शस्त्र लाइसेंस धारियों को 28 सितंबर 2020 तक पुलिस थानों में जमा कराने होंगे हथियार

 


ग्वालियर।ग्वालियर में होने वाले विधानसभा उप चुनाव 2020 को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक मतदान सुनिश्चित कराने के लिए तथा कानून व व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्वालियर जिले के सभी शस्त्र लाइसेंस धारियों को अपने हथियारों को पुलिस थाने में जमा करवाने है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ग्वालियर द्वारा पूर्व में ही आदेश जारी किया जा चुका है।


 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी ने समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के शास्त्र लायसेंस नियत दिनांक तक अनिवार्य रूप से जमा कराने हेतु निर्देशित किया है। नियत दिनांक 28-09-2020 तक समस्त आर्म्स लायसेंस धारियों को अपने शस्त्र थाने में जमा करना है। नियत दिनांक तक शस्त्र जमा नहीं करने वाले आर्म्स लायसेंस धारियों के खिलाफ कानूनी प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा