खजराना श्री गणेश मंदिर -प्रातः 9:00 बजे से शाम को 7:00 बजे तक प्रतिदिन आम श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा

इंदौर।श्री गणपति मंदिर खजराना खोलने के संबंध में प्रबंध समिति के अध्यक्ष कलेक्टर  मनीष सिंह के आदेश अनुसार निगम कमिश्नर, मंदिर प्रशासक श्रीमती प्रतिभा पाल जी के निर्देश पर कल  प्रातः 9:00 बजे से शाम को 7:00 बजे तक प्रतिदिन मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा।
इस सम्बन्ध मे उप समिति के अध्यक्ष मुख्य पुजारी अशोक भट्ट के द्वारा आज मंदिर खोलने के संबंध मे मीटिंग आयोजित की गई जिसमें महा प्रबंधक  बी एल कास्ट जी खजराना थाना प्रभारी की ओर से 2 स्टार मिश्रा जी पुजारी पुनीत भट्ट, उमेश भट्ट (नानु महाराज) विनीत भट्ट  सिक्योरिटी सुपरवाइजर साफ-सफाई सुपरवाइजर मैनेजर गौरी शंकर मिश्रा जी आदि उपस्थित थे।
1. मन्दिर कल से प्रातः 9:00 बजे से शाम को 7:00 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा।
2. गर्भगृह मे किसी को भी प्रवेश नही दीया जायगा।
3. चलीत दर्शन व्यवस्था रहेगी
4. प्रति घंटे में 120 श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जाएंगे
5. श्रद्धालु अभीषेक श्रंगार हेतु 501 रुपये की रसीद प्राप्त कर शीघ्र चलीत दर्शन कर सकेगें। अभीषेक श्रंगार पुजारी ही करेगें।
6. अन्नक्षेत्र की 2500 रुपये या अधीक की रसीद प्राप्त कर शीघ्र चलीत दर्शन कर सकेगें । 
7. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा, ।
8. मास्क लगा हुआ अनिवार्य होगा , 
9. बच्चे एवं 65 वर्ष से अधिक बुजुर्ग लोगों को समझाइश दी जाएगी कि वह मंदिर नहीं आये।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा