इंदौर-एक वर्ष पूर्व हुए अंधे कत्ल का खुलासा

इंदौर ।पुलिस ने
थाना एरोड्रम में एक वर्ष पूर्व अंधे कत्ल का खुलासा किया।
पुलिस के मुताबिक़ मृतक के साथियो ने नशे की बात पर विवाद पर हत्या हुई। योगेश नामक युवक को उसके ही तीन साथियो ने मारपीट कर हत्या की थी।पुलिस को घुमराह करने के लिए आरोपी खुद एम वाय अस्पताल ले जाकर डॉक्टरों को बताया कि सड़क हादसे में घायल हो गया है।इस हत्या का खुलासा पोस्मॉर्टम रिपोर्ट से हुआ था।इस मामले में 
हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं करने वाले पूर्व टीआई ओर जाँच अधिकारी पर एसपी ने जांच बिठाई है।एरोड्रम पुलिस ने इस हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।वही
एक आरोपी पहले से ही शराब बेंचने के अपराध में जेल में बंद हे।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा