बीजेपी 1सीट भी जीती तो मुह काला कर देना-फूलसिंह बरैया
भांडेर।भांडेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया का सबसे बड़ा ऐलान किया।
श्री बरैया ने कहा कि यदि उपचुनाव में 28 सीटों पर एक भी सीट यदि भाजपा जीत जाए तो मेरा मुंह काला कर देना।
श्री बरैया ने दतिया के कद्दावर मंत्री को गब्बर सिंह बताया।और बोले कि 10 नवंबर को गब्बर सिंह घर बैठ जाएगा।मोदी सरकार भारत के युवाओं को बेरोजगार बनाकर उन्हें अपना गुलाम बनाना चाहती है।