Posts

Showing posts from September, 2020

दो शातिर वाहन चोर, पुलिस थाना तेजाजी नगर की गिरफ्त में

  ▪️ आरोपी मूलतः हरदा जिले के रहने वाले हैं, यहां शहर की सुनसान गलियों व कालोनियों में रैकी कर, देते थे चोरी की वारदातों को अंजाम। ▪️आरोपियों से चोरी हुई गाडी के, करीबन 60,000 रुपये  कीमत के क्षत विक्षत पार्ट्स बरामद। इंदौर। शहर में शहर में चोरी/नकबजनी, वाहन चोरी जैसे  संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण व आरोपियों की धरपकड हेतु  पुलिस महानिरीक्षक इंदौर श्री योगेश देशमुख एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।  जिसके तारतम्य में पुलिस अधीक्षक ( पूर्व ) श्री विजय खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधी.जोन -3 इंदौर श्री शशिकांत कनकने द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री आलोक शर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसके तहत थाना प्रभारी तेजाजीनगर एवं उनकी टीम द्वारा आज दिनांक को दो शातिर मोटर साइकिल चोर जो हरदा क्षेत्र के रहने वाले थे जो कि इंदौर शहर की सुनसान गलियों व कालोनियों में खडी मोटर साइकिलों को अपना टारगेट बनाकर वारदात को अंजाम देते थे, उन्हें पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आरोपी धर

बीजेपी 1सीट भी जीती तो मुह काला कर देना-फूलसिंह बरैया

भांडेर।भांडेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया का सबसे बड़ा ऐलान किया। श्री बरैया ने कहा कि यदि उपचुनाव में 28 सीटों पर एक भी सीट यदि भाजपा जीत जाए तो मेरा मुंह काला कर देना। श्री बरैया ने दतिया के कद्दावर मंत्री को गब्बर सिंह बताया।और बोले कि 10 नवंबर को गब्बर सिंह घर बैठ जाएगा।मोदी सरकार भारत के युवाओं को बेरोजगार बनाकर उन्हें अपना गुलाम बनाना चाहती है।

अब 30 नवंबर तक भर सकते हैं वित्त वर्ष 2018-19 का Income Tax Return

नई दिल्ली। अगर आप किसी वजह से वित्त वर्ष 2018-19 या आकलन वर्ष 2019-20 का इनकम टैक्स रिटर्न अब तक नहीं दाखिल कर पाए हैं तो ज्यादा परेशान होने की कोई बात नहीं है। सरकार ने कोविड-19 की वजह से टैक्सपेयर्स को हुई दिक्कतों को देखते हुए वित्त वर्ष 2018-19 का विलंबित आयकर रिटर्न और संशोधित आयकर रिटर्न भरने की समयसीमा को 30 सितंबर, 2020 से बढ़ाकर 30 नवंबर, 2020 कर दिया है। इससे ऐसे टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत मिलेगी, जो अब तक वित्त वर्ष 2018-19 का इनकम रिटर्न दाखिल नहीं कर पाए हैं। आयकर विभाग ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा है, ''कोविड-19 की वजह से करदाताओं के सामने पेश आ रही वास्तविक दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए CBDT ने आकलन वर्ष 2019-20 का विलंबित और संशोधित इनकम टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख को 30 सितंबर, 2020 से बढ़ाकर 30 नवंबर, 2020 किया जाता है...''  कोविड-19 की वजह से सरकार कई बार वित्त वर्ष 2018-19 का आईटीआर भरने की समयसीमा बढ़ा चुकी है। इससे पहले वित्त वर्ष 2019-20 या आकलन वर्ष 2020-21 का इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख को सरकार पहले ही बढ़ाकर 30 नवंबर, 2020

पोरसा पुलिस ने 315 बोर का कट्टा मय 1 जिंदा राउण्ड के आरोपी को किया गिरफ्तार

  पोरसा। जिलेभर मे पुलिस अधीक्षक महोदय अनुराग सुजानिया  द्वारा जिले में अवैध हथियारो पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की गई। पोरसा पुलिस के द्वारा  मुखबिर तंत्र तैनात कर आसूचना संकलित की गई तो कस्बा भ्रमण के दौरान विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर से गिदोली बंबा के पास से आरोपी अंकित पुत्र अन्नी सिकरवार उम्र 21 साल परदूपुरा के कब्जे से एक अवैध एक 315 बोर का कट्टा मय 1 जिंदा राउण्ड 315 बोर का जप्त कर  धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

महिला पटवारी की सड़क दुर्घटना में निधन

शिवपुरी। जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के अमरौदी गांव के पास पोहरी मोहना रोड पर बुधवार की सुबह करीब 11 बजे, एक टैंकर चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए स्कूटी सवार महिला पटवारी को रौंदा दिया. हादसे में महिला पटवारी की मौके पर ही मौत हो गई, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक बैराड़ तहसील में पदस्थ महिला पटवारी रितु अग्रवाल पुत्री मदन अग्रवाल निवासी कटरा मोहल्ला पोहरी उम्र 22 साल बैराड़ तहसील ड्यूटी करने पोहरी से आ रही थी तभी अमरौदी गांव के पास पोहरी मोहना रोड पर सामने से तेज गति से आ रहे गैस टैंकर ने महिला की स्कूटी को रौंद दिया. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. मामले की जानकारी महिला के परिजनों को दी गई. जिसके बाद वह घटनास्थल पर पहुंचे.महिला पटवारी के शव को घटनास्थल से उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया, वहीं आरोपी चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही टैंकर को भी जब्त कर लिया गया है.

राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा का निर्णय स्वागत योग्य -महेन्द्र सिंह यादव,पूर्व अध्यक्ष बीज निगम

Image
ग्वालियर।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के पिछड़ा वर्ग को एक बेहतर सौगात दी है पिछले दिनों उन्होंने कर समाज की बहुप्रतीक्षित मांग को माना है प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं मध्य प्रदेश बीज विकास निगम के पूर्व अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस निर्णय का स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है उन्होंने कहा है कि इससे राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का महत्व बढ़ेगा और पिछड़े वर्ग के कल्याण के नए रास्ते खुलेंगे

पाकिस्तान से आयी श्रवण बाधित गीता का घर ढूढने के लिए इंदौर पुलिस के प्रयास तेज

Image
  इंदौर। पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सूरज वर्मा  एवं अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती मनीषा पाठक सोनी के द्वारा श्रवण बाधित सुश्री गीता के साथ संवाद किया गया  I  इस अवसर पर सुश्री गीता की सहायता के लिए आनंद सर्विस सोसायटी मूक बधिर केंद्र के  ज्ञानेंद्र और श्रीमती मोनिका पुरोहित उपस्थित थे I यह संवाद लगभग 4 घंटे चला I  गीता ने बताया कि उसके गांव के पास एक छोटा रेलवे स्टेशन है I गांव में देवी जी का मंदिर है जिसके पास नदी या तालाब है जिसमे डुबकी लगाकर दर्शन के लिए जाते है I मंदिर पहाड़ के ऊपर नहीं है । गीता यह भी बताती है कि इसके घर के पास एक मैटरनिटी होम है I गीता के परिवार वाले धान की खेती करते है I गीता ने बताया कि वह भाप वाले इंजन की रेलगाड़ी में घर से गलती से बैठ गयी थी और ट्रेन चल दी ,  फिर ट्रैन में डीजल इंजन लगा इसके बाद ट्रेन बदलने से वह पाकिस्तान पहुंच गई I गीता बताती है कि उसके घर मे बचपन मे इडली सांभर और डोसा बनता था I  श्री ज्ञानेंद्र व मोनिका पुरोहित ने बताया कि गीता ने स्वयं से एक दिन नीम की पत्तियों को घर मे हर जगह टाँगा  I गीता बताती है कि बचपन मे जहां रहती थी  वहां रेलवे स्ट

इन्दौर पुलिस द्वारा पुलिस अधिकारियों को दी गई भावभीनी विदाई

Image
  इन्दौर।पुलिस कंट्रोल रूम इन्दौर में आज इन्दौर पुलिस के 16 पुलिस अधिकारियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर हरिनारायणाचारी मिश्र के मार्गदर्शन में आयोजित इस समारोह में, पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्री सूरज वर्मा, अति. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अजय बाजपेयी, उप पुलिस अधीक्षक लाईन श्री अजीत सिंह चैहान एवं सूबेदार सुश्री उज्मा खान की उपस्थिति में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस अधीकारीगण उनि श्री वाय.एस. रघुवंशी- थाना वियय नगर, सउनि अभिलाख शर्मा- महूं/शिकायत शाखा खण्ड 29, सउनि रमेश सिंह यादव- थाना हातोद, सउनि विक्रम सिंह चैहान- थाना आजाद नगर, प्रधान आरक्षक 1130 श्यामलाल निगम- डीआरपी लाईन इंदौर एवं उनके परिजन तथा अन्य पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे।   कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व अन्य अधिकारियों द्वारा सेवानिवृत्त अधिकारियों का शाल, श्रीफल व पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत करते हुए, उन्होने जो पुलिस विभाग में अपनी अभिन्न सेवाएं दी गयी है, उसके लिये धन्यवाद दिया गया तथा उनके भविष्य के लिये मं

भिंड रतलाम स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी 3 अक्टूबर से

शिवपुरी। भिंड रतलाम स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी 3 अक्टूबर से। शिवपुरी से होकर गुजरेगी ट्रेन। मंगलवार, शुक्रवार, शनिवार को गुजरेगी शिवपुरी से होकर ट्रेन। ग्वालियर से शाम 7.30 चलकर शिवपुरी आएगी 9.36 रात। 2 मिनिट ब्रेक के बाद होगी रतलाम रवाना। गुना, रुठियाई, व्यावरा, राजगढ़, मक्सी, उज्जैन, देवास, इंदौर, फतेहाबाद, रतलाम पहुंचेगी। वापिसी इंदौर से शाम 7.35 शिवपुरी सुबह 4.48 पर आएगी।

कैलाशवासी श्रीमंत सिंधिया जी की पुण्यतिथि पर  माधव ज्योति स्थापित की

Image
ग्वालियर।ग्वालियर चम्बल संभाग रोलर स्केटिंग एसोसिएश इस वर्ष भी कैलाशवासी  श्री मंत माधव राव सिंधिया जी की 19 वीं पुण्यतिथि पर माधव ज्योति यात्रा निकली। श्रीमंत माधवराव जी की समाधि स्थल पर पूर्व से आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में पहुँचकर अध्यक्ष संजय कठ्ठल,कार्यक्रम संयोजक राम नारायण मिश्रा,सचिव दीपक जायसवाल ने आयोजक श्री रमेश अग्रवाल जी पर्व विधायक व श्री बाल खाण्डे जी को माधव ज्योति भेट कर प्रतिमा के समक्ष स्थापित की।

विधानसभा उप निर्वाचन-2020-अभ्यर्थियों को विज्ञापन के लिये अनुमति लेना आवश्यक

इंदौर।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा सांवेर विधानसभा उप चुनाव-2020 के कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है। घोषित कार्यक्रमानुसार इन्दौर जिले की सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 3 नवम्बर, 2020 को मतदान सम्पन्न होना है। सांवेर विधान सभा उप चुनाव-2020 के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो चुकी है। सांवेर विधान सभा उप चुनाव-2020 स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु जारी निर्देशों के अनुपालन में आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु दिशा निर्देश जारी किये गये है।  इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा आदेश जारी कर दिये गये है। जारी आदेश के अनुसार किसी प्रकार के अनाधिकृत कट-आउट बैनर, पोस्टर फ्लेक्स, झण्डियां एवं अन्य प्रचार सामग्रियां लगाये जाना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। सबंधित स्थानीय निकाय द्वारा प्रचलित विज्ञापन नीति के अन्तर्गत शहर में विभिन्न स्थानों पर विज्ञापनों के होर्डिंग्स पर विज्ञापन प्रदर्शन की अनुमतियां दी गई है, यह अनुमतियां विभिन्न विज्ञापन एजेन्सियों तथा बी.

विधानसभा उप निर्वाचन-2020- बिना अनुमति जुलूस और सभा आदि पर प्रतिबंध,चुनाव के दौरान अस्त्र-शस्त्र धारण करने पर रोक

इंदौर।सांवेर विधानसभा उप चुनाव-2020 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा की जा चुकी है। चुनाव की घोषणा के साथ ही सांवेर विधान सभा क्षेत्र में चुनावी गतिविधियाँ बढ़ गई है। लोक शांति बनाये रखने एवं जन सुरक्षा की दृष्टि से ध्वनि विस्तारक यंत्र के उपयोग, अस्त्र-शस्त्र प्रदर्शन को विनिमित किया जाना तथा असीमित संख्या में वाहनों के काफिलों के साथ रैली व जुलूस प्रतिषिद्ध किया जाना आवश्यक है।  कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा दण्ड प्रक्रिया संहिता-1979 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते धारा-144 के अंतर्गत अनेक प्रतिबंध लगाये गये है, जो इन्दौर जिले की सांवेर विधानसभा क्षेत्र में आचार संहिता तक प्रभावशील रहेगा।  जारी आदेश के अनुसार इस अवधि में कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर अस्त्र-शस्त्र धारण नहीं करेगा, न ही लायेगा, न ले जायेगा तथा न ही प्रदर्शन करेगा। यह पाबंदी उन समुदायों पर लागू नहीं होगी, जो दीर्घकाल से प्रचलित रूढ़ी, प्रथा एवं विधि के अनुसार शस्त्र प्रदर्शन करने के लिए हकदार हैं। यह प्रावधान नगर निगम सीमा, नगर परिषद क्षेत्र से ग्रामीण क्षेत्र मे

कोविड-19 के उपचार की निर्धारित दरों को रिसेप्शन काऊंटर पर प्रदर्शित करना जरूरी

इंदौर।प्रदेश के सभी नर्सिंग होम और निजी हॉस्पिटल (क्लीनिकल स्टाविलिश मेंट) को कोविड-19 के उपचार की निर्धारित दरों को रिसेप्शन काऊंटर पर प्रदर्शित करना जरूरी है। इसके साथ ही मरीज और मरीजों के परिजन को माँगने पर उपचार की निर्धारित दरों को उपलब्ध कराना होगा। निर्धारित दरों के संबंध में भी स्पष्ट किया गया है कि 29 फरवरी 2020 को नर्सिंग होम, निजी हॉस्पिटल के द्वारा जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को सूचित की गई दरों से निर्धारित दरें 40 प्रतिशत से अधिक नहीं हो।   मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च न्यायालय द्वारा 17 सितम्बर और 23 सितम्बर को कोविड- 19 उपचार की निर्धारित दरों को नर्सिंग होम एवं निजी हॉस्पिटल को रिसेप्शन काऊंटर पर प्रदर्शित करने के पारित आदेश के पालन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निर्देश जारी कर दिए गए है।  आयुक्त स्वास्थ्य द्वारा सभी नर्सिंग होम एवं निजी हॉस्पिटल को उच्च न्यायालय द्वारा कोविड- 19 की रोकथाम संबंधी प्रकरण में 17 एवं 23  सितम्बर 2020 को पारित उपचार की निर्धारित दरों के आदेश के पालन में कार्यवाही सुनिश्चित

चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक संपन्न

   भोपाल। विधानसभा उपचुनावों के लिए गठित भारतीय जनता पार्टी की चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक बुधवार को प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में संपन्न हुई। इस बैठक में पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा की गई, वहीं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार किया गया। समिति के संयोजक और प्रदेश सरकार के मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मंडलों के सम्मेलनों में बूथ स्तर की समितियों के प्रशिक्षण की योजना को मूर्तरूप दिया। 02 अक्टूबर गांधी जयंती एवं लालबहादुर शास्त्री जयंती से 15 अक्टूबर तक सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों के 127 मंडलों में सम्मेलन आयोजित किए जायेंगे। इन सम्मेलनों में मंडल में निवासरत पार्टी के जिला एवं प्रदेश पदाधिकारी, बूथ कमेटी सदस्य, पेज प्रमुख शामिल होंगे। इस अभियान के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता एक दिन में 2 मंडलों तक पहुंचकर सम्मेलनों को संबोधित करेंगे।   बैठक में आगामी कार्ययोजना पर विस्तार से चर्चा की गयी और कांग्रेस शासन के 70 सालों में बंधक रहे किसानों को लेकर केन्द्र सरकार ने जो कृषि बिल पास किया है उसको अन्नदाताओं से संपर्क कर उन्हें कृषि विधेयक की हकीकत बताते हुए कांग्रेस द्वारा फैलाए ज

पुलिस ने आधी रात में परिवार के विरोध के बावजूद उन्हें नज़रबंद कर बेटी का ताबड़तोड़ अंतिम संस्कार किया,बेटी की चिता जलती रही और पुलिस खड़ी हंसती रही

Image
हाथरस। उत्तरप्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ हुई दरिंदगी की पूरी देश निंदा कर रहा है. देश में गुस्सा है और युवती की मौत पर दुख जताया जा रहा है. लेकिन इस घटना के बीच भी उत्तर प्रदेश पुलिस का अमानवीय चेहरा सभी के सामने आ रहा है. मंगलवार की देर रात जब युवती के शव को हाथरस ले जाया गया, तो तमाम विरोध के बाद भी पुलिस ने जबरन उसका अंतिम संस्कार कर दिया. इतना ही नहीं, जब हाथरस की निर्भया की चिता जल रही थी. तब पुलिस के कई अधिकारी साइड में खड़े होकर बातें कर रहे थे और ठहाके लगा रहे थे. जो कि दिखाता है कि यूपी पुलिस इस मामले को लेकर कितनी असंवेदनशाल रही. एक ओर तो हाथरस की निर्भया का परिवार बिलख रहा था और इंसाफ की भीख मांग रहा था, तो दूसरी ओर प्रदेश की पुलिस इस तरह गप्पे लड़ा रही थी. गैंगरेप का शिकार हुई दलित युवती की मौत मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुई. देर रात को पुलिस की सुरक्षा के बीच युवती के शव को हाथरस के गांव ले जाया गया. जब पुलिस पहुंची तो आधी रात को भी बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद थी, इस दौरान पुलिस का भारी विरोध किया गया.  युवती के परिजनों और गांव वालों ने पुलिस ने शव दे

टिकट नही मिलने से नाराज अशोक शर्मा ने बीजेपी का दामन थामा

भोपाल।कांग्रेस नेता ग्वालियर के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा आज भोपाल में अपने समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए हैं ।इस मौके पर मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान , प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा , सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ओर राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय समेत कई नेता मौजूद रहे ।      मध्य प्रदेश कांग्रेस के महासचिव अशोक शर्मा ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से पदों सहित त्यागपत्र दे दिया है आज भाजपा सांसद श्री ज्योतिराज सिंधिया के साथ भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष श्री बीडी शर्मा तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के समक्ष  भाजपा की सदस्यता ली।   अशोक शर्मा छात्र जीवन से कांग्रेस से जुड़े जीवाजी विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रह चुके अशोक शर्मा जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष प्रदेश युवक कांग्रेस महामंत्री के अलावा ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रह चुके हैं कैलाश वासी श्रीमंत माधवराव सिंधिया के विश्वासपात्र रहे श्री अशोक शर्मा अंतिम समय तक कांग्रेस में अपनी निष्ठा रखी ताकि वह ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस के प्रबल दावेदार होने के नाते टिकट की आस लगाए हुए थे परंतु कमलनाथ टीम के अंदर

अपना शरीर दान करेंगे अमिताभ बच्चन, ट्विटर पर हरे रंग का रिबन लगा फोटो शेयर कर लिखा -"मैं अंगदान का संकल्प ले चुका हूं"

Image
मुम्बई।अमिताभ बच्चन ने बड़ा फैसला लिया और सार्वजनिक किया। श्री बच्चन ने 77 साल की उम्र में एक नेक पहल करते हुए अंगदान करने का संकल्प लिया है। इस बात की जानकारी उन्होंने मंगलवार देर रात ट्वीट कर दी। उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया है, उनके कोट पर हरे रंग का रिबन लगा है, जो कि अंगदान के संकल्प का प्रतीक है। बच्चन ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैं अंगदान का संकल्प ले चुका हूं...इसकी पवित्रता दिखाने के लिए हरे रंग का रिबन लगाया है।" रोजाना 15 घंटे काम कर रहे अमिताभ ने बुधवार सुबह एक दूसरे ट्वीट में बताया कि वे पेंगोलिन मास्क पहनकर काम पर जा रहे हैं और रोजाना 15 घंटे काम कर रहे हैं। इस ट्वीट के साथ भी उन्होंने अपना एक फोटो शेयर किया। अमिताभ इन दिनों केबीसी के नए सीजन में नजर आ रहे हैं। अमिताभ भले ही 77 साल हो गए हों, लेकिन इस उम्र और कोरोना दौर के बावजूद वे बेहद सक्रिय हैं। 13 सितंबर को लिखे अपने ब्लॉग में उन्होंने लिखा था, "काम के लिए सबसे अच्छे दिन वे होते हैं, जब बाकी सब आराम कर रहे होते हैं। रविवार। 4 फिल्में, 3 शॉर्ट फिल्में, 6 क्रोमा शूट, स्टिल के 2 सेट। जी हां।" सोशल मीडि

आज कांग्रेस बेनकाब हो गई! उन्होंने आरोपों की चक्की में हमारे नेताओं और संतों को पीसा। न्यायालय ने आज उन सभी को तमाम आरोपों से बरी कर दिया है। सत्य की जीत हुई-शिवराज सिंह

Image
भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ।               भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय मुख्यमंत्री ने भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों के सम्मान समारोह में ये विचार साझा किया।  सभी नवनियुक्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने भारतीय जनता पार्टी को मज़बूती देने का काम किया है। उन्हें शीर्ष नेतृत्व ने बड़ी ज़िम्मेदारी सौंपी है। मुझे भरोसा है कि वे पार्टी को नई ऊँचाई पर ले जायेंगे। चुनाव की रणभेरी बज चुकी है और सेनाएं आमने-सामने खड़ी हैं और हमारी सेना बढ़ती जा रही है। आप जिस जोश और उत्साह से काम कर रहे हैं, वह अभिनंदनीय है।  श्री चौहान ने कहा कि हमें अब पूरी ताकत के साथ आगामी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी को भारी जीत दिलाने के लिए जुटना होगा। 28 की 28 सीट हमें जीतना है। हमें विश्वास है की सभी राष्ट्रीय पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। श्री चौहान ने कहा कि अर्जुन की भांति हमें लक्ष्य पर आंख जमाये रखना है। मुझे अपने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की क्षमता पर पूरा विश्वास है। हमें मध्यप्रदेश की जनता के लिए बहुत कुछ करना है, अपने मध्यप्रदेश को#AatmaNir

उज्जैन प्रशासन सूदखोरों/चिटफंड कंपनियों  के खिलाफ शिकायतों के प्रति गंभीर

उज्जैन।उज्जैन कलेक्टर  आशीष सिंह के निर्देश पर  सूदखोरों एवं चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध शिकायतों के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है ।कंट्रोल रूम का नंबर 0734 2520 726   है । सूदखोरों  से  पीड़ित  लोग  कंट्रोल रूम  शिकायत  दर्ज  करवा  सकते  है ।कलेक्टर ने   निर्देश  दिए हैं कि जिस दिन भी दूरभाष पर शिकायत प्राप्त हो उसी दिन शाम को 5:00 बजे तक शिकायतों के बारे में जानकारी उनके निजी  सचिव  को प्रस्तुत की जाए ।  यह  जानकारी  ए डी एम   जितेंद्र सिंह  चौहान  द्वारा  दी  गई ।

विधानसभा उप निर्वाचन-2020  राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को समझाई आचार संहिता, कोविड गाइडलाइन भी बताई  जिला स्तरीय स्टेंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित 

Image
ग्वालियर। विधानसभा उप निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गई आदर्श आचरण संहिता के बारे में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को मंगलवार को हुई स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने विधानसभा उप निर्वाचन कार्यक्रम के बारे में भी विस्तारपूर्वक जानकारी दी। साथ ही निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव के लिये जारी की गई कोविड गाइडलाइन के बारे में भी बताया। पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी ने विधानसभा उप निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये की जा रही सुरक्षा व्यवस्था के बारे में स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में  विस्तारपूर्वक जानकारी दी।   जिला स्तरीय स्टेंडिग कमेटी की बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शिवम वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री आशीष तिवारी, अपर जिला दण्डाधिकारी श्री किशोर कान्याल तथा तीनों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारी एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी बैठक में मौजूद थे। साथ ही सर्वश्री कमल माखीजानी, देवेन्द्र शर्म

विधानसभा उप निर्वाचन-2020  निगम अमले ने बैनर पोस्टर हटाने की कार्रवाई प्रारंभ की 

Image
  ग्वालियर। निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन-2020 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर नगर निगम के अमले द्वारा शहर में लगे होर्डिंग, बैनर, पोस्टर हटाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

संकट मोचन हनुमान मंदिर समिति ने शिवराज सरकार का पुतला फूंका

Image
ग्वालियर। माता की मूर्तियों और पंडाल का साइज करने सहित धार्मिक गतिविधियों पर प्रतिबंधित करने पर मप्र की शिवराज सरकार का गोलपाड़ा स्थिति संकट मोचन हनुमान बालाजी मंदिर में पुतला फूंका गया। इस अवसर पर चरणसेवक जगबीर दास ने कहा कि धर्म और आस्था का सहारा लेकर सत्ता तक पहुंची भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री शिवराज आज धर्म से खिलवाड़ कर रही है। ईश्वरीय शक्ति और धार्मिक गतिविधियों को प्रतिबंधित करने के कारण आज शहर, प्रदेश और देश में लगातार कोरोना महामारी विकराल रूप धारण करती जा रही है उसके बावजूद सरकार की नींद नहीं खुल रही है। उन्होंने कहा कि नवदुर्गो महोत्सव में स्थापित होने वाली प्रतिमाओं का साइज कम कर दिया गया है। मेरी समझ में यह नहीं आ रहा है कि माता की प्रतिमा का साइज कम करने से कोरोना को कैसे रोका जा सकता है। एक तरफ सरकार कह रही है कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए सोयल डिस्टेंसिंग का पालन करो वहीं दूसरी तरफ माता की मूर्तियों के स्थापित करने के लिए पंडाल का साइस छोटा कर दिया गया है। अब 10 वाई 10 के पंडाल में सोशल डिस्टेसिंग का कैसे पालन होगा यह समझ से परे है। उन्होंने कहा कि गोलपाड़ा स्थित

पुरुषोत्तम शर्मा निलंबित

भोपाल।स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा को गृह विभाग ने  निलंबित कर दिया है।इससे पहले आज शाम 5:30 बजे तक पुरुषोत्तम शर्मा से जवाब माँगा गया था ।गृह विभाग ने पुरुषोत्तम शर्मा के स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं था।संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से कार्यवाई की गई ।ज्ञात हो कि स्पेशल डीजीपी4 वर्ष का कार्यकाल बचा था।अभी तक शर्मा की पत्नी द्वारा किसी प्रकार  की कागजी कार्रवाई या एफआईआर नहीं की गई है ।अगर भविष्य में जांच के दौरान तथ्यों के आधार पर  कमी पाई गई तो बर्खास्त भी हो सकते हैं। सूत्रों के अनुसार पत्नी ने  किसी भी प्रकार की कार्यवाही अपने तरफ से करने से किया  इनकार और कहा कि यह पारिवारिक मामला है।

राजधानी भोपाल में हुई शिवराज कैबिनेट की बैठक में सरकार ने कुछ बड़े फैसलों को मंजूरी दी है. कैबिनेट की बैठक में बड़ामलहरा और जौरा की सिंचाई परियोजनाओं को भी मंजूरी दे दी

भोपाल। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की अधिसूचना के पहले शिवराज कैबिनेट ने कृषक कल्याण योजना और मध्यप्रदेश में पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन को मंजूरी दे दी है. आयोग में एक अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और तीन सदस्य होंगे. आयोग के पास अधिकारियों को बुलाने का अधिकार रहेगा. कैबिनेट की बैठक में बड़ामलहरा और जौरा की सिंचाई परियोजनाओं को भी मंजूरी दे दी गई है. शिवराज कैबिनेट के निर्णय की जानकारी देते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कैबिनेट ने कृषक कल्याण योजना को अपनी मंजूरी दे दी है. इस योजना के मंजूर होने के बाद अब किसानों के खाते में 10 हजार रुपए की राशि आएगी. पहले केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सम्मान निधि के द्वार प्रदेश के 77 लाख किसानों को 6000 रुपए की राशि मिलती थी, लेकिन मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना के तहत प्रदेश सरकार 3000 करोड़ रुपए की अतिरिक्त राशि दो-दो हजार रुपए की किश्त के रूप में किसानों के खाते में डालेगी. कैबिनेट के बड़े फैसले- कैबिनेट की बैठक में साइंस और टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट में भूमिगत पाइप लाइन डालने की अनुमति दी है. राजस्व विभाग में कंप्यूटराइजेश

आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा पत्नी की पिटाई मामले में नया मोड़...शर्मा की बेटी उतरी उनके समर्थन में, बोली मां तो मानसिक बीमार

भोपाल। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी डीजी पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा पत्नी को पीटने के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। अब उनकी बेटी देवांशी गौतम खुलकर पिता के समर्थन में आ गई है। उसका कहना है कि उसकी मां मानसिक तौर पर बीमार है। वो अपने घर को भी न सिर्फ आग लगाने की कोशिश कर चुकी है बल्कि खुद को मारने के प्रयास भी कर चुकी हैं। देवांशी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस मामले में पत्र भी लिखा है। *बेटा मां के साथ, बेटी पिता की तरफ* आइपीएस पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा उनकी पत्नी को पीटने के वीडियो के साथ उनके बेटे का पार्थ गौतम शर्मा का एक संदेश में चल रहा था, जिसमें उन्होंने इस घटना की शिकायत सीएम सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से करने की बात कही थी, लेकिन अब आइपीएस शर्मा की बेटी देवांशी गौतम ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर कहा है कि उनकी मां मानसिक रूप से बीमार हैं।

एसडीएम श्री राघवेंद्र पांडे का कोरोना के इलाज के दौरान निधन

ग्वालियर।डबरा में एसडीएम के पद पर कार्यरत श्री राघवेंद्र पांडे को कोरोना संक्रमण पाए जाने पर कोविड-19 का इलाज कराते हुए दिल्ली के मेंदांता हॉस्पिटल में आज सुबह 8:00 बजे निधन हो गया है। श्री पांडे जी एक सफल और कुशल नेतृत्व करने वाले अधिकारी माने जाते रहे है.... कहां पर कैसा सामंजस्य बिठाना है यह उन से अच्छी कार्यकुशलता कोई नहीं जान सकता..। यह कहना भी गलत नहीं होगा कि उनकी मौत का जिम्मेदार कोई और नहीं डबरा का उपचुनाव माना जा रहा है कोरोना संक्रमण की घड़ी में उप चुनाव का प्रचार प्रसार में दोनों राष्ट्रीय पार्टियों (भाजपा और कांग्रेस) द्वारा जोर तोर से किया जा रहा था जिसको लेकर उन्हें हर तरफ व्यवस्थाएं भी संभालनी पढ रही थी..।  ऐसे में कोरोनावायरस के चपेट में आने से वह संक्रमित हो गए जिससे आज इस दुनिया को अलविदा कह कह गये..। इस जहां को छोड़कर परलोक गमन के लिए चले गए हैं। जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले ही उनका ट्रांसफर डबरा से दतिया हो गया था ओर ज्वाइनिंग से पहले वह संक्रमित हो गए और ग्वालियर मैं इलाज कराने के बाद गंभीर हालत में उन्हें दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जिसके बा

पिछले चार दिनों में पाजिटिव पेशेन्ट कम, स्वस्थ हुए पेशेन्ट अधिक,जागरूकता और जिम्मेदाराना व्यवहार ही कोरोना संकट से दिलाएगा मुक्ति

  धार। कोरोना संक्रमण के मामले भले ही हर दिन आ रहे हों लेकिन धार के लिए अच्छी खबर है कि पिछले 25 सितंबर से प्रतिदिन कोरोना के पॉजिटिव मरीजों से ठीक होने वालों का आंकड़ा ज्यादा हो गया है।जहां इन दिनों पेशेंट 158 पॉजिटिव मिले वही 345 पेशेंट स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं।           कलेक्टर आलोक कुमार सिंह कहते हैं कि अभी खतरा टला नहीं है। जिलेवासियों की जागरूकता और जिम्मेदाराना व्यवहार ही कोरोना संकट से मुक्ति दिला सकता है। कलेक्टर ने आग्रह किया कि सोशल डिस्टेंसिंग रखने, मास्क और सैनिटाइजेशन के इस्तेमाल तथा बार-बार साबुन से हाथ धोने, अनावश्यक बाहर ना जाने से ही कोरोना के संक्रमण को रोका जा सकता है।           जिला महामारी नियंत्रण अधिकारी डॉ संजय भंडारी ने बताया कि पिछली 25 तारीख को 71 पेशेंट पॉजिटिव आए थे और 76 पेशेंट डिस्चार्ज हुए थे। इसी प्रकार 26 तारीख को आने वाले पॉजिटिव पेशेंट की संख्या 35 और डिस्चार्ज पेशेंट की संख्या 40, 27 तारीख को आने वाले पॉजिटिव पेशेंट की संख्या 27 और डिस्चार्ज पेशेंट की संख्या 114, 28 तारीख को आने वाले पॉजिटिव पेशेंट की संख्या 25 और डिस्चार्ज पेशेंट की संख्या 1

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव ने किया सेन्ट्रल जेल का दोरा, बंदियों की सुविधा और कोरोना के उपाय का लिया जायजा

उज्जैन। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव मंगलवार को उज्जैन की केन्द्रीय भेरवगढ़ जेल पहुंचे | यहाँ मंत्री यादव ने जेल का निरिक्षण किया और शासन द्वारा बंदियों को मिलने वाली सुविधाओ के बारे में जानकारी ली।साथ ही बड़ते कोरोना संक्रमण से बंदियों को बचाने के लिए स्वास्थ सुविधाओ का जायजा लिया | जेल में क्षमता से अधिक बंदियों के रहने की समस्या का जल्द निराकरण करने , बंदियों की आजीविका व उनकी मूलभुत सुविधा के बारे में जेल अधीक्षक से सूचि मांगी ।

हमारी सरकार आने पर बचे किसानो का भी क़र्ज़ माफ़ होगा - पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ

 भोपाल।“ हर चुनाव में जेब में एक नारियल लेकर चलने वाले शिवराज इन उपचुनावों में दो-दो नारियल लेकर चल रहे है रोज़ झूठ , झूठी घोषणाएँ इनकी आदत बन चुका है। कुछ लोग बिकाऊ हो सकते है लेकिन प्रदेश के मतदाताओं को बिकाऊ समझने की भूल ना करे भाजपा व शिवराज “ उक्त सम्बोधन आज अपने रायसेन दौरे पर एक विशाल जनसभा में देते हुए  प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि आज यहां उपस्थित भारी जनसैलाब को देखते उन्हें बल व शक्ति मिल रही है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में उप चुनाव की घोषणा हुई है ,3 नवंबर को चुनाव होने जा रहा है ,यह कहने को उपचुनाव है लेकिन यह वास्तव में मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है ,यह उपचुनाव मध्यप्रदेश का भविष्य तय करेगा ,यह तय करेगा कि प्रदेश कौन सी पटरी पर चलेगा ,प्रदेश के नौजवानों का ,किसानों का भविष्य क्या होगा ? इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबासाहेब आंबेडकर जी ने हमें संविधान दिया ,उन्होंने इसमें कई प्रावधान रखे कि कभी कोई विधायक या सांसद नहीं रहेगा तो उपचुनाव होंगे लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि ऐसा भी समय आएगा कि सौदा होने के कारण उपचुनाव की नौबत आएगी।भाजपा ने संविधान और

व्यक्ति को प्रतिकूल परिस्थितियों में भी कभी हार नहीं मानना चाहिए-मुनिश्री

  ग्वालियर। जिस कार्य से आपको भय लगता हो, वह कार्य सबसे पहले प्रारंभ करें। जहां बुलंद इरादे हैं, कुछ करने की तमन्ना है, वहां मंजिल सरल हो जाती है और ईश्वरीय मदद भी मिलती है। व्यक्ति को प्रतिकूल परिस्थितियों में भी कभी हार नहीं मानना चाहिए। किसी क्षेत्र में जब व्यक्ति बार-बार असफल होने लगता है तो वह हार मान लेता है और विमुख होकर दूसरे व्यवसाय की तलाश करता है लेकिन साहसी कभी हारता नहीं। सूझबूझ से सफलता प्राप्त कर लेता है। यह विचार क्रांतिकारी मुनिश्री प्रतीक सागर महाराज ने आज मंगलवार को सोनागिर स्थित आचार्यश्री पुष्पदंत सागर सभागृह में संबोधित करते हुए कही! मुनिश्री ने कहा कि किसी भी कार्य को करने से पहले अपने आपसे कहिए मैं यह कार्य कर सकता हूं और कार्य करके ही रहूंगा। अपनी मनोदशा को सकारात्मक बनाएं। कार्य के प्रति पूर्ण विश्वास होना चाहिए। समर्पण के साथ प्रयत्न करें, सफलता अवश्य मिलेगी। हिम्मत न हारिए, भूलिए न राम को, इस युक्ति को याद रखें। भय हमारी प्रगति का गला घोंट देता है अतः भय से बचें। अपने आपको सकारात्मक सोच के लिए प्रोत्साहित करें। निष्ठा से भरपूर विचारों को बार-बार घुमाइए मुनिश

नवनियुक्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों का 30 को प्रदेश कार्यालय में स्वागत समारोह,ओर भी कार्यक्रम होंगे

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के नव-नियुक्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों का स्वागत समारोह 30 सितंबर को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित होगा।     समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्रीगण श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, श्री थावरचंद गहलोत, श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, श्री प्रह्लाद पटेल, पूर्व केंद्रीय मंत्री, राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहेंगे।प्रदेश कार्यालय मंत्री श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश इकाई द्वारा 30 सितंबर को शाम 4 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय पं दीनदयाल परिसर में पार्टी के नव-नियुक्त राष्ट्रीय पदाधिकारीगण राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय मंत्री श्री ओमप्रकाश धुर्वे, राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष श्री सुधीर गुप्ता, अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालसिंह आर्य का प्रदेश भाजपा इकाई द्वारा स्वागत किया जाएगा।  कार्यक्रम में मुख्यमंत्री, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्रीगण, पार्टी के सांसद, विधायक, पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। प्रदेश अध

एमपीआईडीसी ग्वालियर में करोड़ों का बाबू,विभाग की मिलीभगत के चलते हो रही लाखों की दलाली

Image
ग्वालियर/मालनपुरवैसे तो सरकारी लूकपोल के चलते उद्योगों को विकसित और रोजगार बढ़ाने के नाम पर शासन और प्रशासन करोड़ों के खेल करता रहता है, लेकिन विभाग में पदस्थ छोटे - छोटे बाबू भी कारखाना संचालकों को तमाम तरीके से परेशान और प्रताड़ित करके लाखों रुपए की दलाली कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला एमपीआईडीसी ग्वालियर में देखने को मिला है ? गौरतलब है कि विगत दिनों आम आदमी पार्टी के जोन सचिव और आरटीआई कार्यकर्ता जितेंद्र नरवरिया ने प्रबंध संचालक एमपीआईडीसी भोपाल से लेकर मुख्यमंत्री, उद्योग मंत्री, प्रमुख सचिव, ईओ डब्ल्यू ,लोकायुक्त सहित आदि अधिकारियों को ग्वालियर एमपीआईडीसी में पदस्थ वरिष्ठ सहायक मुंशीराम पाराशर की बिंदुवार शिकायत की है l     शिकायतकर्ता की मानें तो मुंशीराम पाराशर एमपीआईडीसी ग्वालियर में विगत 25 से 30 साल से एक ही जगह पर पदस्थ होकर कारखाना मालिकों पर दबाव बनाकर बंद पडी फैक्ट्रियों की जमीन को सस्ते दामों पर बेचने और अपने खास लोगों को जमीन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की दलाली कर रहा है l यह ही नहीं शिकायतकर्ता ने उक्त कर्मचारी को एक ही जगह पर 25 से 30 वर्ष तक एक ही जगह पर पदस्थ रहने पर

नही रुक रहा कोरोना का कहर शहर में आये दिन बढ़ रही है कोरोना मरीजों की संख्या

  नागदा।नागदा में इनदिनों कोरोना (covid19 ) ने मानो अपना विकराल रूप धर लिया हो रोज आये दिन कोरोना मरीजों की शंख्या के इजाफे ने प्रशासन की नींद पूरी तरह उड़ा रखी हो पल्या रोड ,ग्रेसिम स्टाफ कॉलोनी सहित कई नए कोरोना मरीज मिले जिससे प्रशासन की चिंता भी बढ़ गयी है और इन  सभी जगह आए नए कोरोना पोसिटिव इलाको में कॉन्टेमेट  क्षेत्र में एस .डी. एम आशुतोष गोस्वामी, तहसीलदार,राजेन्द्र गुहा ,सी .एस. पी मनोज रतनाकर सहित सभी अधिकारियों ने औपचारिक निरीक्षण भी किया और लोगो को कोरोना महामारी से निपटने की समझाईस भी दी  नागदा से संजय शर्मा की रिपोर्ट

उज्जैन में आज 27 सितम्बर को नासमझ/जिद्दी 137लोग अस्थाई जेल में निरूद्ध किये गये

उज्जैन।शहर में आज कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये जिला प्रशासन द्वारा आमजन को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिये गये हैं, किन्तु इस निर्देश का पालन न करते हुए लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। उज्जैन शहर में मास्क नहीं पहनने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग रखने के आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये कलेक्टर द्वारा विभिन्न अधिकारियों की टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देश अनुसार आज विभिन्न अधिकारियों द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 137 उल्लंघनकर्ताओं  को पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाई गई अस्थाई जेल में निरूद्ध किया गया तथा उन्हें मास्क पहनने की हिदायत दी गई ।              

यूपी में नहीं होंगे दुर्गा पूजन के आयोजन,रामलीला को अनुमति,मेले पर रोक, बैंड-बाजा-बारात को मंजूरी।

लखनऊ।अक्टूबर में एक के बाद एक त्योहार आ रहे हैं।नवरात्र, दशहरा,धनतेरस और दीपावली जैसे प्रमुख त्योहार हैं।दुर्गा पूजा से लेकर रामलीला तक का आयोजन होता है।इस बार कोरोना वायरस के चलते त्योहारों और आयोजनों को लेकर सख्ती है।ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दो प्रमुख आयोजनों दुर्गा पूजा और रामलीला को लेकर गाइडलाइंस जारी की हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि रामलीलाओं का मंचन प्राचीन परंपरा है। दशकों से परंपरा के अनुसार रामलीलाएं होती आई हैं। ऐसे में इस बार परंपरा न टूटे इसलिए रामलीलाओं के मंचन को छूट दी गई है लेकिन इसके लिए कुछ नियम और शर्तें भी लागू की गई हैं। रामलीला मचंन के दौरान होंगे ये नियम सीएम योगी ने कहा कि रामलीला स्थलों पर 100 से ज्यादा दर्शक एकत्र नहीं हो सकेंगे। नहीं लगेंगे पंडाल, घरों में रख सकते हैं प्रतिमाएं वहीं दुर्गा पूजा को लेकर सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगाई गई है। सीएम ने कहा कि इस बार दुर्गा पूजा के दौरान किसी को भी जुलूस निकालने की इजाजत नहीं होगी। लोग अपने घरों में मूर्ति स्थापित करके पूजा कर सकते हैं। नहीं लगेंगे मेले हर साल दुर्गा पूजा के दौरान और दशह

कोरोना योद्धाओ का सम्मान जरुरी लेकिन शिवराज जी की नीतियां कुछ और है-कमलनाथ

भोपाल।पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि कोरोना वारियर्स हमेशा सम्मान के पात्र है। जिन्होंने इस भीषण संकट काल में अपनी जान जोखिम में डाल जनता की रात- दिन सेवा की , उन्हें सुरक्षा प्रदान की।लेकिन शिवराज सरकार एक तरफ़ तो कोरोना योद्धाओ का सम्मान समारोह आयोजित कर रही है ,वही दूसरी तरफ कोविड-19 योद्धा कल्याण योजना में संशोधन करते हुए गृह विभाग ,नगरीय विकास ,राजस्व और नगर निगम के सफाई कर्मचारियों को इस योजना से बाहर कर रही है। कोरोना की इस महामारी में हमारे डॉक्टर्स , विशेषज्ञ ,आशा-आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, पैरामेडिकल स्टाफ , स्वास्थ्य कर्मी ,सफाई कर्मी ,पुलिसकर्मी सब दिन रात कोरोना योद्धा की तरफ़ अपनी जान जोखिम में डाल फ़ील्ड में निरंतर कार्य कर रहे है , अवसर है उन्हें प्रोत्साहित करने का लेकिन शिवराज सरकार ने इस योजना में संशोधन कर हमारे कई कोरना योद्धाओं को इस योजना से बाहर कर उन्हें हतोत्साहित करने का काम किया है। हमारे कई कोरोना वारियर्स पीपीई किट , मास्क व अन्य आवश्यक संसाधनो के अभाव में पूर्व में संक्रमित भी हो चुके है और कईयो की मृत्यु भी हो चुकी है।फ़ील्ड में काम करते समय कोरोना वारियर

खजराना श्री गणेश मंदिर -प्रातः 9:00 बजे से शाम को 7:00 बजे तक प्रतिदिन आम श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा

इंदौर।श्री गणपति मंदिर खजराना खोलने के संबंध में प्रबंध समिति के अध्यक्ष कलेक्टर  मनीष सिंह के आदेश अनुसार निगम कमिश्नर, मंदिर प्रशासक श्रीमती प्रतिभा पाल जी के निर्देश पर कल  प्रातः 9:00 बजे से शाम को 7:00 बजे तक प्रतिदिन मंदिर आम श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा। इस सम्बन्ध मे उप समिति के अध्यक्ष मुख्य पुजारी अशोक भट्ट के द्वारा आज मंदिर खोलने के संबंध मे मीटिंग आयोजित की गई जिसमें महा प्रबंधक  बी एल कास्ट जी खजराना थाना प्रभारी की ओर से 2 स्टार मिश्रा जी पुजारी पुनीत भट्ट, उमेश भट्ट (नानु महाराज) विनीत भट्ट  सिक्योरिटी सुपरवाइजर साफ-सफाई सुपरवाइजर मैनेजर गौरी शंकर मिश्रा जी आदि उपस्थित थे। 1. मन्दिर कल से प्रातः 9:00 बजे से शाम को 7:00 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा। 2. गर्भगृह मे किसी को भी प्रवेश नही दीया जायगा। 3. चलीत दर्शन व्यवस्था रहेगी 4. प्रति घंटे में 120 श्रद्धालुओं को दर्शन करवाए जाएंगे 5. श्रद्धालु अभीषेक श्रंगार हेतु 501 रुपये की रसीद प्राप्त कर शीघ्र चलीत दर्शन कर सकेगें। अभीषेक श्रंगार पुजारी ही करेगें। 6. अन्नक्षेत्र की 2500 रुपये या अधीक की रसीद प्राप्त कर शीघ्र

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इंदौर में जन्मी स्वर कोकिला लता मंगेशकर को दी जन्म वर्षगांठ की बधाई

  इंदौर।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रख्यात गायिका सुश्री लता मंगेशकर की जन्म वर्षगांठ पर उन्हें बधाई दी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने स्वर कोकिला सुश्री लता मंगेशकर को भेजे संदेश में कहा कि आप सुर साम्राज्ञी हैं। दिव्य सुरों से सम्पन्न हैं। अपने मधुर गीतों से आपने जन-जन को मंत्रमुग्ध किया है। आपके करोड़ों प्रशंसक आपके स्वस्थ रहने और दीर्घायु होने की कामना करते हैं। यह मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि आपने इंदौर में जन्म लिया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सुश्री लता मंगेशकर को ट्वीट के माध्यम से बधाई संदेश भेजा।

अवैध देसी शराब को बनाने वाली ओ पी बरामद

भिंड। पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह एवं अतिरिक्त डीएसपी हेड क्वार्टर मोतीलाल कुशवाह के निर्देशन से चलाई जा रही अवैध शराब पकड़ो अभियान के तहत बरोही थाना प्रभारी जीतेन्द्र तोमर  ने सात लीटर अवैध देसी शराब को बनाने वाली ओ पी बरामद की है विदित रहे कि बरोही थाना प्रभारी जितेंद्र तोमर को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि गोना गांव के एक घर मे अवैध देसी शराब बनाई जा रही है थाना प्रभारी ने तत्काल अपने पुलिस बल के साथ गांव में दबिश दी और घर को चारों तरफ से घेरा बंदी कर लिया थाना प्रभारी ने अपने दल बल के साथ घर के अंदर जाकर देखा तो ओपी के द्वारा देसी शराब बनाई जा रही थी ओपी के द्वारा शराब बनाने वाले से थाना प्रभारी ने उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम संजू सिंह पुत्र रंजीत सिंह भदोरिया उम्र 44 साल निवासी ग्राम गोना का होना बताया थाना प्रभारी ने आरोपी को मय op के साथ गिरफ्तार कर 49 A आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है उक्त कार्रवाई में बरोही थाना प्रभारी जितेंद्र तोमर आरक्षक तेजपाल तोमर , अभिमन्यु तोमर , राकेश वर्मा , चालक गिर्राज शर्मा, की अहम भूमिका रही है

पुरुषोत्तम शर्मा मामले में महिला आयोग ने लिया सज्ञान  

भोपाल। डीजी पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा अपनी पत्नी को बेरहमी से पीटने के मामले को राज्य महिला आयोग ने स्वतः सज्ञान में लिया। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने इस घटना की कड़ी जिंदा की।शोभा ओझा ने कड़ी कार्रवाई करने का संकेत दिया। ओझा ने सीएम शिवराज और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग भी  की।शोभा ओझा ने कहा कि शिवराज सरकार में महिलाएं सुरक्षित नही है। जब डीजी की पत्नी  सुरक्षित नही है। तब प्रदेश की अन्य महिलाओं की स्थिति को लेकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा द्वारा अपनी पत्नी को पीटने का वीडियो वायरल,गृह विभाग ने पद से हटाया... कारण बताओ नोटिस जारी

Image
भोपाल।मध्य प्रदेश के होते के बाद उन्हें स्पेशल डीजी के पद से हटा दिया गया है।इस मामले में  प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कह दिया है कि जिम्मेदारी के पद पर बैठने वाले अगर कानून तोड़ेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर होगी।इस मामले में महिला आयोग ने घटना को सज्ञान में लिया है।वही गृह विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।  सोमवार को पुरुषोत्तम शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अपनी पत्नी को बेरहमी से पीट रहे थे। मध्यप्रदेश के डीजीपी स्तर के अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा को उनकी पत्नी ने संदिग्ध रूप से एक महिला के घर रंगे हाथ पकड़ा। इसके बाद शर्मा ने घर पहुंचकर पत्नी से मारपीट की बेटे पार्थ गौतम शर्मा ने दोनों घटना के वीडियो गृहमंत्री, मुख्यसचिव और डीजीपी को भेजकर पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज करने की गुहार लगाई है इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुरुषोत्तम  शर्मा पर कार्रवाई करते हुए उन्हें उनके पद से मुक्त  कर दिया गया है।साथ ही गृह विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।इस नोटिस में अनैतिक आचरण और पत्नी के साथ घरेलू हिंसा के समंध में स्पष्टीकरण मांगा है।

मुरैना -फ्लाई ओवरब्रिज का लोकार्पण

Image
मुरैना।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वर्चुअल एवं केन्द्रीय कृषि, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मौके पर मौजूद रहकर फ्लाई ओव्हर ब्रिज का लोकार्पण किया।   केन्द्रीय भूतल परिवहन राज्य मंत्री वी के सिंह ने भी वेब कॉन्फ्रेंस के जरिये इस लोकार्पण कार्यक्रम में शिरकत की।केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने बैरियर चौराहे पर रिमोट  दबाकर और फीता काटकर लोकार्पण किया। ये पुुल लगभग 108 करोड़ रुपए  की लागत से बना है।लगभग 1.5 km लम्बाई में मुरैना शहर के भीतर से होकर गुजर रहे आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माणकिया गया। इस ओवर ब्रिज के बनने से  मुरैना शहर को आए दिन लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी। मुरैनावासी लंबे अरसे से इस पुल का इंतजार कर रहे थे।

सांस्कृतिक कार्यक्रमो के लिये एक बार फिर शहर की पहचान बनेगा “टाउन हाँल”,स्मार्ट सिटी द्वारा अत्याधुनिक तरीके से टाउन हाँल को संवारने का कार्य अंतिम चरण में 

Image
ग्वालियर। ग्वालियर स्मार्ट सिटी के तहत शहर के हद्धय स्थल महाराज बाडा और उसके आसपास के क्षेत्र में कई विकास कार्य किये जा रहे है, इन्ही में से एक ऐतिहासिक ईमारत टाउन हाँल है। यह ईमारत अतीत में सांस्कृतिक कार्यक्रमो के लिये शहर की पहचान के रुप में जानी जाती थी। ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा लगभग 70 लाख रुपये की लागत से इसको संवारने का कार्य किया जा रहा है। जल्द ही शहरवासियो को इस ईमारत की वही रौनक देखने को मिल सकेगी। टाउन हाँल में किये जा रहे कार्य अंतिम चरण में है, और जल्द ही यह विरासत शहरवासियों के लिये आकर्षण का केन्द्र बिंदू बन सकेगी।  ग्वालियर स्मार्ट सिटी सीईओ श्रीमती जयति सिंह नें जानकारी देते हुये बताया कि भारत सरकार के मह्त्वाकांक्षी मिशन स्मार्ट सिटी के तहत शहर के महाराज बाडा स्थित टाउन हाँल का कार्य अंतिम चरण में है, औऱ इस इमारत के संवरने के बाद टाउन हाँल सांस्कृतिक कार्यक्रमो के लिये फिर से अपनी पहचान स्थापित कर सकेगा। वही महाराज बाड़े को हेरिटेज जोन बनाने में भी सहायक सिद्ध हो सकेगा। श्रीमती सिंह नें बताया कि टाउन हाँल के पुर्नउद्धार का कार्य कुछ तकनीकि समस्याओं और कोविड 19 मह

अस्पताल ग्रेटर कैलाश में शवों की अदला-बदली मामला- मानव अधिकार संघ ने संज्ञान में लिया

इंदौर।दो दिन पहले शनिवार को अस्पताल ग्रेटर कैलाश में शवों की अदला-बदली मामले को मानव अधिकार संघ ने संज्ञान में लिया है। सोमवार को संघ के अध्यक्ष टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और प्रबंधन से मामले को लेकर सवाल जवाब किया। उन्होंने पूछा कि आपने दूसरे परिवार को काेविड मरीज की बाॅडी सौंप दी। यदि वह परिवार संक्रमित हो जाता है तो उसकी जवाबदारी कौन लेगा।संघ ने आरोप लगाया कि प्रबंधन हम पर प्रशासनिक दबाव बना रहा है। वहीं, मामले में अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई करते हुए पूरा सिस्टम ही बदल दिया है। आयोग बोला - हम पर प्रबंधन दबाव बना रहा है मानव अधिकार संघ के अध्यक्ष आशीष हिंदुजा का कहना था कि अभी तक अस्पताल प्रबंधन ने दोषियों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की है। हमने इनसे कहा कि आपने काेविड-19 मरीज की बाॅडी दूसरे परिवार काे दे दी, ऐसे में जाे दूसरा परिवार संक्रमित हाेगा, उसकी जवाबदारी काैन लेगा। उनका कहना है कि इतनी बड़ी घटना हाे गई और अस्पताल प्रबंधन सोता रहा। 70 किमी दूर जाने के बाद इनकी नींद खुली। हम इनके पास जानकारी लेने पहुंचे तो इन्होंने एक उच्च अधिकारी का नाम

राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

ग्वालियर।स्वर्गीय चंद्रिका प्रसाद त्रिपाठी स्मृति कार्यक्रम की श्रंखला में राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए इस प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया जा रहा है।यह आयोजन डॉ कमल टावरी पूर्व सचिव भारत सरकार श्री केएन तिवारी पूर्व पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश डॉ जी के पाठक सेवानिवृत्त आईपीएस एवं डॉ नित्या तोमर शिक्षाविद जयपुर के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में होगा। जीवन रक्षा के आध्यात्मिक उपाय विषय पर होने जा रही इस निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागी हिंदी अथवा अंग्रेजी में निबंध ऑनलाइन प्रेषित कर सकते हैं भाग लेने के लिए न्यूनतम आयु 8 वर्ष है प्रतिभागी प्रेषित निबंध की मौलिकता हेतु घोषणा पत्र को स्वप्रमाणित कर फोटो पहचान पत्र के साथ प्रेषित करें।प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि RCVLSS2020@gmail.comपर भेजें। निबंध प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2020 है।

मंत्री उषा ठाकुर अपने आपत्तिजनक बयान के लिये माफ़ी माँगे - नरेंद्र सलूजा 

 भोपाल/इंदौर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर को ऐसा विभाग मिला है ,जिसमें काम करने को ज़्यादा कुछ काम नहीं है इसलिए फुर्सत में सस्ती लोकप्रियता के लिये पहले निरंतर उल-जलूल व विवादास्पद बयान देना  और बाद में पलट जाना उनकी आदत बन चुका है।  सलूजा ने कहा कि आज वो कांग्रेस को देशद्रोही बता रही है व इस चुनाव को देशभक्त व देशद्रोहियों के बीच का चुनाव बता रही है।इसके पूर्व वो आदिवासियों के हितों के लिए काम करने वाले संगठन जयस को भी देशद्रोही संगठन बता चुकी है और बाद में विरोध होने पर पलट चुकी है व माफी मांग चुकी है। इसके पूर्व भी वो नवरात्रि में गरबे को लेकर , बकरीद पर क़ुर्बानी को लेकर , मैगी खिलाने वाली माँ को आलसी बताने जैसे विवादास्पद बयान देती रहती है।   सलूजा ने कहा कि मंत्री उषा ठाकुर का कांग्रेस को लेकर दिया बयान बेहद आपत्तिजनक है ,इसके लिए उन्हें माफी मांगना चाहिए।साथ ही उन्हें यह भी बताना चाहिए कि जिस भाजपा को वह देशभक्त बता रही है , आजादी की लड़ाई में उसके कौन- कौन से नेता ने भाग लिया ? आजादी के संघर

चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही कड़ाई से लागू होंगे आदर्श आचार संहिता के उपबंध,सांवेर विधानसभा चुनाव के संदर्भ में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न

इंदौर।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह की अध्यक्षता में आज मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न हुई। सांवेर विधानसभा के प्रस्तावित उपचुनाव के संदर्भ में आयोजित इस बैठक में आदर्श आचार संहिता के प्रावधानों से उपस्थित दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने कहा कि उप चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो जाएगी। आचार संहिता के सभी प्रावधानों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में यह भी स्पष्ट किया कि आचार संहिता केवल सांवेर विधानसभा क्षेत्र में ही सीमित रहेगी।   बैठक में डीआईजी श्री हरिनारायणा चारी मिश्रा, एस पी द्वय श्री महेश चंद्र जैन, एवं श्री विजय खत्री अपर कलेक्टर निर्वाचन श्री अभय बेडेकर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सोहन कनाश, एडीएम श्री अजय देव शर्मा, रिटर्निंग ऑफ़िसर सांवेर श्री आरएस मंडलोई एडिशनल एसपी श्री अनिल पाटीदार, सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी एसडीएम तहसीलदार और विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।         बैठक में कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने आचार

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने वार्ड-3 व 5 में 6 करोड़ के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन

  ग्वालियर। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा सुनियोजित ढंग से विकास कार्यों को गति दी गई है। उपनगर ग्वालियर के हर इलाके में विकास कार्यों की श्रृंखला मूर्तरूप ले रही है। श्री तोमर लगभग 6 करोड के विकास कार्यो के भूमि पूजन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा सागर ताल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा।  रविवार को आयोजित हुए भूमिपूजन कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि शहर के वार्ड-5 के अंतर्गत दामोदर बाग कॉलोनी की गलियों में 77 लाख 86 हजार की लागत से सीसी सडक बनाई जा रही है। मोतीझील के शिवनंदी नगर, दरगाह वाली गली व श्रीवास मोहल्ला में 47 लाख की लागत से सीसी सड़क निर्माण, वार्ड-3 विनय नगर सेक्टर-3 में 35 लाख की लागत से डामरीकरण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा पीडब्लयूडी द्वारा निर्मित सागरताल बाबड़ी से रेलवे क्रॉसिंग वाया आनंद नगर की रोड को 435.63 लाख की लागत से बनाया जायेगा। श्री तोमर ने कहा कि इन सड़कों के बन जाने से क्षेत्र में विकास तो होगा ही साथ ही रहवासियों को सीवर न होने के कारण होने वाली परेशानियों से

"खजाने की खोज” प्रतियोगिता 3 अक्टूबर को  पंजीयन की अंतिम तिथि आज

"खजाने की खोज” प्रतियोगिता 3 अक्टूबर को  पंजीयन की अंतिम तिथि आज  ग्वालियर। राज्य-स्तरीय वन्य-प्राणी सप्ताह के तीसरे दिन 3 अक्टूबर को 'खजाने की खोज'' प्रतियोगिता में पहले आने वाली 6 टीम पुरस्कार की हकदार होंगी। इस एक्टिविटी में अधिकतम 20 टीम हिस्सा ले सकेंगी। प्रतिभागी टीम को 28 सितम्बर तक अपना रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। राष्ट्रीय वन विहार उद्यान-जू में इस प्रतियोगिता में चार लोगों की एक टीम बनाना होगी। इसके पहले एनरोलमेंट करवाना होगा। सभी टीम को 3 अक्टूबर को सुबह 8.30 बजे प्रतियोगिता स्थल पर पहुँचना होगा। इस एक्टिविटी में एक स्किल और ताकत की जरूरत होगी। इसमें वन्य-प्राणियों के बारे में जानकारी अहम होगी। ऐसे में जो टीम इन तीनों में स्किल नॉलेज और स्ट्रैंथ में सबसे बढ़िया होगी, वह इस एक्टिविटी को सबसे पहले पूरा कर ट्रेजर जीतेगी। उल्लेखनीय है कि ब्रीफिंग के बाद एक्टिविटी शुरू की जायेगी। वन विहार उद्यान में 2 किलोमीटर की लम्बाई में 8 अलग-अलग एक्टिविटी करना होंगी।

आंतरिक शिकायत निवारण समिति गठित

ग्वालियर। राज्य शासन ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के न्यायालयों में लम्बित प्रकरणों के प्रभावी प्रबंधन तथा उनकी संख्याओं में कमी करने के उद्देश्य से वैकल्पिक विवाद समाधान तंत्र के अंतर्गत शिकायत निवारण प्रणाली स्थापित करने के लिये आंतरिक शिकायत निवारण समिति गठित की है। मध्यप्रदेश राज्य मुकदमा प्रबंधन नीति-2018 के अनुसार विभाग में परिहार्य मुकदमेबाजी का निवारण/नियंत्रण करने के प्रयोजन से राज्य-स्तर पर शासन/विभागाध्यक्ष/कार्यक्रम अधिकारी स्तर से संबंधित प्रकरणों/शिकायतों के निराकरण के उद्देश्य से उपरोक्त समिति का गठन किया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव समिति के अध्यक्ष होंगे। संबंधित विभागाध्यक्ष/कार्यक्रम अधिकारी और प्रकरण से संबंधित विभागाध्यक्ष/कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय की संबंधित शाखा के प्रभारी अधिकारी समिति के सदस्य होंगे। समिति में सदस्य सचिव के रूप में प्रकरण से संबंधित विभागाध्यक्ष/कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय की न्यायालयीन शाखा के प्रभारी अधिकारी को रखा गया है।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे कोरोना योद्धाओं का सम्मान  ग्वालियर के लेब टेक्नीशियन श्री दीपक बाथम का भी होगा सम्मान

  ग्वालियर । मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 28 सितम्बर को मिंटो हॉल में सुबह 11 बजे प्रदेश के चिकित्सा क्षेत्र के कोरोना योद्धाओं का सम्मान करेंगे। सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा कोविड-19 महामारी काल में योगदान देने वाले चिकित्सा क्षेत्र के कोरोना योद्धाओं से संवाद होगा। मुख्यमंत्री द्वारा कोविड-19 महामारी काल में योगदान देने वाले सभी चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों को सेवा सम्मान एवं प्रशस्ति प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे। समारोह में प्रतीकात्मक रूप से कोरोना योद्धाओं में ग्वालियर के लेब टेक्नीशियन श्री दीपक बाथम सहित भोपाल के चिकित्सक डॉ. लोकेन्द्र दवे, डॉ. उमेश शुक्ला, वार्ड बॉय मोहम्मद वसीम, सफाईकर्मी श्रीमती शिवकली, सागर के सहायक प्राध्यापक मेडिसिन डॉ. मनीष जैन, इंदौर नर्सिंग स्टॉफ की सुश्री जयश्री कुलकर्णी को सम्मानित किया जायेगा। कोरोना योद्धाओं के सम्मान में वीडियो फिल्म का प्रदर्शन भी इस अवसर पर किया जायेगा।  कार्यक्रम चिकित्सा शिक्षा एवं लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वावधान में होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश

प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 80 प्रतिशत से अधिक,फीवर क्लीनिक के कार्यों पर निरंतर निगाह रखने के निर्देश

इंदौर।मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं संक्रमण रोकने के लिये किये जा रहे कार्यों की राज्य-स्तरीय समीक्षा की। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर्स से जिलेवार जानकारी ली जाकर कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये गंभीरता से प्रयास करने के निर्देश दिये। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना रिकवरी रेट 80 प्रतिशत से अधिक हो गया है, लेकिन अभी भी सतत् प्रयास किये जाना जरूरी हैं। सभी कलेक्टर्स जिलों में कोरोना उपचार की व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें।  मुख्यमंत्री श्री चौहान ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जबलपुर, नरसिंहपुर, शहडोल, उमरिया, खरगौन एवं धार में विशेष एहतियात रखें। बैठक में इन जिलों में कोरोना की स्थिति की पृथक से समीक्षा हुई। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिलों में कोविड केयर सेंटर्स में रोगियों के दाखिल होने और स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने की अवधि की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने फीवर क्लीनिक के कार्यों पर निरंतर निगाह रखने के निर्देश कलेक्टर्स को दिए।  बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री विश्वास सारंग, मुख्य सचि

पत्रकार बीमा योजना के आवेदन 30 सितम्बर तक मान्य होंगे

  ग्वालियर। राज्य शासन के जनसम्पर्क विभाग द्वारा पत्रकारों के लिए क्रियान्वित पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 सितम्बर, 2020 किया गया है। पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर थी। मध्यप्रदेश के पत्रकार, फोटोग्राफर एवं कैमरामेन के स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना के आवेदन अब 30 सितम्बर, 2020 तक संबंधित बीमा कंपनी की वेबसाइट https://mdindiaonline.com/mpgovt/LoginPage.aspx पर ऑनलाइन जमा किये जा सकेंगे। प्रीमियम की दरें वर्ष 2018-19 की ही लागू होंगी। वर्ष 2018-19 की प्रीमियम दरों की टेबल जनसम्पर्क की वेबसाइट www.mpinfo.org पर उपलब्ध है।

खुशियों की दास्तां  ललिता कहती हैं हमें हर आड़े वक्त में सरकार से सहारा मिला 

  ग्वालियर। असमय किसी अपने के चले जाने से परिवार में जो खालीपन आता है, उसे कोई नहीं भर सकता। पर विपत्ति के समय मिली आर्थिक मदद से परिवार को फिर से खड़ा होने की ताकत जरूर मिलती है। ललिता जाटव कहती हैं कि हमारे परिवार पर जब संकट आया तो प्रदेश सरकार मदद लेकर हमारे दरवाजे पर खड़ी दिखाई दी।    ग्वालियर जिले के ग्राम अडूपुरा निवासी श्रीमती ललिता जाटव के पति स्व. दिनेश जाटव मजदूरी करते थे। एक बार बीमार हुए तो फिर बिस्तर से उठ नहीं पाए। ललिता ने सरकारी मदद और अपनी सामर्थ्य से बढ़कर पति का खूब इलाज कराया। मगर वे उन्हें बचा नहीं सकीं। ललिता बताती हैं कि मेरे 10 साल व 8 साल के दो बेटे हैं। पति के असमय चले जाने से बच्चों के लालन-पालन का संकट मुँहबाए खड़ा था। कहीं से कोई आसरा नजर नहीं आ रहा था। ऐसे में मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना ने हमें स्नेहिल सहारा दिया और परिवार को फिर से खड़े होने में बड़ी मदद की है।   प्रदेश सरकार से समय-समय पर मिले सहारे को बताते-बताते ललिता भावुक हो जाती हैं। उनका कहना हैं कि सरकार की कल्याणी योजना के तहत हमें हर माह सामाजिक सुरक्षा पेंशन भी मिलने लगी है। सरकार ने हमें खाद्

शस्त्र लाइसेंस धारियों को 28 सितंबर 2020 तक पुलिस थानों में जमा कराने होंगे हथियार

  ग्वालियर।ग्वालियर में होने वाले विधानसभा उप चुनाव 2020 को ध्यान में रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक मतदान सुनिश्चित कराने के लिए तथा कानून व व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक ग्वालियर जिले के सभी शस्त्र लाइसेंस धारियों को अपने हथियारों को पुलिस थाने में जमा करवाने है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ग्वालियर द्वारा पूर्व में ही आदेश जारी किया जा चुका है।  पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी ने समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र के शास्त्र लायसेंस नियत दिनांक तक अनिवार्य रूप से जमा कराने हेतु निर्देशित किया है। नियत दिनांक 28-09-2020 तक समस्त आर्म्स लायसेंस धारियों को अपने शस्त्र थाने में जमा करना है। नियत दिनांक तक शस्त्र जमा नहीं करने वाले आर्म्स लायसेंस धारियों के खिलाफ कानूनी प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।

पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय से बुंदेलखंड में विकास के नए आयाम स्थापित होंगे - श्री तोमर

ग्वालियर। केन्द्रीय कृषि, ग्रामीण विकास, पंचायतराज एवं खाद्य संस्करण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि है  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी नेतृत्व एवं मध्यप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश की सरकारों के प्रयासों से बुन्देलखंड विकास को गति दी गई है। दतिया के (नौनेर) में बनने जा रहे पशु चिकित्सा, पशु विज्ञान एवं  मत्स्यकीय महाविद्यालयों से सम्पूर्ण बुन्देलखण्ड के विकास में तेजी आएगी। यह संस्थान क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।   केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर दतिया के (नौनेर) में बनने जा रहे पशु चिकित्सा, पशु विज्ञान तथा मत्स्यकीय महाविद्यालयों के शिलान्यास कार्यक्रम को वर्चुअल रूप से बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। लगभग 350 करोड़ की लागत से बनने जा रहा ये संस्थान रानी लक्ष्मी केन्द्रीय कृषि महाविद्यालय झांसी से संबद्ध होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य एवं विधि विधायी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने की।  कार्यक्रम में भिण्ड़-दतिया लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती संध्या राय, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिर्देशक डॉ. त्रिलोचन महापात्रा, वि

एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना कोरोना पॉजिटिव

मुम्बई।एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।    एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए ये जानकारी सभी को दी है। इस समय उनका कोरोना पॉजिटिव आना काफी चिंता की बात है क्योंकि हाल ही में उन्होंने पंजाब के किसानों संग प्रदर्शन में हिस्सा लिया था। भारत बंद के तहत किए गए प्रदर्शन में हिमांशी भी शामिल हुई थीं। ऐसे में उनका कोरोना की चपेट में आना उन सभी को भी खतरे में डाल देता है जो उस प्रदर्शन में शामिल थे।

जैन समाज ने कोविड के मरीजों के लिए स्टीम वेपराइजर भेंट किये

नीमच।श्री जैन श्वेतांबर युवा मंच मध्य प्रदेश एवं श्री नाकोड़ा मित्र मंडल द्वारा कोविड के मरीजों के लिए स्टीम वेपराइजर भेंट किए।   नीमच में आचार्य श्री ऋषभचंद्र सूरिश्वर जी महाराज मोहनखेड़ा महातीर्थ की पावन प्रेरणा से भारतीय जैन श्वेतांबर युवा मंच मध्यप्रदेशश्री नाकोड़ा भेरव मित्र मंडल नीमच  द्वारा रविवार को प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम तथा विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा एवं कलेक्टर श्री जितेंद्र सिंह राजे को रेस्ट हाउस नीमच पर कोविड-19 मरीजों की सुविधा के लिए स्टीम वेपराइजर भेंट किए गए हैं इस मौके पर पवन पाटीदार महेंद्र भटनागर एवंसचिन गोखरू भी उपस्थित थे नाकोड़ा मित्र मंडल के श्री शौकीन जैन श्री सत्यनारायण पाटीदार श्री ऋखभ गोपावत श्री अनील नाहटा अशोक कोठारी सुनील कटारिया  और रवि पोखरना नवीन कांठेड़  संजय बेगानी ने मंत्री श्री सकलेचा को स्टीमर वेपराइजर भेंट किए मोहनखेड़ा महातीर्थ द्वारा 200 नग स्टीम मर वेपरराइजर भेंट किए जाएंगे जो जिला चिकित्सालय कोविड- केयर सेंटर में कोविड- मरीजों के भाप लेने के काम में काफी उपयोगी होंगे

इंदौर-एक वर्ष पूर्व हुए अंधे कत्ल का खुलासा

इंदौर ।पुलिस ने थाना एरोड्रम में एक वर्ष पूर्व अंधे कत्ल का खुलासा किया। पुलिस के मुताबिक़ मृतक के साथियो ने नशे की बात पर विवाद पर हत्या हुई। योगेश नामक युवक को उसके ही तीन साथियो ने मारपीट कर हत्या की थी।पुलिस को घुमराह करने के लिए आरोपी खुद एम वाय अस्पताल ले जाकर डॉक्टरों को बताया कि सड़क हादसे में घायल हो गया है।इस हत्या का खुलासा पोस्मॉर्टम रिपोर्ट से हुआ था।इस मामले में  हत्या का मुकदमा दर्ज नहीं करने वाले पूर्व टीआई ओर जाँच अधिकारी पर एसपी ने जांच बिठाई है।एरोड्रम पुलिस ने इस हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।वही एक आरोपी पहले से ही शराब बेंचने के अपराध में जेल में बंद हे।

पुलिस ने लाखो का गड़ा धन जप्त किया

बड़वानी।बड़वानी में पुलिस ने गड़ा धन जप्त किया।पुलिस ने 2484 चांदी के सिक्के जिनका वजन 27 किलो है  जब्त किया।ये सिक्के 14 लाख रुपए मूल्य के है ।जानकारी के मुताबिक  मकान तोड़ने के दौरान ओटले में से आरोपी कैलाश धनगर को ये सिक्के मिले , जो पुरातन सिक्के है और इन पर मुगल व अरबी भाषा मे लिखा हुआ है । आरोपी से तांबे के घडा भी मिला जिस पर  ओंकार महाराज की बाज़ुका स.1880 लिखा हुआ है। आरोपी ने पुलिस को सूचना न देते हुए सिक्के घर ले गया था। ये मामला  जिला मुख्यालय पर इंद्रजीत भवन के पास झंडा चौक का है । बड़वानी पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया ।

जावरा तहसील थाना रिंगनोद क्षेत्र में दो परिवार आपस में भिड़े एक परिवार पर प्राणघातक हमला

रतलाम।जमीन विवाद को लेकर दो परिवार आपस में भिड़े जिसमें एक परिवार पर दूसरे परिवार में प्राणघातक हमला कर 4 लोगों को घायल कर दिया जिनका उपचार रतलाम सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है। रिंगनोद थाना क्षेत्र में दोनों पक्ष की एफ आई आर दर्ज की गई लेकिन दूसरे पक्ष  के परिवार के चार सदस्यों को ज्यादा लगी जिसमें सिर में चोट कान में गंभीर चोट हाथ पैर में फैक्चर के अलावा शरीर के कई पाटों में गंभीर चोट आई। जब हमारी चर्चा ग्रामीण एडिशनल एसपी पाटीदार से हुई तब बताया पूरा मामला मेरे संज्ञान में है दो पक्ष आपस में जमीनी विवाद को लेकर लड़े जिसमें एक पक्ष को ज्यादा चोट आई।मेडिकल के आधार पर उनकी और भी धारा है बढ़ाई जाएगी।जब हमारी टीम रतलाम सिविल हॉस्पिटल पहुंचकर देखा एक पक्ष के चार व्यक्ति को बहुत ज्यादा लगी उनकी जान भी जा सकती थी इसी के चलते रतलाम रिंगनोद पुलिस प्राणघातक की धारा भी मेडिकल के आधार पर दर्ज करेगी। जिस परिवार पर प्राणघातक हमला हुआ हमलावर पूरी तैयारी के साथ लोहे की छड़ लट धारदार हथियारों से हमला कर चार लोगों को लहूलुहान कर दिया जिसका इलाज रतलाम सिविल हॉस्पिटल में चल रहा है। 4 लोगों में से एक नाबालि

भू माफियाओं से वेयर हाउस की शासकीय जमीन मुक्त कराई

छतरपुर।तहसीलदार संजय शर्मा की कार्यवाई कर भू माफियाओं द्वारा वेयर हाउस की शासकीय जमीन पर किये जा रहे कब्जे को हटवाया गया।इस माामले में वेयरहाउस ब्रांच मैनेजर राम अवतार मिश्रा ने अवैध कब्जे की शिकायत की । छतरपुर के पन्ना रोड पर स्थित वेयर हाउस की शासकीय जमीन पर भूमाफिया द्वारा कब्जा किया जा रहा था।भूमाफिया बालू व ईंट रखवाकर निर्माण कार्य कराने की फिराक में थे ।तहसीलदार संजय शर्मा ने निर्देशन में राजस्व टीम व नगरपालिका की टीम ने मौके पर जाकर अतिक्रमण पर जेसीबी चलाई। वेयर हाउस ब्रांच मैनेजर ने भू माफियाओं द्वारा  वेयर हाउस की जमीन पर निर्माण कार्य कराने की शिकायत की थी।

बीजेपी नेता सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल(घर) का घेराव

ग्वालियर।ग्वालियर में संविदा शिक्षक वर्ग 1 के शिक्षकों ने बीजेपी नेता सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल(घर) का घेराव किया।   घेराव कर सभी शिक्षक महल के बाहर बैठे गए ओर फिर महल के बाहर शिक्षकों ने प्रदर्शन भी किया।सभी शिक्षक ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने पहुंचे थे,लेकिन सांसद सिंधिया शहर में मौजूद नहीं है। आपको बता दे की शिक्षकों द्वारा अपनी मांगों को लेकर जन सत्याग्रह फूल बाग स्थित किया जा रहा है।

उज्जैन में आज 27 सितम्बर को नासमझ/जिद्दी 137लोग अस्थाई जेल में निरूद्ध किये गये

उज्जैन।शहर में कारोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये जिला प्रशासन द्वारा आमजन को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिये गये हैं, किन्तु इस निर्देश का पालन न करते हुए लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं। उज्जैन शहर में मास्क नहीं पहनने वालों और सोशल डिस्टेंसिंग रखने के आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिये कलेक्टर द्वारा विभिन्न अधिकारियों की टीम गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। निर्देश अनुसार आज विभिन्न अधिकारियों द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुल 137 उल्लंघनकर्ताओं  को पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाई गई अस्थाई जेल में निरूद्ध किया गया तथा उन्हें मास्क पहनने की हिदायत दी गई ।               

घर मे बारूद से धमाका,3 महिलाएं घायल

Image
डबरा(ग्वालियर)। शहर से लगे सिमिरिया गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गांव के रिहायसी इलाके में बारूद बनाने वाले एक घर मे धमाका हो गया धमाका इतना जोरदार था कि आसपास के रहने वाले लोगो के रोमटे खड़े हो गए जब लोगो ने जाकर देखा तो पड़ोस में रहने वाले कासिम खान के घर मे यह धमाका हुआ था जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल राहत कार्य चलाया ओर घर मे रहने वाली तीन घायल महिलाओ को ईलाज के लिए भेजा साथ ही प्रशासन को घटना की जानकारी दी।    सिमरिया गांव में रिहायशी क्षेत्र में बने एक घर मे रखी बारूद में अचानक ब्लास्ट हो गया जिससे घर मे रह रही तीन महिलाए गम्भीर रूप से घायल हो गई जिन्हें प्राथमिक ईलाज के बाद ग्वालियर रैफर किया गया है जानकारी के अनुसार सिमिरिया गांव में काशिम खान के घर बारूद बनाने का काम होता है जिसके चलते आने वाले नवदुर्गा ओर दीपावली के त्योहार को देखते हुए घर मे बारूद बनाकर रखी गई थी लेकिन अचानक रखी हुई बारूद में ब्लास्ट हो गया जिससे घर की छत की पटिया तक टूट गई और दीवाल भी छतिग्रस्त हो गई वही घर रह रही तीन महिलाए सलमा, रुखसार,आफरीन खान घायल हो गई तत्काल ग्रमीणों व परिजनों की मदद से सभी घाय

संत शिरोमणि महाकवि जैनाचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म में अभिनय करेंगे स्थानीय कलाकार, शूटिंग अगले माह बड़े पर्दे पर बाल्यकाल से लेकर अब तक के सफर की कहानी, प्रख्यात गायकों ने दी अपनी आवाज

  इंदौर। प्रख्यात जैनाचार्य श्री विद्यासागर महाराज के बाल्यकाल से लेकर अब तक के प्रेरक जीवन की यात्रा पर आधारित फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। मुंबई के निर्माता निर्देशक सुनील आचार्य ने ‘मेरे जिनवर, मेरे गुरूवर’ टाइटल से फिल्म बनाने का निश्चय किया है। इस फिल्म के गीत शहर के स्थापित भजन गायक और गीतकार एडवोकेट दिनेश जैन ने लिखे हैं। फिल्म की शूटिंग अगले माह से शुरू हो जाएगी। निर्माता-निर्देशक सुनील आचार्य के अनुसार आचार्यश्री विद्यासागर महाराज पिछले कई दिनों से इंदौर में विराजित हैं। वे संभवतः कोरोना संक्रमण काल के हटते ही अन्य शहर की ओर विहार करेंगे। तब उनके विचरण स्थल से ही इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो जाएगी, जो उन सभी स्थानों पर भी होगी, जहां-जहां आचार्यश्री विराजेंगे। इस फिल्म में इंदौर के जैन समाज से जुड़े कलाकारों और समाजसेवियों को शामिल किया जा रहा है। इनके आॅडिशन जल्द ही शुरू होंगे। गीतकार दिनेश जैन द्वारा लिखे गए भक्ति गीतों को प्रख्यात गायक कैलाश खेर, जावेद अली, खुशबू जैन और हुडहुड दबंग फेम शादाब सादरी ने भी अपनी जादुई आवाज दी है। इस फिल्म की कहानी जैन मुनि श्री धैर्यसागर महा

केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने लोहा व्यवसायी संघ के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में की मुख्य सचिव से चर्चा  खुश होकर लोहा व्यवसायी संघ ने किया धरना आंदोलन समाप्त 

  ग्वालियर।लोहा व्यवसाइयों एवं शहरवासियों के लिये खुशखबरी है। चिरवाई में नई लोहामंडी की स्थापना में आ रही बाधा जल्द दूर होगी। केन्द्रीय कृषि, पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इस दिशा में पहल की है। उन्होंने आज बाल भवन से लोहा व्यवसायी संघ के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में राज्य शासन के मुख्य सचिव से फोन पर चर्चा की। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर द्वारा इस समस्या के समाधान के संबंध में पुख्ता आश्वासन मिलने के बाद लोहा व्यवसायी संघ ने अपना धरना आंदोलन भी समाप्त कर दिया है।  इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल, संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, जिला कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री संदीप माकिन, अपर कलेक्टर श्री किशोर कान्याल व अनुविभागीय राजस्व अधिकारी लश्कर श्री विनोद भार्गव सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।   केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने मुख्य सचिव से कहा नई लोहामंडी की स्थापना ग्वालियर शहर की जरूरत है। नई लोहामंडी बनने से शहर से यातायात का दबाब कम होगा। साथ ही लोहा व्यवसाय को भी गति मिलेगी। इसलिये शासन स्तर से जल्द से जल्द इस