नही रुक रहा कोरोना का कहर शहर में आये दिन बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या

 


नागदा।नागदा में इनदिनों कोरोना (covid19 ) ने मानो अपना विकराल रूप धर लिया हो रोज आये दिन कोरोना मरीजों की शंख्या के इजाफे ने प्रशासन की नींद पूरी तरह उड़ा रखी हो पल्या रोड ,ग्रेसिम स्टाफ कॉलोनी सहित कई नए कोरोना मरीज मिले जिससे प्रशासन की चिंता भी बढ़ गयी है और इन  सभी जगह आए नए कोरोना पोसिटिव इलाको में कॉन्टेमेट  क्षेत्र में एस .डी. एम आशुतोष गोस्वामी, तहसीलदार,राजेन्द्र गुहा ,सी .एस. पी मनोज रतनाकर सहित सभी अधिकारियों ने औपचारिक निरीक्षण भी किया और लोगो को कोरोना महामारी से निपटने की समझाईस भी दी


 नागदा से संजय शर्मा की रिपोर्ट


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा