जैन समाज ने कोविड के मरीजों के लिए स्टीम वेपराइजर भेंट किये

नीमच।श्री जैन श्वेतांबर युवा मंच मध्य प्रदेश एवं श्री नाकोड़ा मित्र मंडल द्वारा कोविड के मरीजों के लिए स्टीम वेपराइजर भेंट किए।


  नीमच में आचार्य श्री ऋषभचंद्र सूरिश्वर जी महाराज मोहनखेड़ा महातीर्थ की पावन प्रेरणा से भारतीय जैन श्वेतांबर युवा मंच मध्यप्रदेशश्री नाकोड़ा भेरव मित्र मंडल नीमच 
द्वारा रविवार को प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह राजे को रेस्ट हाउस नीमच पर कोविड-19 मरीजों की सुविधा के लिए स्टीम वेपराइजर भेंट किए गए हैं इस मौके पर पवन पाटीदार महेंद्र भटनागर एवंसचिन गोखरू भी उपस्थित थे नाकोड़ा मित्र मंडल के श्री शौकीन जैन श्री सत्यनारायण पाटीदार श्री ऋखभ गोपावत श्री अनील नाहटा अशोक कोठारी सुनील कटारिया  और रवि पोखरना नवीन कांठेड़  संजय बेगानी ने मंत्री श्री सकलेचा को स्टीमर वेपराइजर भेंट किए मोहनखेड़ा महातीर्थ द्वारा 200 नग स्टीम मर वेपरराइजर भेंट किए जाएंगे जो जिला चिकित्सालय कोविड- केयर सेंटर में कोविड- मरीजों के भाप लेने के काम में काफी उपयोगी होंगे


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा