कैलाशवासी श्रीमंत सिंधिया जी की पुण्यतिथि पर  माधव ज्योति स्थापित की

ग्वालियर।ग्वालियर चम्बल संभाग रोलर स्केटिंग एसोसिएश इस वर्ष भी कैलाशवासी  श्री मंत माधव राव सिंधिया जी की 19 वीं पुण्यतिथि पर माधव ज्योति यात्रा निकली।


श्रीमंत माधवराव जी की समाधि स्थल पर पूर्व से आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में पहुँचकर अध्यक्ष संजय कठ्ठल,कार्यक्रम संयोजक राम नारायण मिश्रा,सचिव दीपक जायसवाल ने आयोजक श्री रमेश अग्रवाल जी पर्व विधायक व श्री बाल खाण्डे जी को माधव ज्योति भेट कर प्रतिमा के समक्ष स्थापित की।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा