दो शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना तेजाजी नगर की गिरफ्त में

 


▪️ आरोपी मूलतः हरदा जिले के रहने वाले हैं, यहां शहर की सुनसान गलियों व कालोनियों में रैकी कर, देते थे चोरी की वारदातों को अंजाम।


▪️आरोपियों से चोरी हुई गाडी के, करीबन 60,000 रुपये  कीमत के क्षत विक्षत पार्ट्स बरामद।


इंदौर। शहर में शहर में चोरी/नकबजनी, वाहन चोरी जैसे  संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण व आरोपियों की धरपकड हेतु  पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री योगेश देशमुख एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।  जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक ( पूर्व ) श्री विजय खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधी.जोन -3 इंदौर श्री शशिकांत कनकने द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री आलोक शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसके तहत थाना प्रभारी तेजाजीनगर एवं उनकी टीम द्वारा आज दिनांक को दो शातिर मोटर साइकिल चोर जो हरदा क्षेत्र के रहने वाले थे जो कि इंदौर शहर की सुनसान गलियों व कालोनियों में खडी मोटर साइकिलों को अपना टारगेट बनाकर वारदात को अंजाम देते थे, उन्हें पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।


पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी धरम (परिवर्तित नाम) उम्र 16 साल नि . हरदा व उसके साथी शमशुद्दीन पिता सलीम उम्र 24 साल नि . खजराना इंदौर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल जप्त की गई , जिसे आरोपी द्वारा क्षत- विक्षप्त कर उसे अलग-अलग पार्टस में काटकर छिपाकर रखा था जिसकी कीमती करीबन 60,000 रुपये है । आरोपियों से इंदौर शहर में अन्य चोरी की वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है । 


नाबालिकआरोपी धरम (परिवर्तित नाम) नि . हरदा मध्यप्रदेश हाल मुकाम थाना खजराना क्षेत्र जो कि मादक पदार्थों व शराब के सेवन का आदि है, वह अपने दोस्त शमशुद्दीन पिता सलीम उम्र 24 साल नि . खजराना इंदौर के साथ सूनी कालोनी व गलियों में खडी मोटर साइकिलों को निशाना बनाकर वारदातों को अंजाम देते थे । आरोपी  को पोस्ट आफिस वाली गली पालदा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है । 


आरोपी शमशुद्दीन पिता सलीम उम्र 24 साल नि . खजराना इंदौर ने अपने नाबालिक साथी धरम के साथ करीब एक सप्ताह पूर्व नायता मुण्डला ब्रिज के पास सर्विस रोड से एक बाइक की रैकी कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था , जिसे थाना तेजाजीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना से आरोपी को खजराना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया हैं।  
पुलिस द्वारा गिरफ्तारशुदा आरोपियों का माननीय न्यायालय से पीआर 
प्राप्त कर अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर जानकारी एकत्रित की जावेगी ।


 उक्त कार्यवाही में  वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर व टीम के सउनि श्यामलाल तंवर , आरक्षक विजेन्द्र , नितिन , देवेन्द्र परिहार के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया, जिन्हे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रोत्साहित करते हुए उचित पारितोषिक से पुरुष्कृत किये जाने की घोषणा की गई है ।


Popular posts from this blog

मूक बधिरों का राज्य स्तरीय विधिक अधिकारों पर संगोष्ठी

महिला जूनियर डॉक्टर के साथ... विडियो सामने आया,न्याय की उम्मीद

कमलाराजा अस्पताल में पीडियाट्रिक आईसीयू शुरू ,गंभीर रूप से बीमार बच्चों को मिलेगी अत्याधुनिक इलाज की सुविधा