उज्जैन प्रशासन सूदखोरों/चिटफंड कंपनियों  के खिलाफ शिकायतों के प्रति गंभीर

उज्जैन।उज्जैन कलेक्टर  आशीष सिंह के निर्देश पर  सूदखोरों एवं चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध शिकायतों के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है ।कंट्रोल रूम का नंबर 0734 2520 726   है । सूदखोरों  से  पीड़ित  लोग  कंट्रोल रूम  शिकायत  दर्ज  करवा  सकते  है ।कलेक्टर ने   निर्देश  दिए हैं कि जिस दिन भी दूरभाष पर शिकायत प्राप्त हो उसी दिन शाम को 5:00 बजे तक शिकायतों के बारे में जानकारी उनके निजी  सचिव  को प्रस्तुत की जाए ।  यह  जानकारी  ए डी एम   जितेंद्र सिंह  चौहान  द्वारा  दी  गई ।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा