अवैध देसी शराब को बनाने वाली ओ पी बरामद
भिंड। पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह एवं अतिरिक्त डीएसपी हेड क्वार्टर मोतीलाल कुशवाह के निर्देशन से चलाई जा रही अवैध शराब पकड़ो अभियान के तहत बरोही थाना प्रभारी जीतेन्द्र तोमर ने सात लीटर अवैध देसी शराब को बनाने वाली ओ पी बरामद की है विदित रहे कि बरोही थाना प्रभारी जितेंद्र तोमर को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि गोना गांव के एक घर मे अवैध देसी शराब बनाई जा रही है थाना प्रभारी ने तत्काल अपने पुलिस बल के साथ गांव में दबिश दी और घर को चारों तरफ से घेरा बंदी कर लिया थाना प्रभारी ने अपने दल बल के साथ घर के अंदर जाकर देखा तो ओपी के द्वारा देसी शराब बनाई जा रही थी ओपी के द्वारा शराब बनाने वाले से थाना प्रभारी ने उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम संजू सिंह पुत्र रंजीत सिंह भदोरिया उम्र 44 साल निवासी ग्राम गोना का होना बताया थाना प्रभारी ने आरोपी को मय op के साथ गिरफ्तार कर 49 A आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है उक्त कार्रवाई में बरोही थाना प्रभारी जितेंद्र तोमर आरक्षक तेजपाल तोमर , अभिमन्यु तोमर , राकेश वर्मा , चालक गिर्राज शर्मा, की अहम भूमिका रही है