नवंबर में शाह करेंगे दौरा

कोलकत्ता।अगले साल अप्रैल-मई में प्रस्तावित बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी तैयारियों में जुट गई है। बीजेपी महासचिव व बंगाल के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 5 और 6 नवंबर को बंगाल दौरे पर जाएंगे. बता दें कि कोरोना से मुक्त होने के बाद अमित शाह का यह पहला बंगाल दौरा होगा।पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन के बिना निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है।        बीजेपी महासचिव व बंगाल के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को कहा कि तृणमूल कांग्रेस शासित राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाए बगैर विधानसभा चुनाव निष्पक्ष नहीं हो सकते।उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ की नई दिल्ली में गुरुवार को हुई मुलाकात के अगले ही दिन कही है. विजयवर्गीय ने कहा, मेरा व्यक्तिगत तौर पर मानना है कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए बिना निष्पक्ष विधानसभा चुनाव नहीं हो सकते, क्योंकि वहां पहले नौकरशाही का राजनीतिकरण हो गया, यहां तक तो ठीक है, पर अब नौकरशाही का अपराधीकरण भी हो गया है।   श्री विजयवर्गीय ने कहा, मैं ये

1 नवम्बर से देशभर में बदल जायेंगे ये 7 नए नियम, जान लें वरना होगी परेशान

दिल्ली।1 नवंबर से आपकी जिंदगी में कई बदलाव होने वाले हैं. रसोई गैस के सिलेंडर से लेकर ट्रेनों के टाइम टेबल तक सबकुछ बदलने वाला है. हम आपको यहां पर इन सभी बदलावों को सिलसिलेवार तरीके से बताने जा रहे हैं. ताकि आप खुद को इन बदलावों के लिए तैयार कर सकें.   1. LPG डिलिवरी सिस्टम बदलेगा  एक नवंबर से LPG सिलेंडर की डिलिवरी का सिस्टम बदल जाएगा. तेल कंपनियां एक नवंबर से डिलिवरी ऑथेंटीकेशन कोड (DAC) सिस्टम लागू करेंगी. यानी गैस की डिलिवरी से पहले उपभोक्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. जब सिलेंडर आपके घर आएगा तो उस OTP को डिलिवरी ब्वॉय के साथ शेयर करना होगा. जब OTP सिस्टम से मैच होगा तभी आपको सिलेंडर की डिलिवरी होगी.  अगर किसी कस्टमर का मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है तो डिलीवरी ब्वॉय के पास के ऐप होगा, जिसके जरिए तत्काल ही अपना नंबर अपडेट करवा सकेंगे. अगर किसी ग्राहक का पता, नाम जैसी जानकारियां अपडेट नहीं हैं तो उन्हें भी 1 नवंबर से पहले ये सभी चीजें अपडेट करवानी होंगी नहीं तो सिलेंडर डिलिवरी में दिक्कत आ सकती है.  दरअसल गैस चोरी को रोकने के लिए तेल कंपनियों ने डिलिवरी का पूरा सिस्टम

फ्रांस के राष्ट्रपति के बयान के खिलाफ भोपाल में प्रदर्शन, कांग्रेस विधायक समेत 2 हजार प्रदर्शनकरियो पर केस दर्ज

भोपाल।फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ भोपाल में प्रदर्शन किया गया।पुलिस ने इस मामले में  कांग्रे के विधायक समेत 2 हजार प्रदर्शनकरियो पर केस दर्ज किया।  फ्रांस के राष्ट्रपति के बयान को लेकर दुनिया भर के मुसलमानों में गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी भोपाल के इकबाल मैदान में भी गुरुवार को विधायक आरिफ मसूद की अगवाई में हजारों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए और फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन किया. साथ ही उनसे माफी मांगने की अपील की. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाईं गईं, जिसके चलते पुलिस ने विधायक आरिफ मसूद समेत दो हजार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

कांग्रेस के लिए मै लानत देती हूंःप्रज्ञा ठाकुर

भोपाल।सांसद प्रज्ञा ठाकुर की ने कहा कि पुलगांव अटैक के दौरान देश की सरकार ने वो कार्रवाई की जो उसे करनी चाहिए थी और मौजूदा गृह मंत्री ने सही फैसला किया था। लेकिन विपक्ष के राहुल गांधी ने विरोध किया था।अभिनंदन जब पाकिस्तान पहुंचा तब भाजपा के कारण पाकिस्तानियों के हाथ पैर कांप रहे थे। सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने पत्रकारों से चर्चा को ओर कहा कि कांग्रेस का पाकिस्तान और चीन प्रेम ज्यादा दिन नही चलेगा...कोई कानून निश्चित रुप से आना चाहिए जो देश का वंदेमातरम गीत का अपमान करने वाले हैं उन्हे सजा देने के लिए सख्त कानून आना चाहिए...देश भक्त को किसी समिति मे रहने की जरुरत नही है.. पत्रकार वार्ता के मुख्य बाते... कांग्रेस के लिए मै लानत देती हूंःप्रज्ञा ठाकुर दिग्विजय सिंह मालेगांव बमब्लास्ट के षडयंत्रकारी थे... अगर दिग्विजय का उससे लेना देना नही होता तो मुझे टॉर्चर नही किया जाता... राष्ट्रीय चिन्ह का,राष्ट्रीय गीत का अपमान करने वालों को सजा मिलनी चाहिए... बीजेपी ने बलिदान दिया है...बीजेपी मे पीएम मोदी अमित शाह देश भक्त है और इन्होने 370 धारा हटाई... बलात्कार की घटनाएं एक मानसिकता का हिस्सा है... हाथर

विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश व विकास के मुद्दों को छोड़ सभी मुद्दों पर बात की - नरेंद्र सलूजा 

इंदौर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के आज इंदौर में पत्रकार वार्ता में लगाए गये  आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि पूरा प्रदेश जानता है कि कैलाश विजयवर्गीय से बड़ा अहंकारी नेता कोई नहीं, उनके अहंकार का प्रदर्शन तो पूरा प्रदेश कई बार देख चुका है। इंदौर शहर को आग लगा दूंगा और उनके पुत्र के बल्लेबाजी कांड पर भी उनका अहंकार पूरे देश ने देखा था , जिस पर उन्होंने आज तक माफी नहीं मांगी है और वह कमलनाथ जी से माफी मांगने की बात मांग कर रहे हैं।          सलूजा ने बताया कि आज श्री विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश व विकास के मुद्दे छोड़कर हर मुद्दे पर बात रखी , उन्होंने चीन से लेकर पाकिस्तान ,सीमा,श्रीनगर ,पश्चिम बंगाल ,दिल्ली सहित तमाम मुद्दों पर बात की लेकिन मध्य प्रदेश , विकास ,किसान ,युवा ,रोजगार को लेकर उन्होंने आज कोई भी बात नहीं की क्योंकि भाजपा सरकार की पिछले 15 वर्ष की और वर्तमान 7 माह की ऐसी एक भी उपलब्धि नहीं है ,जिसका विजयवर्गीय बखान कर सके।शिवराज जी जब इंदौर आए थे तो रेसीडेंसी में कह रहे थे कि केंद्रीय नेतृत्व के इशारे पर

प्रदेश की सियासत के 'मैनेजमेंट गुरु' कमलनाथ

भोपाल। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को मैनेजमेंट के बड़े खिलाड़ी माने जाते रहे है। उनके प्रबंधन और प्लानिंग की चर्चा राजनीतिक गलियारों में कई सालों है। प्रदेश में भी कांग्रेस की 15 साल बाद वापसी 2018 में कमलनाथ के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद उनके प्रबंधन को ही माना जाता है।वहीं अब उपचुनाव को लेकर कमलनाथ के मैनेजमेंट की चर्चा है।  उप चुनावो में कमलनाथ की सक्रियता जिस तरह से राजनीतिक आकाओं को परेशान कर रहा है। जिस दिन से कमलनाथ सरकार गई है कमलनाथ घर नहीं बैठे हैं। कमलनाथ लगातार जनता के संपर्क में हैं और जनता से संवाद बनाए हैं।कमलनाथ के प्रबंधन का कोई सानी नहीं है।इस मैनेजमेंट पर भाजपा नेता हितेश वाजपेई ने तंज कस है। उनका कहना है कि पंकज शर्मा कमलनाथ के मीडिया सलाहकार हैं, उन्होंने सलाह दी है कि कमलनाथ से बेहतर प्रबंधन देश में कोई नहीं कर सकता है।स्पष्ट रूप से कहा है कि देश भर में इस तरह का प्रबंधन राहुल गांधी, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी सीख जाएं, तो सीटें बढ़ जाएंगी। इसका मतलब यह है कि राहुल और सोनिया गांधी से बेहतर राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलनाथ को

व्यापारियों को साधने में लगी बीजेपी

ग्वालियर। चंबल अंचल में जैसे-जैसे उपचुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे ही बीजेपी हर वर्ग को साधने की कोशिश करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में एक बार फिर से बीजेपी ने शुक्रवार को व्यापारियों के साथ विकास मुद्दे को लेकर बैठक की, जिसमें खुद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा मौजूद रहे. इस बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उपस्थित व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि केंद्र और राज्य सरकार व्यापारियों के लिए अथक प्रयास कर रही है, ताकि कोरोना संक्रमण काल में हुई परेशानी को दूर किया जा सके।गौरतलब है कि, शहर की 2 विधानसभाओं में चुनाव होने हैं, जिसमें ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व विधानसभा शामिल हैं. इन्हीं क्षेत्रों में सबसे ज्यादा व्यापारी वर्ग मौजूद है. अगर बीजेपी इन व्यापारियों को साधने में सफल होती है. तो बीजेपी को इससे सबसे बड़ा फायदा होगा. यही वजह है कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर लगातार व्यापारियों के साथ बैठक कर रहे हैं.

BJP नेता से मारपीट, पसली टूटी, रीड की हड्डी क्रेक, ICU में

मुरैना  मुरैना जिले से बीजेपी कार्यकारी मंडल अध्यक्ष दिनेश शर्मा  के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। शर्मा को गंभीर हालत में ICU में भर्ती करवाया गया है।उनकी पसली टूट गई है और रीड की हड्डी में भी क्रेक आया है। चोट के चलते आंते भी फटने की बात सामने आ रही है।हैरानी की बात ये है कि घटना के 24 घंटे से ज्यादा हो गए है लेकिन अबतक पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नही की है।      जानकारी के अनुसार घटना बुधवार देर शाम की है, जहां नैनागढ़ रोड़ स्थित महेश्वरी धर्मशाला में भाजपा प्रत्याशी रघुराज कंषाना के समर्थन में भाजपा की एक बैठक चल रही थी, इसी दौरान  शहर मण्डल के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश शर्मा पर कुछ युवाओं ने हमला कर दिया और वो गंभीर रुप से घायल हो गए। आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां हालत बिगड़ने पर उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। आईसीयू में भर्ती दिनेश शर्मा की जांचें हुईं तो पता चला कि, पिटाई से उनकी पसली की हड्डी टूट गई हैं। रीढ़ की हड्डी के ज्वाइंट में भी क्रेक हुआ है। इतना ही नहीं डॉक्टरों  ने आंतों में भी गहरी चोट बताई है। इस मारपीट के पूर्व विधायक परशुराम मुदगल के बेटे र

कंस-शकुनि-मारीच से भी बढ़कर हैं कलयुग के मामा शिवराज- आचार्य प्रमोद कृष्णम

अशोकनगर। विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. दोनों ही पार्टियों के नेता चुनावी सभाओं में एक-दूसरे पर जुबानी हमले बोल रहे हैं. कांग्रेस के स्टार प्रचारक आचार्य प्रमोद कृष्णम एक बाक फिर अपने बयान को दोहराते हुए कहा है कि कंस, शकुनि और मारीच तीनों का मिश्रण शिवराज कलयुग के मामा हैं. कांग्रेस स्टार प्रचारक कृष्णम ने कहा कि उपचुनाव इसलिए नहीं हो रहे हैं कि यहां के विधायक की मृत्यू हो गई बल्कि यह उपचुनाव इसलिए हो रहे हैं, क्योंकि विधायक तो जिंदा हैं, लेकिन उनका जमीर मर गया है, उनकी अंतरात्मा मर गई है. उन्होंने कहा कि हम बच्चों को शिक्षा देते हैं कि झूठ मत बोलना, गद्दारी मत करना. लेकिन यह परीक्षा की घड़ी आम जनता की है. जनता को याद रखना चाहिए कि वे किसके साथ खड़ें होंगे, जिन्होंने कमलनाथ की पीठ में खंजर भोंका या उसके साथ जिसने खंजर को झेला है. जनता को झूठ का फैसला करना है. बता दें, इससे पहले राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट और आचार्य प्रमोद कृष्णम ग्वालियर में चुनावी सभा करने पहुंचे थे. जहां सबसे पहले सभा को संबोधित करते हु

1 नवंबर शाम से सील हो जाएंगी उपचुनाव वाले क्षेत्रों की बॉर्डरें

भोपाल। उपचुनाव  के दौरान दिल्ली और उत्तर प्रदेश  से आने संदिग्ध तत्वों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड  पर आ गया है। जहां-जहां चुनाव होना है, वहां-वहां खुफिया तंत्र सक्रिय हो गया है। ऐसे इलाकों में जहां पर कोरोना काल में किसी की मौत होने पर अचानक ही मातमपुर्सी करने वालों की आवाजाही बढ़ गई है या फिर किसी खास इलाके में रिश्तेदारों से मिलने वाले आए हैं, वहां खास ध्यान दिया जा रहा है। इसी से 1 नवंबर की शाम से ही बाहरी लोगों से उपचुनाव वाले इलाकों को सख्ती से खाली कराया जाएगा। सूत्रों की माने तो उपचुनाव के दौरान शांति बनाए रखते हुए मतदान  पूरा करवाने को लेकर पुलिस और प्रशासन को मिली अंदरूनी खबरें चता में डालने वाली हैं। खासकर जहां से मंत्री चुनाव लड़ रहे हैं, वहां गड़बड़ी की आशंका ज्यादा होने से छोटी से छोटी हरकत पर भी नजर रखी जा रही है।

पूर्व मंत्री सचिन यादव का बड़ा दावा- कई बीजेपी विधायक हमारे संपर्क में

भोपाल।उपचुनाव से पहले पूर्व मंत्री सचिन यादव का बड़ा दावा किया कि कई बीजेपी विधायक हमारे संपर्क में है।      प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होना है। इससे पहले भी पार्टियों के बीच दल-बदलने का सिलसिला जारी है। बीजेपी (BJP)  द्वारा लगातार कहा जा रहा है कि कई कांग्रेसी विधायक अब भी उसके संपर्क में है। इसी बीच अब कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री सचिन यादव  ने भी बड़ा खुलासा किया है। कांग्रेस प्रत्याशी आशा दोहरे  के समर्थन में अशोकनगर वोट मांगने पहुंचे। जहाँ पूर्व मंत्री सचिन यादव ने कहा है कि कई बीजेपी के विधायक कांग्रेस के संपर्क में है। जिसके बाद सियासत में हलचल मचना तय है।

सुशांत राजपूत मामला- फॉर्म हाउस पर NCB ने दोबारा दी दस्तक, कई दिग्गज फिल्ममेकर पर कस सकता है शिकंजा

Image
मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में सामने आए ड्रग एंगल में NCB अपनी जांच कर रही है। इस मामले में अबतक कई स्टार्स के नाम सामने आ चुके हैं जिन्हें तलब कर NCB उनसे पूछताछ कर चुकी है। वहीं इस मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी एक्टर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया था जिसके मुताबिक उन्होंने बताया कि एक्टर खुद भी ड्रग्स का सेवन करते थें। इन सब सवालों के बीच सुशांत सिंह राजपूत मौत मामला अब भी अनसुलझा हुआ है। ड्रग एंगल मामले को देखते हुए NCB ने फिर से एक्टर के मुंबई वाले वॉटर स्टोन रिजॉर्ट में दस्तक दी है। खबरों के मुताबिक NCB की टीम ड्रग्स एंगल की तफ्तीश के सिलसिले में एक्टर के मुंबई वाले वॉटर स्टोन रिजॉर्ट और फार्म हाउस पर एक बार फिर गई जहां उन्होंने कई महत्वपूर्ण एंगल की जांच की और जानकारी और डाटा भी इकट्ठा किए। दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत अक्सर ही वॉटर स्टोन रिजॉर्ट में आकर रहा करते थे। रिया के साथ यूरोप ट्रिप बीच में छोड़ने के बाद भी सुशांत यही रुके थे। NCB ने वाटर स्टोन रिजॉर्ट से नवंबर 2019 से जून 2020 तक का सारा डाटा अपने कब्जे में ले लिया है। जिसमे 2019 से लेकर 202

मौसम विभाग-नवंबर के पहले सप्ताह बाद चमकेगी ठंड, चलेगी सर्द हवाएं

भोपाल।करोंना महामारी का संकट जहां कभी कम तो कभी ज्यादा होते जा रहा है वहीं दूसरी तरफ मौसम में बदलाव के साथ सर्दी के मौसम की भी शुरुआत हो गई है इस बीच ही इस बार नवम्बर के पहले हफ्ते से ही ठंड का असर शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही दिन में भी सर्द हवाएं चलने के अनुमान जताए जा रहे हैं।      प्रदेश के मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार , इस साल प्रशांत महासागर से ला नीना प्रभाव की वजह से जहां तेज ठंड पड़ने के आसार हैं वहीं यह ठंड ज्यादा दिन तक चलेगी। जिसके चलते इस बार डेढ़ महीने कड़ाके की ठंड पड़ेगी। आगे अनुमान के मुताबिक इस बार दिसंबर के दूसरे सप्ताह से लेकर जनवरी अंत तक तेज ठंड पड़ेगी। पिछले साल की तुलना में ठंड के 15 दिन इस बार ज्यादा रहेंगे। मौसम रुक-रुक कर बहने वाली सर्द हवाओं के कारण ज्यादा कठोर हो सकता है।आने वाले दिनों में बढ़ेगा ठंड का असर इस संबंध में, मौसम केंद्र भोपाल में रडार इंचार्ज वेदप्रकाश सिंह ने पूर्वानुमान जताते हुए बताया कि धीरे-धीरे दिन का तापमान 30 डिग्री से कम होगा और रात का 16 से 18 के बीच रहेगा। वहीं आगे नवंबर से जम्मू-कश्मीर के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ का असर रहेगा।

स्वप्न जिस भाषा में देखो उसी को प्रचारित करो - आचार्य विद्यासागर जी,गुरुदेव के करकमलों से 'मातृभाषा-भाग तीन' विमोचित

Image
इंदौर। हिन्दी भाषा हमारे संस्कारों की जननी है, भाषा को निर्दोष रखें, इसी में राष्ट्र की प्रगति निहित है। उक्त विचार संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी महाराज द्वारा मातृभाषा उन्नयन संस्थान से जुड़े रचनाकारों के हिन्दी भाषा को प्रचारित करने वाली कविताओं के संग्रह 'मातृभाषा.कॉम-भाग तीन' के विमोचन के दौरान कहे गए। पुस्तक संस्मय प्रकाशन द्वारा प्रकाशित हुई है एवं इसका सम्पादन मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' द्वारा किया गया है। ज्ञात हो कि शरद पूर्णिमा को आचार्य श्री का अवतरण दिवस भी है। इस अवसर पर संयम सरोवर के राजहंस संत शिरोमणी राष्ट्र संत आचार्य विद्यासागर जी द्वारा कहा गया कि 'जिस भाषा में आप स्वप्न देखते हैं, उसी भाषा में कार्य करें, उसे प्रचारित करें, हिन्दी में अधिकाधिक लिखें व भाषा को अंग्रेज़ी मिश्रित न बनाएँ। हिन्दी का प्रचार करें।' आचार्य श्री ने मातृभाषा उन्नयन संस्थान द्वारा हिन्दी को राष्ट्रभाषा बनाए जाने के लिए चलाए जा रहे आंदोलन को आशीर्वाद भी दिया। संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन 'अविचल' ने जैन कवि स

महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए सरकार ने दस दिन और बढ़ाये

भोपाल। राज्य शासन ने महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए अंतिम तारीख दस दिन और बढ़ा दी है ।लेकिन इसके लिए छात्र छात्राओं को 3 नवंबर तक अपना प्रवेश पंजीयन ऑन लाइन कराना होगा।       इस प्रक्रिया के तहत शासकीय महाविद्यालय भेल ,भोपाल में रोजगार परक पाठ्यक्रम बी एस सी ,प्रथम वर्ष में क्लीनिकल न्यूट्रीशन एंड डायटेटिक्स में भोपाल और समूचे प्रदेश के छात्रों के लिए स्थान रिक्त हैं। इसमें डिग्री धारी छात्र छात्राओं की इन दिनों चिकित्सा और पैथोलॉजी क्षेत्र में भारी मांग है ।महाविद्यालय के सूत्रों के मुताबिक़  उच्च शिक्षा विभाग ने चौथे दौर की प्रवेश प्रक्रिया शुक्रवार से प्रारंभ कर दी है ।   इस तरह बायोलॉजी संकाय के इस पाठ्यक्रम में प्रवेश का यह अंतिम अवसर है ।इस महाविद्यालय में लगभग दो दशक से संचालित इस पाठ्यक्रम में सौ फ़ीसदी रोज़गार मिलता है  ग़ौर तलब है कि महाविद्यालय से इस पाठ्यक्रम को उत्तीर्ण कर चुके करीब करीब सभी छात्र आज रोज़गार में संलग्न हैं । यह अकेला ऐसा पाठ्यक्रम है ,जो अस्पतालों,पैथोलॉजी प्रयोगशालाओं, आंगनबाड़ी,महिला बाल विकास के अनेक कार्यक्रमों,भारतीय खाद्य निगम, विश्व स्वास्थ्य संगठन

देहात थाना पुलिस का जुए के फड़ पर छापा

शिवपुरी।जिले के देहात थाना पुलिस ने  मुखबिर की सूचना पर अहीर मोहल्ले से एक मकान में जुआ खेल रहे एक दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार किया है।    इस कार्यवाही में देहात पुलिस ने जुआरियो के पास से ताश की गड्डी के अलावा 30 हजार रुपए नगद भी वरामद किये है। इसके अलावा सभी आरोपियों  को थाने लेकर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।

कियोस्क आँचलक ने आदिवासी महिलाओं के पैसों में कई गड़बड़ी, मामला दर्ज

शिवपुरी।कियोस्क संचालक ने आदिवासियों के खाते से पैसे निकाले।जानकारी के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।     जिले के रन्नौद थाना अंतर्गत ग्राम अकाझिरी स्थित एक कियोस्क सेंटर पर ग्राम करौंदी की आदिवासी महिलाओं के खातों से हेराफेरी कर हजारो रु निकल लिए। आदिवासी महिलाओं के खाते 3 से 4 माह के सब्जी भाजी के पैसे एक साथ इस महीने आये थे।पीड़ित महिलाये पैसे निकालने गयी तो संचालक ने अनपढ़ महिलाओ से अंगूठे लगवाकर कम पैसे इन्हें थमा दिए। कुछ दिन बाद महिलाओ उनके साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला। महिलाओं ने थाने जाकर अपनी बात रखी।पुलिस ने मामले की प्रारम्भिक जांच में आरोप सही पाए ऐसे में  पुलिस ने कियोस्क संचालक रविन्द्र सिंह यादव के खिलाफ धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

भाजपा को समझ में आ गया, अब घमंड नहीं पालना-उमा भारती,अपनी पार्टी उमा का हमला

Image
भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का अपनी ही पार्टी पर हमला किया। प्रदेश में होने वाले उपचुनावों को लेकर राजगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उमा भारती ने मंच से अपनी ही पार्टी पर पिछले चुनाव में सरकार नहीं बनने को लेकर तंज कसा। उन्‍होंने कहा कि भाजपा को समझ में आ गया, अब घमंड नहीं पालना है। भाजपा और पब्लिक दोनों को जोर का झटका धीरे से लगा।            पिछले चुनाव में भाजपा की सरकार न बनने को लेकर इशारों ही इशारों उमा भारती ने ये बताया कि भाजपा की हार का कारण कहीं ना कहीं "घमंड" था।वह राजगढ़ में उपचुनाव को लेकर ब्यावरा विधानसभा के सुठालिया में भाजपा प्रत्याशी नारायण सिंह के पक्ष में सभा करने पहुंची थी। उमा भारती ने कहा, 'मैंने कहा कि यह झटका बहुत जरूरी भी था, क्योंकि भाजपा को समझ में आ गया कि हमको अब घमंड नहीं पालना है। जनता हमारे पट्टे में नहीं लिखी है, जो हमको हमेशा वोट देती रहेगी। ये भाजपा के समझ में आ गया और जनता को ये समझ में आ गया कि भारतीय जनता पार्टी से अच्छी पार्टी पूरे भारतवर्ष में नहीं है।' प्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री यहीं नहीं रूकी और उन्‍होंने आगे कहा

मुंबई में लोकल ट्रेनों  के संचालन के लिए रेलवे से अनुमति मांगी

मुम्बई।महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में लोकल ट्रेनों  के संचालन के लिए रेलवे को प्रस्ताव भेजते हुए ट्रेनों को शुरू करने की अनुमति माँगी है।  सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सेक्रेटरी किशोर राजे निंबालकर ने इस संबंध में मध्य रेलवे, पश्चिम रेलवे और रेलवे पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को प्रस्ताव भेजते हुए ट्रेनों के संचालन की इजाजत माँगी है।  लॉकडाउन के ही वक्त से ही मुंबई में लोकल ट्रेन का संचालन बंद था, जिसे कि आंशिक रूप से धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है। इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने शुक्रवार को बंबई उच्च न्यायालय को सूचित किया था कि मुंबई में लोकल ट्रेनों के फेरे बढ़ाने को लेकर उसे कोई आपत्ति नहीं है और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करके और मास्क पहन कर आम जनता भी इन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकती है।  अभी केवल उन्हीं लोगों को लोकल ट्रेनों में यात्रा करने की इजाजत है जो आवश्यक सेवाओं में काम कर रहे हैं। कोविड-19 महामारी के कारण लोकल ट्रेन सेवाओं का सीमित संचालन हो रहा है।

दिल्ली, केरल और पश्चिम बंगाल में फिर तेजी बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने लिया जायजा

  नई दिल्ली।केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने गुरुवार को दिल्ली, केरल और पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य सचिवों और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोरोना के बढ़ते मामलों पर चर्चा की. इन तीनों राज्यों में लगातार केस बढ़ रहे हैं. राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार केस बढ़ रहे है. दिल्ली में 29,378 सक्रिय मामले हैं, 1.76% की मृत्यु दर और पॉजिटिविटी रेट 7.9% है. पिछले 24 घंटों में 5 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए. पिछले चार हफ्तों में नए मामलों में लगभग 46% की वृद्धि हुई है. वहीं पिछले चार हफ्तों में पॉजिटिविटी रेट में लगभग 9% की वृद्धि हुई है. बढ़ते मामलों के बारे दिल्ली की तरफ से कहा गया की उत्सव के दौरान सामाजिक समारोहों, बिगड़ती वायु गुणवत्ता, श्वसन विकारों की बढ़ती घटनाओं और कार्य स्थानों पर ज्यादा केस पाए जाने को ज़िम्मेदार बताया गया.   वहीं पश्चिम बंगाल में 37,111 सक्रिय मामले हैं. राज्य का केस फेटलिटी रेट 1.84% है और पॉजिटिविटी रेट 8.3% है. राज्य ने पिछले 24 घंटों में तीन हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए हैं. पिछले चार हफ्तों में औसत दैनिक मामलों

सर्दी की दस्तक, एक दिन में आए 5 लाख केस, कई देशों में लॉकडाउन

नई दिल्ली। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 80 लाख के पार चली गई। आखिर के 10 लाख केस 18 दिन में आए हैं। हालांकि, दिल्ली और केरल समेत कई राज्यों में कोरोना मामलों ने रतार पकड़ ली है। ऐसे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आशंका जताई है कि आने वाले फेस्टिव सीजन में कोरोना के मामले और ज्यादा हो सकते हैं। विदित है कि देश में 11 अक्टूबर को कोरोना मरीजों का आंकड़ा 70 लाख के पार हुआ था। इसबीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के चीफ टेड्रोस अधानोम ने कहा कि पिछले 24 घंटे में दुनियाभर में 5 लाख से ज्यादा नए मामले है, वहीं इस दौरान 11.78 हजार मरीजों की मौत हुई। उन्होंने बताया कि पिछले हते पूरी दुनिया में कोरोना के 20 लाख से अधिक नए मामले सामने आए। उन्होंने कहा कि महामारी शुरू होने के बाद यह सबसे कम समय में इतनी तेजी से बढ़े मामले हैं, जो कि अच्छा संकेत नहीं है। सर्दियों में हालात हो सकते हैं भयानक हेल्थ विशेषज्ञों का मानना है कि सर्दियां आने पर कोरोना संक्रमण और भयानक रूप ले सकता है, जिसका असर यूरोप में अब दिखना शुरू हो चुका है। यूरोप में हाल ही में 2,05,809 नए कोरोना संक्रमित सामने आए

आज है शरद पूर्णिमा,यहां जानिए व्रत नियम

इंदौर।अधिकमास के बाद 30 अक्टूबर 2020 को यानी आज शरद पूर्णिमा है. शरद पूर्णिमा आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शरद पूर्णिमा (कोजागिरी लक्ष्मी पूजा 2020) की रात को चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण होकर अमृत की वर्षा करते है. शरद पूर्णिमा को कौमुदी यानि मूनलाइट या कोजागरी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. इस पर्व पर चंद्रमा की रोशनी में खीर को रखा जाता है. आइए जानते हैं शरद पूर्णिमा का महत्व, पूजा विधि और समय... चांदी के बर्तन में खीर रखने का है खास महत्व शरद पूर्णिमा की खीर को चांदी के बर्तन में रखना ज्यादा उत्तम रहता है. चांदी का बर्तन न होने पर किसी भी पात्र में उसे रख सकते हैं।  गाय के दूध से बनाएं खीर पूर्णिमा की रात में चंद्रमा की रोशनी में खीर रखकर अगले दिन उसका सेवन करने का विधान है. खीर कम से कम चार घंटे चंद्रमा की रोशनी में रखना चाहिए. इससे उसमें औषधीय गुण आ जाते हैं. खीर में कीड़े न पड़ें उसके लिए सफेद झीने वस्त्र से ढकना चाहिए. अगले दिन भगवान लक्ष्मीनारायण को भोग लगाने के बाद प्रसाद स्वरूप ग्रहण करना चाहिए।

शिकायत पर पटवारी मोके पर ही सस्पेंड

खाचरोद।जिला कलेक्टर के सामने पटवारी की शिकायत आई तो मोके पर ही सस्पेंड कर दिया।मामल खाचरौद का है।जहाँ समस्य ओर विकास का आकलन करने कलेक्टर गाँव मड़ावदा मे गए थे।      खाचरौद कलेक्टर आशीष सिंह गांव मड़ावदा पहुंचे जहां पर ग्राम पंचायत कार्यालय पर ग्राम चोपाल में ग्रामीणों से चर्चा की और ग्रामवासीयों की समस्या का निराकरण किया। और उनसे रुबरु चर्चा की जिसमें खेत सड़क योजना, खाद की समस्या और अन्य कुछ समस्या ग्रामीणों द्वारा बताई गई है उनका भी दो चार दिन में हल किया जाएगा। कलेक्टर ने खेत सड़क योजना की समस्या को मोके पर ही सेक्शन किया गया। ग्रामवासीयों ने कलेक्टर से पटवारी की शिकायत करते हुए बताया की जो पुराने नामंत्रण और बटवारे है वह समय पर नहीं हो रहे है। और लोगो द्वारा काम के बदले पटवारी द्वारा रुपए मांगने का आरोप कलेक्अर के सामने लगाया था। जिस पर कलेक्टर ने मौके पर ही पटवारी धर्मेन्द्र पंवार को सस्पेंड करने के आदेश दिए। इस मौके पर एसडीएम पुरषोत्म कुमार, तहसीलदार मधु नायक, नागब तहसीलदार शिवकांत पांडे, अप्रित मेहता, जनपद सीईओ जीमी बाहेती, खाचरौद थाना प्रभारी अरविन्द्रसिंह बारीया आदी सभी विभागीय अ

29 अक्टूबर को आईआईटीटीएम में खुले रहेंगे डाक मत पत्र सुविधा केन्द्र  30 व 31 अक्टूबर को डीआरपी लाइन व एक नवम्बर को कलेक्ट्रेट में मिलेगी यह सुविधा 

ग्वालियर। डाक मत पत्र डालने के लिये 29 अक्टूबर को भी आईआईटीटीएम (भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान) में विधानसभा क्षेत्रवार डाक मत पत्र सुविधा केन्द्र खुले रहेंगे। इसी तरह 30 व 31 अक्टूबर को डीआरपी लाईन स्थित कम्युनिटी हॉल में यह सुविधा केन्द्र बनाए जायेंगे। इसके बाद कलेक्ट्रेट में एक नवम्बर को तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सुविधा केन्द्र चालू रहेंगे। जिन अधिकारी-कर्मचारियों ने डाक मत पत्र के लिये फार्म-12 भरकर जमा कराए हैं और जिनके नाम डाक मत पत्र सूची में शामिल हैं उनसे अपील की गई है कि वे अनिवार्य रूप से अपने मताधिकार का उपयोग करें।    डाक मत पत्र के नोडल अधिकारी श्री के के गौर ने बताया कि इन सुविधा केन्द्रों पर अधिकारी-कर्मचारी प्रात: 10 बजे से सायंकाल 5.30 बजे तक डाक मत पत्र डाले जा सकेंगे। 

मतदान के दौरान कोविड गाईड लाईन के साथ आयोग के निर्देशों का भी सख्ती से पालन हो   संभाग आयुक्त ने नोडल अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश 

ग्वालियर। ग्वालियर संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सैना ने दतिया जिले के भाण्ड़ेर विधानसभा (अ.जा.) उपनिर्वाचन 2020 के लिए 3 नवम्बर को होने वाले मतदान हेतु नियुक्त नोडल अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत कार्य करें। ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन हो।   संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सैना ने यह निर्देश आज दतिया में न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में दिए। दतिया जिले के भाण्ड़ेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (अ.जा.) में 3 नवम्बर 2020 को होने वाले मतदान की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. विजय दत्ता, पुलिस अधीक्षक श्री गुरूकरण सिंह, अपर कलेक्टर श्री सुजान सिंह रावत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक सिंह चौहान, भाण्ड़ेर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग ऑफीसर श्री अरविन्द माहौर सहित निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी आदि उपस्थित थे।   संभागायुक्त श्री आशीष सक्सैना ने नोडल अधिकारियों क

लोकतंत्र की मजबूती के लिये खुद वोट डालें और दूसरों को भी प्रेरित करें,  शहर की कॉलोनियों के रहवासी संघों के साथ हुई बैठक में किया गया आग्रह 

ग्वालियर।लोकतंत्र की मजबूती के लिये अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें। स्वयं मतदान करने के साथ-साथ अधिक से अधिक लोगों को मतदान करने हेतु प्रेरित भी करें। विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के लिये 3 नवम्बर को मतदान होगा। प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जा सकेगा। कोविड-19 के दृष्टिगत सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड गाइडलाइन के तहत पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। मतदाता निर्भीक होकर अपने मतदान केन्द्र पर पहुँचें और मतदान करें। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को नगर निगम के बाल भवन में रहवासी संघ के साथ बैठक में सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी श्री शिवम वर्मा एवं नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने यह बात कही।   मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। रहवासी संघ से भी अपेक्षा की गई है कि वे स्वयं भी मतदान करें और अपने आस-पास रहने वाले लोगों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें। नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन ने चर्चा के दौरान बताया कि मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के साथ-साथ कोविड की रोकथाम के लिये भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। 

प्रेक्षक श्री सिन्हा ने लिया डाक मत पत्र सुविधा केन्द्रों का जायजा 

  ग्वालियर। सामान्य प्रेक्षक श्री संजय सिन्हा ने बुधवार को भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान में पहुँचकर डाक मत पत्र सुविधा केन्द्रों का जायजा लिया। उन्होंने कर्मचारियों द्वारा डाले जा रहे डाक मत पत्रों की प्रक्रिया देखी। भारत निर्वाचन आयोग ने जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 15-ग्वालियर एवं 16-ग्वालियर पूर्व में हो रहे उप चुनाव पर निगरानी रखने के लिये भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री संजय सिन्हा को सामान्य प्रेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है।   डाक मत पत्र सुविधा केन्द्रों का जायजा लेने के बाद प्रेक्षक श्री सिन्हा ने विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर एवं ग्वालियर पूर्व के मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के तहत मतदान केन्द्रों पर सभी इंतजाम मुकम्म्ल करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर संबंधित तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। 

मतदान सामग्री वितरण व प्राप्ति के लिए तैनात अमले को किया प्रशिक्षित  गैर हाजिर रहे 28 कर्मचारियों के खिलाफ होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई 

मतदान दलों को उनकी सीट पर ही मिलेगी मतदान सामग्री, जमा करने के लिये टोकन व्यवस्था  ग्वालियर। मतदान सामग्री प्राप्त करने एवं जमा करने के लिये इस बार लम्बी-लम्बी कतारें नहीं लगेंगीं। मतदान दल को वहीं पर मतदान सामग्री प्रदान की जायेगी, जहाँ उसके बैठने का स्थान निर्धारित है। इसलिए मतदान सामग्री प्राप्त करने के लिए मतदान कर्मियों को इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं रहेगी। काउण्टर पर पीठासीन अधिकारी केवल ईवीएम व वीवीपैट लेने जायेंगे। इसी तरह मतदान सामग्री जमा करने के लिए पहली बार टोकन व्यवस्था की गई है। मतदान सामग्री वितरण व वापसी का काम कुल 94 काउण्टर के माध्यम से होगा।  इस आशय की जानकारी विधानसभा उप चुनाव के लिये मतदान सामग्री वितरण एवं प्राप्ति के लिए तैनात किए गए अमले को प्रशिक्षण के दौरान दी गई। मतदान सामग्री वितरण एवं प्राप्ति दलों को यह प्रशिक्षण बुधवार को एमएलबी कॉलेज परिसर में विधानसभा क्षेत्रवार दिया गया। कुल 10 प्रतिशत रिजर्व अधिकारी-कर्मचारियों सहित लगभग 890 शासकीय सेवकों ने यह प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहे 28 अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई प्

संभाग आयुक्त ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण 

  ग्वालियर । संभाग आयुक्त आशीष सक्सैना ने भाण्ड़ेर विधानसभा उपनिर्वाचन हेतु 10 नवम्बर को होने वाली मतगणना के संबंध में मतगणना स्थल का निरीक्षण कर मतगणना कि तैयारियों एवं व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।   इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी. विजय दत्ता, पुलिस अधीक्षक श्री गुरूकरण सिंह, अपर कलेक्टर श्री सुजान सिंह रावत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अतेन्द्र सिंह गुर्जर, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक सिंह चैहान, भाण्ड़ेर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग ऑफीसर श्री अरविन्द माहौर सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।    संभाग आयुक्त ने स्ट्रांग रूम सहित दो कक्षों में होने वाली मतगणना की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर जानकारी ली। उन्होंने मतगणना स्थल पर वाहन व्यवस्था, उम्मीदवारों एवं, मतगणना एजेन्टों को प्रवेश, मीडिया सेंटर के गठन, आदि की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि मतगणना स्थल के बाहर दो बड़ी स्क्रीन, कैमरे भी लगाए जाए। जिससे सामग्री वितरण एवं प्राप्ति के दौरान किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो।   कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.

प्रेक्षक श्री झा ने किया वाहन जाँच नाके का निरीक्षण ,एक लाख 90 हजार की राशि जब्त

ग्वालियर। प्रेक्षक अजयनाथ झा ने बुधवार को डबरा तिराहे के समीप स्थित कल्याणपुर पिछोर अंतर जिला नाका का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नाके पर तैनात एसएसटी को यहाँ से गुजरने वाले वाहनों की सघन चैकिंग करने के निर्देश दिए। प्रेक्षक श्री अजयनाथ की मौजूदगी में की गई वाहन चैकिंग के दौरान एक वाहन से एक लाख 90 हजार रूपए का नगद कैश बरामद हुआ। एसएसटी टीम द्वारा इस धनराशि के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है।   प्रेक्षक श्री अजयनाथ झा ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं रिटर्निंग अधिकारी को मतदान सम्पन्न होने तक सभी नाकों पर कड़ाई पूर्वक अवैध सामग्री एवं अवैध धनराशि के परिवहन पर नजर रखने के लिये कहा है।   ज्ञात हो भारत निर्वाचन आयोग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी श्री अजयनाथ झा को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा.) के उपचुनाव पर निगरानी रखने के लिये सामान्य प्रेक्षक की जिम्मेदारी सौंपी है। 

बिहार में आयकर विभाग की बड़ी कार्यवाही

बिहार।बिहार में चुनावी माहौल के बीच गुरुवार को आयकर विभाग की टीम ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की। एक साथ पटना, हिलसा, भागलपुर, पूर्णिया, कटिहार और गया में स्टोन चिप्स के व्यापारी और सरकारी काम करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ धावा बोला।               टीम ने चार सर्च और आठ सर्वे की कार्रवाई की। इस काम में आयकर विभाग की 30 से अधिक टीमें लगी रही। सर्च और छापेमारी में आयकर टीम को करोड़ों रुपए नकद, ज्वेलरी, करोड़ों की संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। टीम की छापेमारी शुक्रवार को भी जारी रहेगी। 

वीडी शर्मा इस तरह की अनर्गल बयानबाजी व झूठे आरोप लगा रहे हैं - नरेंद्र सलूजा 

  भोपाल।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बताया कि भाजपा के नए नवेले अध्यक्ष वीडी शर्मा जो कि ग्वालियर-चंबल अंचल के मुरैना से आते हैं ,इन उपचुनावो में उन्हीं के गृह अंचल ग्वालियर-चंबल अंचल में भाजपा की करारी हार उन्हें सामने नजर आ रही है , उसके बाद प्रदेश अध्यक्ष पद से उनकी विदाई तय है ,इसीलिए अपना पद बचाने के लिए वे कांग्रेस नेताओं पर झूठे आरोप व अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं।     सलूजा ने कहा कि वीडी शर्मा भले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बन गए हो , शिवराज जी की कुर्सी खसकाने में लगे हुए हो , लेकिन उनका कद अभी बहुत छोटा है , भाजपा में ही अभी तक उनकी स्वीकार्यता नहीं है , प्रदेश में उनको कोई जानता तक नहीं है , इसके पहले उन्होंने कभी पार्षद और सरपंच का चुनाव तक नहीं लड़ा है , सिर्फ़ अपनी सेटिंग से उनको वर्ष 2019 में खजुराहो से लोकसभा का टिकट मिला था। वीडी शर्मा जो कि आज से 7 वर्ष पूर्व ही वर्ष 2013 में एबीवीपी से भाजपा में आए हैं , बड़ी मुश्किल से वर्ष 2019 में उन्हें खजुराहो से भाजपा का टिकट मिला था , खजुराहो से टिकट मिलने पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ही उनके खूब पुत

मतदाता सूची में गडबडी की शिकायत के बाद भी कार्यवाही नही,प्रत्याशी ने जताया विरोध

सागर।जिले में कॉंग्रेस प्रत्याशी द्वारा चुनाव स्टेंडिंग कमिटी की बैठक का बहिष्कार किया गया।प्रत्याशी का आरोप है वोटर्स लिस्ट की धांधली उजागर होने के बाद भी निर्वाचन आयोग ने कोई कार्यवाही नहीं की गई।     सागर में कॉंग्रेस प्रत्याशी श्रीमती पारुल साहू केसरी ने वोटर्स लिस्ट में गड़बड़ी के मामले में पहले ही चुनाव आयोग को अवगत कराया था , किन्तु चुनाव आयोग द्वारा आज दिनांक तक,  की गई कार्यवाही से अवगत नहीं कराया गया है़।  इसी कारण  से जिला निर्वाचन  आयोग की आज संपन्न स्टेंडिंग कमेंंटी की बैठक का कॉंग्रेस पार्टी  औऱ प्रत्याशी के द्वारा बहिष्कार किया गया।इस मामले में प्रवक्ता आशीष ज्योतिषी ने बताया की ऐसा प्रतीत हो रहा है़ कि प्रशासन सत्ता के दबाव मैं काम कर रहा है़  जिससे निष्पक्ष मतदान बाधित हो सकता है़। श्री ज्योतिषी  ने कहा की यदि चुनाव आयोग कॉंग्रेस प्रत्याशी द्वारा लगाए आरोपो के ऊपर ठोस कार्यवाही नहीं करता है़,  तो चुनाव निष्पक्ष होने की संभावना कम रहेगी । जब चुनाव की निष्पक्षता रहेगी , तभी सही लोकतंत्र की स्थापना हो सकती है़।

महाराष्ट्र में 30 नवंबर तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, नई गाइडलाइन जारी

मुंबई।कोरोना महामारी से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने 30 नवंबर तक राज्य में लॉकडाउन लगाने की घोषणा कर दी है।इस दौरान सरकार द्वारा 'मिशन बिगेन अगेन' के तहत मिली छूट जारी रहेगी।     राज्य सरकार ने 5 अक्टूबर से पूरे महाराष्ट्र में बार और रेस्टोरेंट खोलने की इजाजत दे दी थी. 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बार और रेस्टोरेंट शुरू किए गए थे।वहीं स्कूल, कॉलेज और दूसरे शैक्षणिक और कोचिंग संस्थानों को बंद रखा गया है। राज्य सरकार ने मंगलवार को ही पश्चिम रेलवे और सेंट्रल रेलवे को लोकल ट्रेन फिर से शुरू करने की सलाह के साथ पत्र लिखा था। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 6,738 नये मामले सामने आने के बाद बुधवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16,60,766 हो गई थी. विभाग ने बताया कि राज्य में कोविड-19 से 91 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 43,554 हो गई. मुंबई की बात करें तो बुधवार को शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,354 नए मामले सामने आए तथा 31 और मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही महानगर में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2

बदनावर से दत्तीगांव नहीं शिवराज-सिंधिया चुनाव लड़ रहे हैंः ज्योतिरादित्य

धार। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया गुरुवार को बदनावर विधानसभा सीट के ग्राम भेसोला में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे. उन्होंने यहां पर भाजपा प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव के पक्ष में मतदान करने की जनता से अपील की. इस दौरान राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बदनावर का उपचुनाव राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का चुनाव नहीं है, यह चुनाव मेरा और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का चुनाव है.

आदर्श मतदान केन्द्रों का जिला पंचायत सीईओ श्री वर्मा ने किया निरीक्षण  आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर कहा घर-घर पहुँचाएँ संदेश कि वोट जरूर डालें

  ग्वालियर। विधानसभा उप निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 3 नवम्बर को होने वाले मतदान के दौरान भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत तीनों विधानसभा क्षेत्रों में आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाए जायेंगे। इस कड़ी में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र डबरा (अजा) में चिन्हित किए गए आदर्श मतदान केन्द्रों का जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा ने गुरूवार को निरीक्षण किया। उन्होंने डबरा शहर में चिन्हित इन मतदान केन्द्रों में बेहतर से बेहतर व्यवस्थायें कर आकर्षक बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।   मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान श्री वर्मा ने यह भी निर्देश दिए कि हर मतदान केन्द्र पर कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यवस्थायें मुकम्मल की जाएँ। साथ ही साफ-सफाई, प्रकाश, छाया एवं पेयजल इत्यादि बुनियादी सुविधायें भी पुख्ता हों।   जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री वर्मा ने गुरूवार को डबरा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को गति देने के लिये आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक मतदान के लिये हर घर में यह संदेश पहु

सेक्टर एवं पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण कर मतदान की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करें , सेक्टर एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक सम्पन्न 

  ग्वालियर। विधानसभा उप निर्वाचन-2020 स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से हो, इसके लिये सेक्टर अधिकारी और पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन बखूबी करें। मतदान के दिन संयुक्त भ्रमण कर मतदान की व्यवस्थायें सुचारू रूप से चलती रहें, यह सुनिश्चित किया जाए। सुचारू मतदान की जवाबदारी संयुक्त रूप से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की है। निर्वाचन के दौरान कोई भी कार्य छोटा या बड़ा नहीं है, सभी कार्य महत्वपूर्ण हैं। सौंपे गए दायित्वों का अधिकारी-कर्मचारी निष्ठापूर्वक निर्वहन करें।   विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के लिये नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री संजय सिन्हा ने गुरूवार को बाल भवन में सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक में यह बात कही। इस मौके पर सामान्य प्रेक्षक श्री अजयनाथ झा, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष तिवारी, सीईओ जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा, एडीएम श्री किशोर कान्याल, एडिशनल एसपी श्री पंकज पाण्डेय सहित ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर श्री प्रदीप तोमर, ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्

मतदान दलों के लिये अधिग्रहीत बसें आज से एसएएफ ग्राउण्ड पर पहुँचेंगीं,कुल 273 बसों का किया गया है अधिग्रहण 

  ग्वालियर। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में उप निर्वाचन के लिये मतदान दलों को मतदान केन्द्रों तक पहुँचाने एवं मतदान के बाद वापस लाने के लिये अधिग्रहीत की गई बसें 30 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे से एसएएफ मैदान पर एकत्रित होंगीं। ज्ञात हो 2 नवम्बर को एमएलबी कॉलेज से मतदान दलों को लेकर संबंधित मतदान केन्द्रों के लिये बसें रवाना होंगीं। तीन नवम्बर को मतदान के बाद सायंकाल एमएलबी कॉलेज में ही मतदान सामग्री व ईवीएम जमा होंगीं। अधिग्रहीत बसों के मालिकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे निर्धारित समय पर अपनी बसों को एसएएफ मैदान पर पहुँचाना सुनिश्चित करें।   प्राप्त जानकारी के मुताबिक मतदान दलों के परिवहन के लिये 25 रिजर्व बसों सहित कुल 273 बसें अधिग्रहीत की गई हैं। जिनमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र-15 ग्वालियर के लिये 94 बसें, विधानसभा क्षेत्र 16-ग्वालियर पूर्व के लिये 84 बसें एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 19-डबरा (अजा) के लिये अधिग्रहीत की गईं 70 बसें शामिल हैं। 

छात्र-छात्राओं ने आकर्षक चित्र व स्लोगन बनाकर दिया संदेश 3 नवम्बर को वोट जरूर डालें,  स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता अभियान जारी 

  ग्वालियर। विधानसभा उप निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदान के लिये स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एज्यूकेशन एण्ड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत जिले में विशेष मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में महाविद्यालयीन एवं विद्यालयीन विद्यार्थी भी सहभागिता कर रहे हैं। इस कड़ी में विद्यार्थियों ने चित्रकला एवं स्लोगन प्रतियोगिता के जरिए मतदाताओं को 3 नवम्बर के दिन मताधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया। विद्यार्थी अपने घर के लोगों के साथ-साथ पड़ोसियों और अपनी जान पहचान वाले मतदाताओं को बता रहे हैं कि लोकतंत्र की मजबूती के लिये मताधिकार का उपयोग जरूरी है।   विद्यालय स्तर पर आयोजित हुई चित्रकला प्रतियोगिता में रामकृष्ण विद्या मंदिर की छात्रा कु. भूमिका सिंह प्रथम, शासकीय उमावि क्र.-1 मुरार की छात्रा कु. महक वर्मा द्वितीय एवं शासकीय उमावि महाराजपुरा की छात्रा कु. पूजा कुशवाह तृतीय स्थान पर रहीं। केजी चिल्ड्रन स्कूल की छात्रा कु. मुस्कान गौर और शासकीय उमावि क्र.-1 उत्कृष्ट मुरार के छात्र युवराज सिंह को सांत्वना पुरस्कार मिला है। महाविद्यालयीन स्तर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिये आयोजित हुई चि

तीन अपराधी जिला बदर  एवं एक को देना होगा बंध पत्र 

  ग्वालियर। जिले में विधानसभा उप निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के मकसद से आपराधिक तत्वों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की जा रही है। इस कड़ी में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने तीन आदतन अपराधियों को मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के अंतर्गत जिला बदर करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही एक को बंध पत्र प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ग्वालियर से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर लोक शांति एवं जन सुरक्षा को देखते हुए यह आदेश जारी किए गए हैं।   जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिन अपराधियों के विरूद्ध जिला बदर के आदेश पारित किए हैं उनमें रोविन जाट उर्फ रोमी पुत्र भंवर सिंह निवासी फ्लेट नं. 503 लोटस विला हाल-शिव कॉलोनी सिरोल मुरार, रामवरण यादव पुत्र अजीत यादव निवासी बड़ागाँव मुरार एवं राकेश दुबे पुत्र स्व. सुरेन्द्र दुबे निवासी हरिजन बस्ती महलगांव जिला ग्वालियर शामिल हैं।   इसके अतिरिक्त सोनू राठौर पुत्र बिजेन्द्र सिंह राठौर निवासी रानीपुरा तेली की बगिया चार शहर का नाका जिला ग्वालियर को 7 दिन के अंदर

फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया, पकड़े गए

इंदौर।देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आजीवन शिक्षण विभाग के विभाग प्रमुख, स्टाफ एवं विद्यार्थियों के फोटो को एडिट कर फर्जी इंस्टाग्राम पेज पर अपलोड करने वाले दो आरोपी सायबर सेल इन्दौर ने गिरफ्त में लिया।       राज्य सायबर क्राइम पुलिस मुख्यालय भोपाल के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों में तकनीक के दुरूपयोग के तत्काल निकाल करने के संबंध में हाल ही दिये गये निर्देशों के पालन में की गई कार्यवाही में राज्य सायबर सेल इन्दौर पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह के द्वारा बताया गया कि फरियादी देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के आजीवन शिक्षण विभाग के विभाग प्रमुख डाॅ0 भारती जोशी द्वारा आजीवन शिक्षण विभाग के स्टाफ एवं विद्यार्थियों के फोटो को एडिट कर फर्जी इंस्टाग्राम पेज DAVVMEMES, DOLLL CONFESSION पर अपलोड करने के संबंध में शिकायत की गई थी। शिकायत की जाॅच पर से अपराध क्रमांक 140/2020 धारा 43, 66, 66सी आइटी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। जिसकी विवेचना हेतु एक टीम निरीक्षक अम्बरीश मिश्रा, उनि0 जितेन्द्र चैहान एवं म0आर0 विनिता त्रिपाठी की गठित की गई।        दौराने विवेचना में तकनीकी

महिला अत्याचार के खिलाफ रैली ओर प्रदर्शन

Image
ग्वालियर।अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के राष्ट्रीय आह्वान पर हाथरस सामूहिक बलात्कार मामले को पुलिस व ताकतवर लोगों द्वारा कमजोर करने एवं पीड़ित परिवार को ही फंसाने की साजिश के खिलाफ ओर निकिता तोमर की हत्या के विरोध में गदाईपुरा से धर्मकांटा एबी रोड तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया।   जुलूस का नेतृत्व कर रही जनवादी महिला संगठन की जिला सचिव प्रीती सिंह ने बताया की जब तक सत्तावर्ग बलात्कारी, अपराधियों को बचाने व संरक्षण देने का काम करते रहेंगे तब तक महिलाओं की सुरक्षा संभव नहीं महिलाओं के हक में बने कानून को मजबूत करके ही उनके खिलाफ होने वाली हिंसा को रोका जा सकता है।प्रदर्शन में उषा गोस्वामी, विमला जाटव, संजना जाटव, रेवती बाई, रामश्री बाई एवं अन्य महिलाएं शामिल रहीं।                                 

करप्शन इंडेक्स में भारत 80वें नंबर पर,नेताओ की सम्पत्ति दिन दुगना रात चोगन बड़ी

दिल्ली।भारत में दिन दूनी रात चौगुनी गति से  नेताओं की कमाई बढ़ रही है।ऐसे में करप्शन इंडेक्स में भारत 80वें नंबर पर आ गया है।भारत में राजनीति में सबसे निवेश माना जा रहा है।भारत में अब राजनीति के दो पहलू हैं।आदमी पैसेवाला हो, तो आसानी से नेता बन सकता है और पैसेवाला ना हो तो नेता बनने के बाद आसानी से पैसा कमा सकता है।       बिहार में कल विधानसभा के पहले चरण के लिए वोट डाले गए। पहले चरण में 1066 में से 375 यानी 35% करोड़पति कैंडिडेट हैं।एक प्रत्याशी की औसत संपत्ति करीब दो करोड़ रुपये है।ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को एक साल में 1.44 करोड़ की सैलरी मिलती है।उससे ज्यादा की औसत संपत्ति तो बिहार विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी की है।राजनीति में नेताओं की संपत्ति दिन दूनी रात चौगुनी गति से बढ़ती है. साल 2019 में दोबारा लोकसभा चुनाव लड़ने वाले बीजेपी के 170 सांसदों की संपत्ति औसतन 13 करोड़ से 17 करोड़ रुपये तक बढ़ी. 5 सालों में शिरोमणि अकाली दल के दो सांसदों की संपत्ति तो औसतन 115 करोड़ रुपये तक बढ़ गई। इसी तरह एनसीपी के 4 सांसदों की संपत्ति 102 करोड़ रुपये तक बढ़ी और कांग्रेस के 38 सांसदों

लायसेंस के लिए रिश्वत,बाबू को लोकायुक्त विभाग ने पकड़ा

Image
ग्वालियर।लोकायुक्त विभाग ने ड्रग विभाग के लिपिक काे रिश्वत लेते हुए पकड़ा।लिपिक को  ड्रग इन्स्पेक्टर ने पैसे लेने को कहा था।      ग्वालियर कलेक्ट्रेट ऑफिस स्थित ओषधीय विभाग में ड्रग इंस्पेक्टर के कहने पर काे 25 हजार रुपये की रिश्वत लेने वाले बाबू आयूब हुए रंगे हाथाें गिरफ्तार किया है।लोकायुक्त विभाग की यह कारवाही महेंद्र पाल निवासी लधेड़ी की शिकायत पर हुई।महेंद्र ने लोकायुक्त में शिकायत की थी कि उसे दवा मार्केटिंग का लाइसेंस बनवाना था। 3150 रुपये की रसीद कटवाने के बाद जब कलेक्ट्रेट स्थित आैषधीय विभाग पहुंचा ताे वहां ड्रग इंस्पेक्टर अजय ठाकुर ने लाइसेंस के लिए 30 हजार रुपये की डिमांड रखी।इस शिकायत पर लोकायुक्त ने अपना जाल बिछाया ओर पैसे के लेनदेन काे लेकर कई दिनाें से बातचीत को रिकार्ड करवाया।बातचीत के बाद इंस्पेक्टर 25 हजार में लाइसेंस देने काे राजी हाे गए। गुरूवार काे लाेकायुक्त की टीम ने महेंद्र काे 25 हजार रुपये लेकर कलेक्ट्रेट स्थित ओंषधीय विभाग में पहुचा लेकिन वहां इंस्पेक्टर नही था।जब इंस्पेक्टर से बात की तो उसने फरियादी को विभाग के बाबू आयूब के पास पैसे जमा करने को कहे।इंस्पेक्टर

खेतों में ही धान की नरवाई जलाई तो अर्थदण्ड के साथ धारा-188 के तहत कार्रवाई होगी  कलेक्टर ने आदेश जारी कर धान के अवशेष जलाने पर लगाया प्रतिबंध 

ग्वालियर। जिले में धान के अवशेषों (नरवाई) को खेतों में ही अंधाधुंद तरीके से जलाए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत इस आशय का आदेश जारी किया है । उन्होंने आदेश में स्पष्ट किया है कि जो भी व्यक्ति या संस्था ऐसा करते हुए पाई गईं तो उसे नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देशानुसार निर्धारित पर्यावरण मुआवजा जमा करना होगा। साथ ही इस आदेश का उल्लंघन दण्ड विधान की धारा-188 के तहत दण्डनीय होगा। पर्यावरण मुआवजा निर्धारण तथा अर्थदण्ड के लिये संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय दण्डाधिकारी अधिकृत किए गए हैं।   धान के अवशेषो को जलाने पर दो एकड़ या उससे कम जमीन धारक को 2500 रूपए अदा करने होंगे। इसी तरह दो एकड़ से अधिक और 5 एकड़ से कम जमीन वाले धारक को अवशेष जलाने की हर घटना पर 5 हजार रूपए का मुआवजा देना होगा। 5 एकड़ से अधिक भूमि के लिये 15 हजार रूपए का मुआवजा निर्धारित किया गया है।   कलेक्टर श्री सिंह ने आदेश में स्पष्ट किया है कि कम्बाइन संचालकों को धान फसल कटाई के समय  पूरा एहतियात बरतना होगा। इस अवसर पर अग्निशमन

पत्नी की बेरहमी से हत्या कर थाने में सरेंडर किया

Image
इंदौर।प्रेम विवाह के तीन महीने बाद ही पति-पत्नी में विवाद हुआ।पति ने चेन से गला दबाया ओर चाकुओं से गोद कर पत्नी की हत्या की।थाने में सरेंडर किया। मामला संयोगितागंज थाना क्षेत्र के जावरा कंपाउंड इलाके में पति ने पहले कुत्ते की जंजीर से अपनी पत्नी का गला दबाया और फिर चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी। इतना ही नहीं पत्नी को मारने के बाद आरोपी पति थाने पहुंचा और पुलिस को अपना जुर्म बताकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया।      पुलिस के मुताबिक मृतिका का नाम अंशु शर्मा उम्र 22 वर्ष है और उसकी तीन महीने पहले ही आरोपी हर्ष से प्रेम विवाह हुआ था। पुलिस की माने तो मंगलवार देर रात दोनों में पारिवारिक मुद्दे को लेकर झगड़ा हुआ था जिसके बाद हर्ष ने अंशु की हत्या कर दी।

ABVP के आंदोलन के बाद चमेली देवी विद्यालय ने फीस वृद्धि का आदेश निरस्त किया

Image
इंदौर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इंदौर महानगर इकाई द्वारा चमेली देवी पब्लिक स्कूल के मुख्यद्वार पर विरोध प्रदर्शन किया एवं यह मांग की गई कि चमेली देवी विद्यालय द्वारा गतवर्ष की फीस में जो वृद्धि की गई वह वर्तमान कोरोना काल के परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए अनुचित है। अभाविप ने विद्यालय प्रशासन से यह मांग की कि तत्काल प्रभाव से फीस में की गई इस वृद्धि के आदेश को निरस्त किया जाए| ज्ञातव्य है कि विद्यार्थी परिषद द्वारा जमकर नारे बाजी की गई एवं विद्यालय का घेराव किया जिसको लेकर  विद्यालय प्रशासन ने अभाविप प्रतिनिधि मंडल व अभिभावकों को विद्यालय में बुलाया एवं विद्यालय के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के साथ मीटिंग हुयी जिसमें विद्यालय के संचालक पुरुषोत्तम अग्रवाल ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े एवं अभाविप के पक्ष को  सुना तथा हमारी माँगो को अक्षरश: माना। उक्त मीटिंग के बाद विद्यालय प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए यह आश्वासन दिया कि 2 माह तक किसी भी पालकगण के ऊपर फीस को लेकर किसी भी प्रकार का कोई प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष दबाव नहीं बनाया जाएगा एवं फीस के अभाव में किसी भी विद्यार्थी को नि