भिंड रतलाम स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी 3 अक्टूबर से
शिवपुरी। भिंड रतलाम स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी 3 अक्टूबर से। शिवपुरी से होकर गुजरेगी ट्रेन। मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार को गुजरेगी शिवपुरी से होकर ट्रेन। ग्वालियर से शाम 7.30 चलकर शिवपुरी आएगी 9.36 रात। 2 मिनिट ब्रेक के बाद होगी रतलाम रवाना। गुना, रुठियाई, व्यावरा, राजगढ़, मक्सी, उज्जैन, देवास, इंदौर, फतेहाबाद, रतलाम पहुंचेगी। वापिसी इंदौर से शाम 7.35 शिवपुरी सुबह 4.48 पर आएगी।