एमपीआईडीसी ग्वालियर में करोड़ों का बाबू,विभाग की मिलीभगत के चलते हो रही लाखों की दलाली


ग्वालियर/मालनपुरवैसे तो सरकारी लूकपोल के चलते उद्योगों को विकसित और रोजगार बढ़ाने के नाम पर शासन और प्रशासन करोड़ों के खेल करता रहता है, लेकिन विभाग में पदस्थ छोटे - छोटे बाबू भी कारखाना संचालकों को तमाम तरीके से परेशान और प्रताड़ित करके लाखों रुपए की दलाली कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला एमपीआईडीसी ग्वालियर में देखने को मिला है ?
गौरतलब है कि विगत दिनों आम आदमी पार्टी के जोन सचिव और आरटीआई कार्यकर्ता जितेंद्र नरवरिया ने प्रबंध संचालक एमपीआईडीसी भोपाल से लेकर मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री, प्रमुख सचिव, ईओ डब्ल्यू ,लोकायुक्त सहित आदि अधिकारियों को ग्वालियर एमपीआईडीसी में पदस्थ वरिष्ठ सहायक मुंशीराम पाराशर की बिंदुवार शिकायत की है l
    शिकायतकर्ता की मानें तो मुंशीराम पाराशर एमपीआईडीसी ग्वालियर में विगत 25 से 30 साल से एक ही जगह पर पदस्थ होकर कारखाना मालिकों पर दबाव बनाकर बंद पडी फैक्ट्रियों की जमीन को सस्ते दामों पर बेचने और अपने खास लोगों को जमीन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की दलाली कर रहा है l यह ही नहीं शिकायतकर्ता ने उक्त कर्मचारी को एक ही जगह पर 25 से 30 वर्ष तक एक ही जगह पर पदस्थ रहने पर भी सवाल उठाया है l शिकायत करते हुए लिखा है कि इन्हें तत्काल ग्वालियर से स्थानांतरण किया जाए ताकि उद्योगपतियों में शासन और प्रशासन के प्रति सहयोगात्मक रवैया पैदा हो सके मुंशीराम पाराशर की औद्योगिक जमीनों में नाजायज दबाव और दलाली के चलते उद्योगपतियों में दुर्भावना पैदा हो रही है जिससे शासन की मंशा पर पानी फिर रहा है l साथ ही उन अधिकारियों पर भी कार्यवाही की मांग की गई है जो ऐसे भ्रष्ट और नियम विरुद्ध पदस्थ कर्मचारी का सहयोग अर्थात बचाव कर रहे हैं l
शिकायत के अनुसार मुंशीराम पाराशर मूलतः मथुरा उत्तर प्रदेश का निवासी है और उसने एमपीआईडीसी ग्वालियर में फैक्ट्री की जमीनों में दलाली करके करोड़ों रुपए की जमीन मथुरा के आसपास खरीद रखी है इसकी जांच की मांग की गई है इसके अलावा मुंशीराम ने अपनी पत्नी, बच्चे ,नौकर और रिश्तेदारों के नाम पर करोड़ों रुपए मार्केट में लगा रखा है इसकी भी जांच ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त से की जाने के लिए शिकायत की है।


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी