चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

 


 भोपाल। विधानसभा उपचुनावों के लिए गठित भारतीय जनता पार्टी की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक बुधवार को प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में संपन्न हुई। इस बैठक में पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा की गई, वहीं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार किया गया। समिति के संयोजक और प्रदेश सरकार के मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मंडलों के सम्मेलनों में बूथ स्तर की समितियों के प्रशिक्षण की योजना को मूर्तरूप दिया। 02 अक्टूबर गांधी जयंती एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती से 15 अक्टूबर तक सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों के 127 मंडलों में सम्मेलन आयोजित किए जायेंगे। इन सम्मेलनों में मंडल में निवासरत पार्टी के जिला एवं प्रदेश पदाधिकारी, बूथ कमेटी सदस्य, पेज प्रमुख शामिल होंगे। इस अभियान के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता एक दिन में 2 मंडलों तक पहुंचकर सम्मेलनों को संबोधित करेंगे। 
 बैठक में आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गयी और कांग्रेस शासन के 70 सालों में बंधक रहे किसानों को लेकर केन्द्र सरकार ने जो कृषि बिल पास किया है उसको अन्नदाताओं से संपर्क कर उन्हें कृषि विधेयक की हकीकत बताते हुए कांग्रेस द्वारा फैलाए जा रहे दुष्प्रचार का मुंहतोड जवाब देना है।


Popular posts from this blog

नेताओ की ऐसी की तैसी बोल कर, 2 जूते मारने की दी धमकी,आडियो वायरल, थाना प्रभारी लाइन अटैच,पिता को परेशान कर रहा था फरियादी:थाना प्रभारी

फर्जी वेब साईट ने किया राष्ट्रीय सिंचाई और जल संसाधन बोर्ड के तहत प्रशासन अधिकारी, सींचपाल और सींचपाल पर्यवेक्षक के पदों के लिए भर्ती करने का दावा

“ मोदी ” और “लाड़ली बहना” से बीजेपी की ऐतिहासिक जीत ,कांग्रेस ने हार स्वीकारी