मुरैना -फ्लाई ओवरब्रिज का लोकार्पण

मुरैना।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल एवं केन्द्रीय कृषि, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मौके पर मौजूद रहकर फ्लाई ओव्हर ब्रिज का लोकार्पण किया।


  केन्द्रीय भूतल परिवहन राज्य मंत्री वी के सिंह ने भी वेब कॉन्फ्रेंस के जरिये इस लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत की।केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने बैरियर चौराहे पर रिमोट  दबाकर और फीता काटकर लोकार्पण किया।
ये पुुल लगभग 108 करोड़ रुपए  की लागत से बना है।लगभग 1.5 km लम्बाई में मुरैना शहर के भीतर से होकर गुजर रहे आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माणकिया गया।इस ओवर ब्रिज के बनने से  मुरैना शहर को आए दिन लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।
मुरैनावासी लंबे अरसे से इस पुल का इंतजार कर रहे थे।


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी