टिकट नही मिलने से नाराज अशोक शर्मा ने बीजेपी का दामन थामा
भोपाल।कांग्रेस नेता ग्वालियर के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा आज भोपाल में अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं ।इस मौके पर मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान , प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा , सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ओर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत कई नेता मौजूद रहे ।
मध्य प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अशोक शर्मा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से पदों सहित त्यागपत्र दे दिया है आज भाजपा सांसद श्री ज्योतिराज सिंधिया के साथ भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष श्री बीडी शर्मा तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली।
अशोक शर्मा छात्र जीवन से कांग्रेस से जुड़े जीवाजी विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रह चुके अशोक शर्मा जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदेश युवक कांग्रेस महामंत्री के अलावा ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रह चुके हैं कैलाश वासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया के विश्वासपात्र रहे श्री अशोक शर्मा अंतिम समय तक कांग्रेस में अपनी निष्ठा रखी ताकि वह ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस के प्रबल दावेदार होने के नाते टिकट की आस लगाए हुए थे परंतु कमलनाथ टीम के अंदर श्री ज्योतिरादितया सिंधिया के विश्वासपात्र रहे सुनील शर्मा को जोड़-तोड़ की राजनीति के आधार पर विधानसभा का प्रत्याशी कांग्रेस ने बनाया इसी बात से आहत होकर श्री शर्मा ने अपने समर्थकों विशेषकर ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों के के दबाव में यह निर्णय लिया।