भू माफियाओं से वेयर हाउस की शासकीय जमीन मुक्त कराई
छतरपुर।तहसीलदार संजय शर्मा की कार्यवाई कर भू माफियाओं द्वारा वेयर हाउस की शासकीय जमीन पर किये जा रहे कब्जे को हटवाया गया।इस माामले में वेयरहाउस ब्रांच मैनेजर राम अवतार मिश्रा ने अवैध कब्जे की शिकायत की ।
छतरपुर के पन्ना रोड पर स्थित वेयर हाउस की शासकीय जमीन पर भूमाफिया द्वारा कब्जा किया जा रहा था।भूमाफिया बालू व ईंट रखवाकर निर्माण कार्य कराने की फिराक में थे ।तहसीलदार संजय शर्मा ने निर्देशन में राजस्व टीम व नगरपालिका की टीम ने मौके पर जाकर अतिक्रमण पर जेसीबी चलाई। वेयर हाउस ब्रांच मैनेजर ने भू माफियाओं द्वारा वेयर हाउस की जमीन पर निर्माण कार्य कराने की शिकायत की थी।