पिछले चार दिनों में पाजिटिव पेशेन्ट कम, स्वस्थ हुए पेशेन्ट अधिक,जागरूकता और जिम्मेदाराना व्यवहार ही कोरोना संकट से दिलाएगा मुक्ति

 


धार। कोरोना संक्रमण के मामले भले ही हर दिन आ रहे हों लेकिन धार के लिए अच्छी खबर है कि पिछले 25 सितंबर से प्रतिदिन कोरोना के पॉजिटिव मरीजों से ठीक होने वालों का आंकड़ा ज्यादा हो गया है।जहां इन दिनों पेशेंट 158 पॉजिटिव मिले वही 345 पेशेंट स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। 


         कलेक्टर आलोक कुमार सिंह कहते हैं कि अभी खतरा टला नहीं है। जिलेवासियों की जागरूकता और जिम्मेदाराना व्यवहार ही कोरोना संकट से मुक्ति दिला सकता है। कलेक्टर ने आग्रह किया कि सोशल डिस्टेंसिंग रखने, मास्क और सैनिटाइजेशन के इस्तेमाल तथा बार-बार साबुन से हाथ धोने, अनावश्यक बाहर ना जाने से ही कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है। 


         जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ संजय भंडारी ने बताया कि पिछली 25 तारीख को 71 पेशेंट पॉजिटिव आए थे और 76 पेशेंट डिस्चार्ज हुए थे। इसी प्रकार 26 तारीख को आने वाले पॉजिटिव पेशेंट की संख्या 35 और डिस्चार्ज पेशेंट की संख्या 40, 27 तारीख को आने वाले पॉजिटिव पेशेंट की संख्या 27 और डिस्चार्ज पेशेंट की संख्या 114, 28 तारीख को आने वाले पॉजिटिव पेशेंट की संख्या 25 और डिस्चार्ज पेशेंट की संख्या 115 रही है।
इस प्रकार पिछले 5-6 दिनों से कोरोना महामारी पर नियंत्रण व सुधार हो रहा है।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा