घर मे बारूद से धमाका,3 महिलाएं घायल

डबरा(ग्वालियर)। शहर से लगे सिमिरिया गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव के रिहायसी इलाके में बारूद बनाने वाले एक घर मे धमाका हो गया धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के रहने वाले लोगो के रोमटे खड़े हो गए जब लोगो ने जाकर देखा तो पड़ोस में रहने वाले कासिम खान के घर मे यह धमाका हुआ था जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल राहत कार्य चलाया ओर घर मे रहने वाली तीन घायल महिलाओ को ईलाज के लिए भेजा साथ ही प्रशासन को घटना की जानकारी दी।


   सिमरिया गांव में रिहायशी क्षेत्र में बने एक घर मे रखी बारूद में अचानक ब्लास्ट हो गया जिससे घर मे रह रही तीन महिलाए गम्भीर रूप से घायल हो गई जिन्हें प्राथमिक ईलाज के बाद ग्वालियर रैफर किया गया है जानकारी के अनुसार सिमिरिया गांव में काशिम खान के घर बारूद बनाने का काम होता है जिसके चलते आने वाले नवदुर्गा ओर दीपावली के त्योहार को देखते हुए घर मे बारूद बनाकर रखी गई थी लेकिन अचानक रखी हुई बारूद में ब्लास्ट हो गया जिससे घर की छत की पटिया तक टूट गई और दीवाल भी छतिग्रस्त हो गई वही घर रह रही तीन महिलाए सलमा, रुखसार,आफरीन खान घायल हो गई तत्काल ग्रमीणों व परिजनों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला और ईलाज के लिए भेजा गया वही जैसे ही प्रशासन को घटना की जानकारी लगी तो बड़ी संख्या में देहात पुलिस और SDM प्रदीप शर्मा मोके पर पहुँचे ओर घटना स्थल का निरीक्षण किया वही SDM प्रदीप शर्मा द्ववारा रिहायसी इलाके में बने घर मे बारूद बनने वाले कासिम खान पर कार्यवाही की बात कही है वही ग्रमीणों की माने तो ब्लास्ट इतना जोरदार था आस-पास घरो की दिवाले तक हिल गई जैसे ही लोगो ने घरों से बाहर निकल कर देखा तो कासिम के घर मे ब्लास्ट हुआ था जिसके बाद ग्रामीण लोगो ने तत्काल राहत कार्य चलाया ओर घायलो को ईलाज के लिए भेजा।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा