जावरा तहसील थाना रिंगनोद क्षेत्र में दो परिवार आपस में भिड़े एक परिवार पर प्राणघातक हमला
रतलाम।जमीन विवाद को लेकर दो परिवार आपस में भिड़े जिसमें एक परिवार पर दूसरे परिवार में प्राणघातक हमला कर 4 लोगों को घायल कर दिया जिनका उपचार रतलाम सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है।
रिंगनोद थाना क्षेत्र में दोनों पक्ष की एफ आई आर दर्ज की गई लेकिन दूसरे पक्ष के परिवार के चार सदस्यों को ज्यादा लगी जिसमें सिर में चोट कान में गंभीर चोट हाथ पैर में फैक्चर के अलावा शरीर के कई पाटों में गंभीर चोट आई।
जब हमारी चर्चा ग्रामीण एडिशनल एसपी पाटीदार से हुई तब बताया पूरा मामला मेरे संज्ञान में है दो पक्ष आपस में जमीनी विवाद को लेकर लड़े जिसमें एक पक्ष को ज्यादा चोट आई।मेडिकल के आधार पर उनकी और भी धारा है बढ़ाई जाएगी।जब हमारी टीम रतलाम सिविल हॉस्पिटल पहुंचकर देखा एक पक्ष के चार व्यक्ति को बहुत ज्यादा लगी उनकी जान भी जा सकती थी इसी के चलते रतलाम रिंगनोद पुलिस प्राणघातक की धारा भी मेडिकल के आधार पर दर्ज करेगी।
जिस परिवार पर प्राणघातक हमला हुआ हमलावर पूरी तैयारी के साथ लोहे की छड़ लट धारदार हथियारों से हमला कर चार लोगों को लहूलुहान कर दिया जिसका इलाज रतलाम सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है।
4 लोगों में से एक नाबालिक बालक भी शामिल है।रतलाम पुलिस के अनुसार मेडिकल के आधार पर धारा बढ़ाकर आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।