पोरसा पुलिस ने 315 बोर का कट्टा मय 1 जिंदा राउण्ड के आरोपी को किया गिरफ्तार

 


पोरसा। जिलेभर मे पुलिस अधीक्षक महोदय अनुराग सुजानिया  द्वारा जिले में अवैध हथियारो पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की गई। पोरसा पुलिस के द्वारा  मुखबिर तंत्र तैनात कर आसूचना संकलित की गई तो कस्बा भ्रमण के दौरान विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर से गिदोली बंबा के पास से आरोपी अंकित पुत्र अन्नी सिकरवार उम्र 21 साल परदूपुरा के कब्जे से एक अवैध एक 315 बोर का कट्टा मय 1 जिंदा राउण्ड 315 बोर का जप्त कर  धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा