मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर में जन्मी स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी जन्म वर्षगांठ की बधाई
इंदौर।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रख्यात गायिका सुश्री लता मंगेशकर की जन्म वर्षगांठ पर उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वर कोकिला सुश्री लता मंगेशकर को भेजे संदेश में कहा कि आप सुर साम्राज्ञी हैं। दिव्य सुरों से सम्पन्न हैं। अपने मधुर गीतों से आपने जन-जन को मंत्रमुग्ध किया है। आपके करोड़ों प्रशंसक आपके स्वस्थ रहने और दीर्घायु होने की कामना करते हैं। यह मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि आपने इंदौर में जन्म लिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सुश्री लता मंगेशकर को ट्वीट के माध्यम से बधाई संदेश भेजा।