कोरोना योद्धाओ का सम्मान जरुरी लेकिन शिवराज जी की नीतियां कुछ और है-कमलनाथ

भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कोरोना वारियर्स हमेशा सम्मान के पात्र है। जिन्होंने इस भीषण संकट काल में अपनी जान जोखिम में डाल जनता की रात- दिन सेवा की , उन्हें सुरक्षा प्रदान की।लेकिन शिवराज सरकार एक तरफ़ तो कोरोना योद्धाओ का सम्मान समारोह आयोजित कर रही है ,वही दूसरी तरफ कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में संशोधन करते हुए गृह विभाग ,नगरीय विकास ,राजस्व और नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को इस योजना से बाहर कर रही है।
कोरोना की इस महामारी में हमारे डॉक्टर्स , विशेषज्ञ ,आशा-आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पैरामेडिकल स्टाफ , स्वास्थ्य कर्मी ,सफाई कर्मी ,पुलिसकर्मी सब दिन रात कोरोना योद्धा की तरफ़ अपनी जान जोखिम में डाल फ़ील्ड में निरंतर कार्य कर रहे है , अवसर है उन्हें प्रोत्साहित करने का लेकिन शिवराज सरकार ने इस योजना में संशोधन कर हमारे कई कोरना योद्धाओं को इस योजना से बाहर कर उन्हें हतोत्साहित करने का काम किया है।
हमारे कई कोरोना वारियर्स पीपीई किट , मास्क व अन्य आवश्यक संसाधनो के अभाव में पूर्व में संक्रमित भी हो चुके है और कईयो की मृत्यु भी हो चुकी है।फ़ील्ड में काम करते समय कोरोना वारियर्स पर हमले की प्रदेश में कई घटनाएँ भी घट चुकी है।सरकार को इन्हें सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना चाहिये,इनको फ़ील्ड में पूर्ण सुरक्षा भी प्रदान की जाना चाहिये।
साथ ही हम पहले भी कई बार मांग कर चुके हैं कि कोरोना वारियर्स के निधन होने पर मध्यप्रदेश में जो 50 लाख की राशि प्रदान करने का प्रावधान है , उसे अन्य राज्यों की तरह बढ़ाकर एक करोड़ करना चाहिए।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा