पुलिस ने लाखो का गड़ा धन जप्त किया

बड़वानी।बड़वानी में पुलिस ने गड़ा धन जप्त किया।पुलिस ने 2484 चांदी के सिक्के जिनका वजन 27 किलो है  जब्त किया।ये सिक्के 14 लाख रुपए मूल्य के है ।जानकारी के मुताबिक  मकान तोड़ने के दौरान ओटले में से आरोपी कैलाश धनगर को ये सिक्के मिले , जो पुरातन सिक्के है और इन पर मुगल व अरबी भाषा मे लिखा हुआ है । आरोपी से तांबे के घडा भी मिला जिस पर  ओंकार महाराज की बाज़ुका स.1880 लिखा हुआ है। आरोपी ने पुलिस को सूचना न देते हुए सिक्के घर ले गया था। ये मामला  जिला मुख्यालय पर इंद्रजीत भवन के पास झंडा चौक का है । बड़वानी पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया ।