"खजाने की खोज” प्रतियोगिता 3 अक्टूबर को  पंजीयन की अंतिम तिथि आज

"खजाने की खोज” प्रतियोगिता 3 अक्टूबर को 
पंजीयन की अंतिम तिथि आज 


ग्वालियर। राज्य-स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह के तीसरे दिन 3 अक्टूबर को 'खजाने की खोज'' प्रतियोगिता में पहले आने वाली 6 टीम पुरस्कार की हकदार होंगी। इस एक्टिविटी में अधिकतम 20 टीम हिस्सा ले सकेंगी। प्रतिभागी टीम को 28 सितम्बर तक अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा।
राष्ट्रीय वन विहार उद्यान-जू में इस प्रतियोगिता में चार लोगों की एक टीम बनाना होगी। इसके पहले एनरोलमेंट करवाना होगा। सभी टीम को 3 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे प्रतियोगिता स्थल पर पहुँचना होगा।
इस एक्टिविटी में एक स्किल और ताकत की जरूरत होगी। इसमें वन्य-प्राणियों के बारे में जानकारी अहम होगी। ऐसे में जो टीम इन तीनों में स्किल नॉलेज और स्ट्रैंथ में सबसे बढ़िया होगी, वह इस एक्टिविटी को सबसे पहले पूरा कर ट्रेजर जीतेगी।
उल्लेखनीय है कि ब्रीफिंग के बाद एक्टिविटी शुरू की जायेगी। वन विहार उद्यान में 2 किलोमीटर की लम्बाई में 8 अलग-अलग एक्टिविटी करना होंगी।


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी